Face Pack For Dry Skin: गर्मियों में त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो गर्मी, पसीना, धूल और यूवी किरणों के कारण होती हैं। गर्मियों में यूवी रेज के ज्यादा संपर्क में रहने के कारण त्वचा लाल हो जाती है, जलन महसूस होती है और कभी-कभी छाले भी निकल आते हैं। गर्मियों में पानी की कमी के कारण त्वचा ड्राई हो जाती है। ड्राईनेस के कारण, त्वचा में रैशेज और खुजली की समस्या होने लगती है। यूवी रेज के कारण त्वचा पर काले धब्बे हो जाते हैं और त्वचा का रंग भी दब जाता है। त्वचा को फिर से फ्रेश बनाने के लिए बेसन और ऑलिव ऑयल की मदद से एक आसान फेस पैक बना सकते हैं। इस लेख में जानेंगे बेसन और ऑलिव ऑयल से बने फेस पैक को बनाने का तरीका और फायदे।
बेसन और ऑलिव ऑयल से बने फेस पैक के फायदे- Besan Olive Oil Face Pack Benefits
- बेसन और ऑलिव ऑयल वाले फेस पैक को लगाने से दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है।
- बेसन की मदद से त्वचा में मौजूद अतिरिक्त ऑयल हटाने में मदद मिलेगी।
- बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएटर भी है, जिससे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है।
- बेसन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुणों की मदद से एक्ने की समस्या का इलाज किया जा सकता है।
- इस फेस पैक में मौजूद ऑलिव ऑयल की मदद से त्वचा को गहराई से नमी मिलती है और त्वचा मुलायम बनती है।
- ऑलिव ऑयल की मदद से त्वचा को विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व मिलते हैं।
- ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिनकी मदद से त्वचा को हानिकारक यूवी रेज के प्रभाव से बचाया जा सकता है।
बेसन और ऑलिव ऑयल से फेस पैक कैसे बनाएं?- How to Make Besan and Olive Oil Face Pack
इस फेस को लगाने से पिग्मेंटेशन, ड्राई स्किन जैसी कई समस्याएं दूर होती हैं। जानें इसे बनाने का तरीका-
सामग्री:
टॉप स्टोरीज़
- 2 बड़े चम्मच बेसन
- 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
- 1 चुटकी हल्दी
- गुलाब जल
विधि:
- एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन डालें।
- इसमें 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
- 1 चुटकी हल्दी डालें। मिश्रण में गुलाब जल डालें।
- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर एक समान पेस्ट बना लें।
फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Face Pack
- सबसे पहले अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें।
- तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- फेस पैक को 15-20 मिनट तक सूखने दें।
- सूखने के बाद, चेहरे को अच्छी तरह धो लें। पेस्ट को हल्के हाथों से मसाज करते हुए उतारें ताकि एक्सफोलिएशन भी हो जाए।
- चेहरा धोने के बाद किसी अच्छी क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा मुलायम बनी रहे।
- इस फेस पैक को हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो ऑलिव ऑयल की मात्रा कम कर सकते हैं।
- अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है, तो उस सामग्री का इस्तेमाल न करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।