गर्मी में चिपचिपा रहता है चेहरा? राहत के ल‍िए लगाएं चंदन-मिंट वाला यह फेस पैक, पाएं ठंडक और ग्लो

गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट से परेशान हैं? चंदन और मिंट वाला फेस पैक लगाएं, जो स्किन को ठंडक, फ्रेशनेस और ऑयल फ्री लुक देता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में चिपचिपा रहता है चेहरा? राहत के ल‍िए लगाएं चंदन-मिंट वाला यह फेस पैक, पाएं ठंडक और ग्लो

गर्मियों के मौसम में चेहरा बार-बार चिपचिपा महसूस होता है। खासकर जब आप बाहर निकलते हैं या धूप में थोड़ा भी समय बिताते हैं, तो पसीने और ऑयल की परत चेहरे पर जमने लगती है। इससे न सिर्फ स्किन ऑयली दिखती है बल्कि ब्रेकआउट्स, रैशेज और ब्लैकहेड्स जैसी दिक्कतें भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में चंदन (सैंडलवुड) और पुदीना (मिंट) से बना फेस पैक एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है। चंदन त्वचा को ठंडक देता है और उसकी गहराई से सफाई करता है, वहीं मिंट ताजगी देने के साथ स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचाता है। इस पैक को लगाने से स्‍क‍िन में जमा ऑयल कम होता है, चेहरे पर ठंडक बनी रहती है और स्किन हेल्दी दिखती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे चंदन और मिंट फेस पैक के फायदे, बनाने और लगाने का तरीका और इससे जुड़ी कुछ जरूरी सावधानियां, ताकि आप गर्मी की चिपचिपाहट से छुटकारा पा सकें।

चंदन और मिंट फेस पैक के फायदे- Benefits of Sandalwood and Mint Face Pack

  • गर्मियों में त्वचा पर अतिरिक्त ऑयल और पसीना जमा हो जाता है, जिससे चेहरा चिपचिपा और थका हुआ लगता है। चंदन स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर उसे मैट और फ्रेश लुक देता है।
  • चंदन में मौजूद प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और पिंपल्स या ब्लैकहेड्स बनने से रोकते हैं।
  • मिंट यानी पुदीना में मौजूद मेंथॉल स्किन को ठंडक देता है और एक रिफ्रेशिंग एहसास कराता है।
  • यह पसीने से होने वाले रैशेज और दानों को कम करता है, साथ ही स्किन की जलन को भी कम करता है।
  • यह फेस पैक त्वचा की रंगत को निखारता है और धूप से आई टैनिंग (Tanning) को धीरे-धीरे हल्का करता है।
  • स्किन पर जमा गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाकर यह पोर्स को साफ करता है।
  • इस फेस पैक को लगाने से चेहरा ज्यादा दमकता है और तरोताजा महसूस होता है।
  • नियमित इस्तेमाल से गर्मियों में स्किन साफ, ठंडी और हेल्दी बनी रहती है।

चंदन और मिंट से फेस पैक बनाने का तरीका- How to Make Sandalwood and Mint Face Pack

sandalwood-and-mint-face-pack

सामग्री:

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच पुदीना की पत्तियों का पेस्ट
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल

विधि:

  • सारी सामग्री को एक बाउल में मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अगर पेस्ट गाढ़ा लगे, तो थोड़ा गुलाब जल और मिला सकते हैं।

फेस पैक लगाने का तरीका:

  • सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से धो लें।
  • तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
  • 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • ठंडे पानी से हल्के हाथों से धो लें।
  • इसके बाद हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।

सावधानियां:

  • इस फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको मिंट से एलर्जी है, तो इसे स्किप करें।
  • धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
  • चेहरे पर दाने या कट हो, तो इस फेस पैक को न लगाएं।
  • हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करके आप गर्मी के मौसम में भी फ्रेश और क्लीन स्किन बनाए रख सकते हैं।

गर्मियों में स्किन की देखभाल थोड़ी एक्स्ट्रा जरूरी हो जाती है और चंदन-मिंट फेस पैक एक असरदार और नेचुरल तरीका है ज‍िससे आप चिपचिपाहट और ऑयल से छुटकारा पा सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या चेहरे पर रोजेशिया (Rosacea) होने के बावजूद वैक्स करवा सकते हैं? एक्सपर्ट बता रहे हैं सच्चाई

Disclaimer

TAGS