गर्मियां आते ही तेज धूप के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तेज धूप में सीधे निकलने की वजह से त्वचा पर सन बर्न और टैनिंग की समस्या हो सकती है। यह समस्या ज्यादातर चेहरे, गर्दन और हाथ की त्वचा पर देखने को मिलती है। टैनिंग होने पर त्वचा के रंग काला हो जाता है। हालांकि, इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट के लंबे समय तक इस्तेमाल से चेहरे और त्वचा पर नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में आप नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। नेचुरल चीजों से आपकी त्वचा पर नुकसान होने का जोखिम कम होता है। इस समस्या में दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बने फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेसपैक टैनिंग के साथ ही त्वचा के रंग को एक समान बनाने में मदद करता है। इस लेख में डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानते हैं कि त्वचा की टैनिंग को दूर करने के लिए दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बने फेस पैक से क्या फायदे होते हैं।
टैनिंग को दूर करने के लिए दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बने फेसपैक के फायदे - Milk Besan Sandalwood And Rose Water Face Pack To Reduce Tanning In Hindi
जब आप सीधे तौर पर सूरज की यूवी किरणों के संपर्क में आते हैं, तो इससे शरीर में त्वचा की सुरक्षा के लिए मेलेनिन नामक तत्व अधिक बनने लगता है, इससे स्किन पर कालापन आ जाता है। इस कालेपन को टैनिंग कहा जाता है। ऐसे में स्किन डल, रुखी और अलग दिखने लगती है।
दाग-धब्बे कम होना
चंदन में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पर उभरने ने वाले दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। इससे टैनिंग और त्वचा का कालापन कम होता है। इसी तरह दूध भी स्किन के रंग में सुधार करता है।
त्वचा का रुखापन दूर करना
टैनिंग होने पर त्वचा पर रुखापन बढ़ जाता है। इस स्थिति में आप दूध, चंदन, बेसन और गुलाब जल का फेसपैक चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा मॉइस्चराइज होती है।
स्किन के कलर में सुधार करें
स्किन पर कलर में सुधार करने से लिए आप चंदन और दूध से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। टैनिंग के कारण हुए कालेपन को दूर करने करने में ये फेसपैक फायदेमंद हो सकता है।
त्वचा की जलन को दूर करना
चंदन में कूलिंग गुण होते हैं जो सूरज की जलन और टैनिंग से राहत दिलाते हैं। यह त्वचा की सूजन कम करता है और उसे शांत करता है। साथ ही यह चेहरे को नैचुरल ग्लो भी देता है।
टैनिंग को दूर करने के लिए दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बने फेसपैक कैसे बनाएं? - How To Make Milk Besan Sandalwood And Rose Water Face Pack To Reduce Tanning In Hindi
- सबसे पहले एक साफ बाउल में बेसन 2 चम्मच और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं।
- उसमें करीब दो चम्मच कच्चा दूध डालें और अच्छे से मिक्स करें ताकि गांठें न बनें।
- अब इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
- इसे इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से धोकर साफ करें।
- इसके बाद तैयार फेस पैक को ब्रश या उंगलियों की मदद से चेहरे, गर्दन और टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं।
- इस फेस पैक को सूखने के लिए छोड़ दें।
- पैक सूखने के बाद गुनगुने पानी से रगड़कर साफ करें।
- इसके बाद स्किन में मॉइश्चराइजर का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें: दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
टैनिंग से छुटकारा पाना मुश्किल जरूर लग सकता है, लेकिन अगर आप नेचुरल और सुरक्षित उपायों की मदद लें, तो इसे आसानी से दूर कर सकते हैं। दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बना यह फेस पैक स्किन में सुधार करने के लिए बेहतरीन घरेलू नुस्खा माना जाता है, जो त्वचा की खोई हुई रंगत लौटाने में मदद करता है। यह न सिर्फ टैनिंग को कम करता है बल्कि त्वचा को पोषण, ठंडक और नमी भी प्रदान करता है।
FAQ
चेहरे पर टैनिंग क्यों होती है?
सूरज के संपर्क में आने के बाद, त्वचा का मेलेनिन बढ़ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप त्वचा का रंग काला पड़ जाता है जिसे टैनिंग कहते हैं।नारियल तेल से टैन कैसे हटाएं?
नारियल तेल और चीनी से बने स्क्रब को चेहरे पर लगाने से आप टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं। इससे स्किन के डेड सेल्स साफ होते हैं।सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
चेहरे पर होने वाली समस्या को दूर करने के लिए आप रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।