चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए लगाएं ये फेस मास्क, दूर हो जाएगी चिपचिपाहट

Face Pack Oily Skin: चेहरे पर अत‍िर‍िक्‍त ऑयल जमा होने के कारण चेहरा च‍िपच‍िपा नजर आता है। जानें इस समस्‍या को दूर करने के ल‍िए फेस पैक।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए लगाएं ये फेस मास्क, दूर हो जाएगी चिपचिपाहट

Face Pack Oily Skin: स्किन की ऊपरी परत में ऑयल ग्लैंड्स होते हैं ज‍िससे नेचुरल ऑयल न‍िकलता है। कई बार यह ग्लैंड्स अत‍िर‍िक्‍त तेल न‍िकालते हैं ज‍िससे त्‍वचा ऑयली नजर आने लगती है। हार्मोनल बदलाव के कारण भी स्‍क‍िन ऑयली हो जाती है। धूल, म‍िट्टी और प्रदूषण का त्‍वचा पर बुरा असर पड़ता है। इससे स्‍क‍िन पोर्स बंद हो जाते हैं। ऑयली स्‍क‍िन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो धन‍िया से फेसपैक बनाकर त्‍वचा पर अप्‍लाई करें। धन‍िया से त्‍वचा को ताजगी म‍िलेगी। धन‍िया में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं ज‍िससे त्‍वचा को हेल्‍दी और साफ बनाया जा सकता है। धन‍िया में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं ज‍िससे त्‍वचा को सूजन और दर्द से बचाया जा सकता है। आगे लेख में आपको बताएंगे धन‍िया से बने फेस पैक को लगाने के फायदे और इसे बनाने का तरीका। 

coriander face pack benefits

स्‍क‍िन के ल‍िए क्‍यों फायदेमंद है धन‍िया फेस पैक?- Coriander Face Pack Benefits For Skin

  • त्वचा के ल‍िए धन‍िया का फेस पैक फायदेमंद माना जाता है। धन‍िया के अर्क में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। 
  • हान‍िकारक यूवी रेज से स्‍क‍िन को बचाने के ल‍िए भी धन‍िया से बना फेस पैक फायदेमंद होात है। 
  • धन‍िया में एंटीसेप्‍ट‍िक गुण होते हैं, इसे घाव या चोट पर लगाने से जख्‍म जल्‍दी भरता है।
  • धन‍िया से बने फेस पैक में एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं ज‍िसे त्वचा को फंगल इन्‍फेक्‍शन से बचाने में मदद म‍िलती है।
  • धन‍िया से बने फेस पैक को लगाने से ऑयली स्‍क‍िन और ड्राई स्‍क‍िन दोनों से ही छुटकारा म‍िलता है।

इसे भी पढ़ें- आपकी स्किन भी है ऑयली तो ऐसे इस्तेमाल करें टमाटर, चेहरे पर ऑयल के कारण होने वाली कई समस्याएं हो जाएंगी दूर 

धन‍िया फेस पैक बनाने का तरीका- How to Make Coriander Face Pack 

सामग्री:

  • धनिया पत्तियां (बारीक कटी हुई)- 2 टेबल स्पून
  • मलाई या दही- 1 टेबल स्पून
  • नींबू का रस- 1 चम्‍मच

व‍िध‍ि:

  • सबसे पहले एक बाउल में धनिया पत्तियां, मलाई या दही और नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें ताकि एक अच्छा पेस्ट बने।
  • त्वचा को साफ पानी से धोएं और फिर तौलिए से सुखा लें।
  • फिर तैयार किया हुआ धनिया पेस्ट अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट बाद  जब पेस्ट सूखने लगे, तो गुनगुने पानी से धो लें।
  • फिर तौलिए से अपनी त्वचा को सुखा लें और क्रीम या लोशन लगा लें।
  • धन‍िया से बने इस फेस पैक को लगाने से ऑयली स्‍क‍िन की समस्‍या दूर होती है। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।         

Read Next

बच्चों की तरह सॉफ्ट स्किन पाना चाहते हैं तो इस्तेमाल करें ये 2 चीजें, त्वचा बनेगी मुलायम और खूबसूरत

Disclaimer