चेहरे को साफ करने के लिए लगाएं छाछ और चंदन पाउडर का फेस पैक, जानें इसके फायदे

गर्मियों हो या सर्दी यदि आप चेहरे पर ध्यान नहीं देते हैं तो ऐसे में आपकी स्किन डल और बेजान हो सकती है। इस बेजान त्वचा को आप स्वस्थ्य और साफ बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप छाछ और चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैे।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे को साफ करने के लिए लगाएं छाछ और चंदन पाउडर का फेस पैक, जानें इसके फायदे


देश में बढ़ती गाड़ियों की संख्या प्रदूषण की वजह बन सकती है। यही प्रदूषण आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। इसके अलावा, पर्याप्त पोषण न मिलना, स्ट्रेस, पसीना भी आपकी स्किन को खराब करने में मदद करता है। गर्मियां आते ही ज्यादातर लोगों को टैनिंग, दाग-धब्बे और रूखापन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं का समाधान प्राकृतिक तरीके से करना न केवल सुरक्षित होता है बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाता है। ऐसे में आप घर पर छाछ और चंदन पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। यह फेस पैक स्किन को गहराई से साफ करने, उसे हाइड्रेट करने और प्राकृतिक निखार देने में बहुत लाभकारी होता है।

छाछ और चंदन पाउडर फेस पैक के लाभ - Benefits of Buttermilk & Sandalwood Face Pack in Hindi

छाछ और चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक पहुंचाने, टैन हटाने और चमक बढ़ाने के लिए माना जाता है। आगे जानते हैं इसके फायदे 

चेहरे की गहराई से सफाई

छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की मृत कोशिकाओं (dead skin cell) को हटाने में मदद करता है, जिससे रोमछिद्र (Pores) खुलते हैं और गहराई से सफाई होती है। चंदन पाउडर इसमें एंटीसेप्टिक गुण जोड़ता है, जिससे स्किन को इंफेक्शन से बचाव मिलता है।

buttermilk and sandalwood powder pack to clean face in

सन टैन और डार्क स्पॉट्स कम करता है

यह फेस पैक त्वचा पर जमी टैनिंग को धीरे-धीरे कम करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है। खासकर गर्मियों में इसका नियमित उपयोग चेहरे को धूप के प्रभाव से बचाता है।

स्किन को ठंडक और फ्रेशनेस प्रदान करें 

चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। यह गर्मी या पसीने की वजह से होने वाली जलन और खुजली को शांत करता है। छाछ स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है।

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद

यह फेस पैक अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है और स्किन को मैट लुक देता है। यह मुंहासों की समस्या को भी कम करता है।

त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार बनाएं

छाछ में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड्स और चंदन के शीतल तत्व स्किन की रंगत को निखारते हैं और उसे चमकदार तथा कोमल बनाते हैं।

फेस पैक बनाने की विधि - How to Make the Pack in Hindi

  • एक बाउल में करीब 2 चम्मच चंदन पाउडर (Sandalwood Powder) लें।
  • उसमें धीरे-धीरे छाछ (Buttermilk) मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें आधा चम्मच शहद मिला सकते हैं।
  • इस पैक को चेहरे और गर्दन पर ब्रश या उंगलियों की मदद से लगाएं।
  • करीब 15-20 मिनट के लिए पैक को सूखने दें।
  • इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • इस पैक को आप सप्ताह में दो से तीन बार तक लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके

छाछ और चंदन पाउडर से बना यह फेस पैक एक प्राकृतिक, सस्ता और बेहद प्रभावी स्किन क्लीनिंग उपाय है। यह चेहरे को सिर्फ साफ ही नहीं करता, बल्कि निखारता भी है। प्रदूषण, टैनिंग, दाग-धब्बों और ऑयली स्किन की समस्या से जूझ रही महिलाएं और पुरुष इस पैक को अपनी स्किनकेयर रूटीन में जरूर शामिल करें। यह आपकी त्वचा को केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स के नुकसान से बचाकर प्राकृतिक निखार देगा।

FAQ

  • क्या हम रोजाना चेहरे पर चंदन का पाउडर लगा सकते हैं?

    अगर, आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो उन्हें दूर करने के लिए आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • छाछ को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

    छाछ और चंदन का फेस मास्क आपके पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट को कम करता है। इस पैक से चेहरे की अन्य समस्याएं भी दूर होती है।
  • बालों में छाछ लगाने से क्या होता है?

    बालों पर छाछ लगाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं. छाछ बालों के टेक्सचर को बेहतर करने में असरदार है, इससे स्कैल्प बेहतर तरह से साफ होती है।

 

 

 

Read Next

डार्क स्पॉट्स के लिए चारू गोयल लगाती हैं बेसन और आलू से बना यह खास फेस मास्क, स्किन डलनेस से भी मिली राहत

Disclaimer