Doctor Verified

बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सुरक्षित है? खुद जानें डॉक्टर से

Is Multani Mitti Safe for Kids Skin: मुल्तानी मिट्टी वयस्कों के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन क्या इसका इस्तेमाल बच्चों की त्वचा के लिए भी सुरक्षित है?
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सुरक्षित है? खुद जानें डॉक्टर से


Is Multani Mitti Safe for Kids Skin: मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक औषधीय मिट्टी है। प्राचीन काल से ही त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी वयस्कों की त्वचा के लिए काफी प्रभावी (Multani Mitti ke Fayde) मानी जाती है, लेकिन जब बच्चों की त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने की बात हो, तो यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों की नाजुक त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग सुरक्षित है? इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

मुल्तानी मिट्टी क्या है- What is Multani mitti

मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार की प्राकृतिक खनिज मिट्टी है। यह मुख्य रूप से राजस्थान में पाई जाती है। त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से यह अतिरिक्त तेल को सोखने, गंदगी को हटाने और गर्मियों में त्वचा को अंदर से ठंडक पहुंचाने का काम करती है।

 इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Multani-Mitti-ke-Fayde-inside2

क्या बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सुरक्षित है- Is it safe to use Multani Mitti on children's skin

दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandni Jain Gupta - Aesthetic, Dermatology, Cosmetology) का कहना है कि बच्चों की त्वचा नाजुक, संवेदनशील और वयस्कों की तुलना में काफी पतली होती है। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जो स्किन केयर प्रोडक्ट वयस्कों की त्वचा के लिए सुरक्षित हैं, वो बच्चों की त्वचा के लिए भी सुरक्षित ही होंगे। लेकिन जब बात मुल्तानी मिट्टी की है, तो इसका इस्तेमाल बच्चों की त्वचा पर बिल्कुल सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा 

बच्चों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे- Benefits of Multani Mitti for Children

1. घमौरियों से दिलाए राहत

गर्मियों में धूप और पसीने के कारण अक्सर बच्चों की त्वचा पर घमौरियां निकल आती हैं। घमौरियों में होने वाली खुजली, जलन को ठंडक देने में मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद होती है। घमौरियां होने पर गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी लगाने से बच्चों की त्वचा को फायदा मिलता है।

2. मच्छरों को काटने पर मददगार

गर्मी के मौसम में कीड़े या मच्छरों के काटने से बच्चों की त्वचा पर जलन, सूजन, खुजली और लालिमा की परेशानी हो सकती है। ऐसे में बच्चों की त्वचा को ठंडक प्रदान करने में मुल्तानी मिट्टी सहायक होती है। स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, मुल्तानी मिट्टी में कूलिंग इफेक्ट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बच्चों की त्वचा पर होने वाली जलन, खुजली और लालिमा को कम करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान 

3. त्वचा को बनाएं मुलायम

मुल्तानी मिट्टी का सही से बच्चों की त्वचा पर इस्तेमाल किया जाए, तो यह उसे गहराई से साफ करके मुलायम और कोमल बनाता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा की लालिमा को दूर करते हैं।

4. चिपचिपापन करता है दूर

पसीने के कारण बच्चों की त्वचा पर धूल और मिट्टी जमने से चिपचिपापन हो, तो मुल्तानी उससे भी राहत दिलाता है। मुल्तानी के तत्व त्वचा की सौम्य क्लीनिंग करके चिपचिपापन दूर करते हैं। ध्यान रहे कि बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद इसे हल्के हाथों से ही साफ करें, ज्यादा रगड़े नहीं।

इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह

Multani-Mitti-ke-Fayde-inside

बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के नुकसान- Disadvantages of applying Multani mitti on children’s skin

ड्रायनेस : बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाए, तो यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को सोख लेता है। इससे त्वचा रूखी और खिंची-खिंची नजर सकती है।

इंफेक्शन का खतरा: मुल्तानी मिट्टी में किसी प्रकार की अशुद्धि या गंदगी हो, तो यह बच्चों की त्वचा पर बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बनता है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए मोटा अनाज, सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां- Precautions while using Multani Mitti

- बच्चों की त्वचा पर हमेशा शुद्ध मुल्तानी मिट्टी का ही इस्तेमाल करें।

- त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

- बच्चों की नाजुक त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी को एक बार लगाने के बाद 5 से 7 मिनट से ज्यादा न सूखने दें।

- मुल्तानी मिट्टी का ज्यादा इस्तेमाल करने से खुजली और जलन हो सकती है। इसलिए सप्ताह में एक बार ही इसका इस्तेमाल करें।

- अगर बच्चे के माता-पिता में किसी एक को मुल्तानी मिट्टी से किसी प्रकार की एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे

निष्कर्ष

बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का सीमित और सतर्क इस्तेमाल घमौरियों से राहत दिलाता है। लेकिन बच्चों की त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल विशेषज्ञ की देखरेख में ही रखें। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के बाद अगर त्वचा पर खुजली, जलन या कोई अन्य परेशानी हो रही है, तो उसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

FAQ

  • मुल्तानी मिट्टी को रोज चेहरे पर लगाने से क्या होगा

    मुल्तानी मिट्टी रोजाना त्वचा पर लगाने से ऑयली स्किन, मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा मिलता है। लेकिन रोजाना इसका इस्तेमाल करने से पहले इसके बार में डॉक्टर से बात करना जरूरी है।
  • मुल्तानी मिट्टी से कालापन कैसे दूर करें?

    मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस या दही मिलाकर लगाने से चेहरा का कालापन दूर होता है। मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस त्वचा को एक्सफोलिएट करती है, जिससे डेड स्किन हटाकर कालापन खत्म हो सकता है।
  • कैसे काम करती है मुल्तानी मिट्टी?

    मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर लगाने से गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाती है। इससे त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है।

 

 

 

Read Next

गर्मियों में शिशुओं को हीट रैश से बचाने के लिए अपनाएं ये 6 उपाय

Disclaimer