चेहरे पर ड्राई पैचेज होने पर त्वचा रूखी और खिची हुई लगती है। यह आमतौर पर ठंडे मौसम में या बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाने से होता है। इन पैचेज की वजह से त्वचा पर असमान दाग और सूजन हो सकती है। साथ ही, कभी-कभी इन पर खुजली भी होती है, जिससे परेशानी और बढ़ जाती है। ड्राई पैचेज के कारण त्वचा की परत उखड़ने का एहसास होता है, जिससे त्वचा बेहद रूखी और बेजान दिखाई देती है। जब चेहरे पर ड्राई पैचेज होते हैं, तो त्वचा में जलन और खिंचाव महसूस होता है। यह न केवल दिखने में असहज होते हैं, बल्कि यह चेहरे की प्राकृतिक चमक को भी छीन लेते हैं। अगर उचित देखभाल न की जाए, तो यह समस्या बढ़ सकती है और त्वचा पर और ज्यादा ड्राईनेस हो सकती है। आइए जानते हैं इस समस्या के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
चेहरे पर ड्राई पैचेज होने के लक्षण- Symptoms of Dry Patches on Face
- चेहरे पर असमान रूप से सूखे और उबरे हुए पैचेज
- त्वचा में जलन या खिंचाव महसूस होना
- त्वचा की ऊपरी परत उखड़ना
- त्वचा में रेडनेस या रैशेज होना
इसे भी पढ़ें- खुरदुरे बेजान हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए लगाएं ये 4 DIY हैंड मास्क, जानें बनाने का तरीका
चेहरे पर ड्राई पैचेज होने के कारण- Causes of Dry Patches on Face
- सर्दी और शुष्क मौसम में वातावरण में नमी की कमी होती है, जिससे त्वचा में नमी की कमी हो जाती है। इसके कारण चेहरे पर ड्राई पैचेज बनने लगते हैं, खासकर उन हिस्सों में जहां त्वचा ड्राई होती है जैसे कि गाल, माथा और नाक के पास।
- त्वचा में प्राकृतिक ऑयल्स की कमी या तेज गर्म पानी से नहाने से त्वचा के अंदर नमी की कमी हो जाती है। इससे त्वचा की बाहरी परत कमजोर होती है और चेहरे पर ड्राई पैचेज बनने लगते हैं।
- कभी-कभी ज्यादा कठोर क्लेंजर या स्क्रब्स का इस्तेमाल त्वचा की नमी को छीन सकता है। इन उत्पादों में मौजूद केमिकल्स त्वचा के नेचुरल (बैरियर को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे ड्राईनेस और जलन होती है।
- कुछ त्वचा रोग जैसे एक्जिमा, सोरायसिस या डर्मेटाइटिस भी चेहरे पर ड्राई पैचेज का कारण बन सकते हैं। ये रोग त्वचा के सामान्य टैक्सचर पर बुरा असर डालते हैं और त्वचा पर सूखे धब्बे, खुजली और जलन पैदा करते हैं।
- महिलाओं में गर्भावस्था, मासिक धर्म, या मेनोपॉज के दौरान हॉर्मोनल बदलाव त्वचा की नमी को प्रभावित कर सकते हैं। इससे त्वचा में रूखापन और ड्राई पैचेज हो सकते हैं।
चेहरे के ड्राई पैचेज का इलाज- Treatment of Dry Patches on Face
- एलोवेरा जेल और शहद जैसे प्राकृतिक उत्पाद ड्राई स्किन की समस्या से राहत दिला सकते हैं। एलोवेरा में प्राकृतिक हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जबकि शहद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होता है।
- सर्दी के मौसम में और शुष्क वातावरण में मॉइश्चराइजर का नियमित इस्तेमाल जरूरी है। एक अच्छा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर त्वचा को नमी देता है और ड्राई पैचेज को ठीक करता है।
- त्वचा की सफाई के लिए हल्के और नेचुरल उत्पादों का चयन करें। इससे त्वचा के नेचुरल ऑयल्स को बचाया जा सकता है और स्किन ड्राईनेस कम हो सकती है।
- गर्म पानी से नहाना या चेहरे को धोना त्वचा से ज्यादा नमी हटा सकता है। चेहरा धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और चेहरे को हल्के हाथ से धोएं।
- ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे अखरोट और फ्लेक्स सीड्स त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
इन उपायों को अपनाकर चेहरे पर ड्राई पैचेज की समस्या से निजात पाया जा सकता है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखा जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।