How To Use Multani Mitti To Reduce Face Dullness: गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा पर कई प्रकार की समस्याएं नजर आने लगती हैं। इस समय तैलीय त्वचा, मुंहासे, पसीने से भरा चेहरा, और सबसे आम समस्या है, यह सभी परेशानियां चेहरे की चमक का कम करते हैं। धूल, प्रदूषण, तेज धूप और शरीर में पानी की कमी से त्वचा अपनी प्राकृतिक रौनक खोने लगती है। ऐसे में बाजार के केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स से बेहतर होता है प्राकृतिक उपचारों का सहारा लेना। जब बात हो प्राकृतिक ब्यूटी ट्रीटमेंट की, तो मुल्तानी मिट्टी का नाम सबसे पहले आता है। मुल्तानी मिट्टी एक ठंडी, मिनरल्स युक्त मिट्टी होती है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। यह सदियों से सौंदर्य उपचारों में उपयोग की जाती रही है और आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है। इस लेख में जानते हैं कि गर्मियों में चेहरे की चमक को बनाएं रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करें?
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी के फायदे - Benefits of Multani Mitti in Summer In Hindi
गर्मियों में त्वचा अत्यधिक तैलीय हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखती है और इसे मैट और फ्रेश बनाती है।
- यह मिट्टी शरीर को ठंडक प्रदान करती है, जिससे गर्मी की जलन और लालिमा कम होती है।
- मुल्तानी मिट्टी त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करती है और जमा गंदगी व पसीने को हटाकर स्किन को डिटॉक्स करती है।
- इसके उपयोग से चेहरे की रक्तसंचार प्रक्रिया बेहतर होती है, जिससे त्वचा पर प्राकृतिक चमक लौटती है।
- मुल्तानी मिट्टी एक स्क्रब की तरह भी काम करती है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को ताज़गी देती है।
स्किन की डलनेस को दूर करने वाले मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक - How To Use Multani Mitti To Reduce Face Dullness During Summer In Hindi
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक (त्वचा को ठंडक और ताजगी देने के लिए)
इसे बनाने के लिए आप करीब एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे आप सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पैक गर्मी के कारण चेहरे पर आई सूजन और थकावट को दूर करता है।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल (डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन के लिए)
इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें। इस दोनों को चेहरे पर लगाए और सूखने दें। इसके बाद इस पेस्ट को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इस पेस्ट में एलोवेरा की ठंडक और मुल्तानी मिट्टी की सफाई से त्वचा में चमक आती है।
मुल्तानी मिट्टी, नींबू रस और शहद (डेड स्किन हटाने और स्किन ब्राइटनिंग के लिए)
इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच नींबू का रस और करीब 1/2 चम्मच शहद को मिलाएं। इन सभी का पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट के बाद इसे स्क्रब करते हुए धो लें। यह पैक त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है, साथ ही काले धब्बे भी हल्के करता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे से काले धब्बे हटाने के लिए लगाएं ये 5 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
Multani Mitti Face Pack For Skin Dullness: गर्मी के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि आप प्राकृतिक विकल्पों का उपयोग करें। मुल्तानी मिट्टी एक ऐसा ही सरल, प्रभावी और किफायती उपाय है जो चेहरे की खोई हुई चमक को वापस लाने में मदद करता है। इसके नियमित और सही उपयोग से आप गर्मियों में भी खूबसूरत, ताजगी भरी और दमकती त्वचा पा सकती हैं।