Doctor Verified

क्या हल्दी एक्जिमा को दूर कर सकती है? आयुर्वेदाचार्य से जानें

एक्जिन स्किन से जुड़ी समस्या है। इसमें व्यक्ति की स्किन में सूजन और खुजली होती है। आगे जानते हैं कि क्या हल्दी से एक्जिमा को दूर किया जा सकता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हल्दी एक्जिमा को दूर कर सकती है? आयुर्वेदाचार्य से जानें


एक्जिमा, जिसे एटॉपिक डर्माटाइटिस भी कहा जाता है, यह स्किन से जुड़ी एक आम समस्या है। इसमें त्वचा में सूजन, खुजली, और लालिमा दिखाई देती है। यह स्थिति बेहद असुविधाजनक हो सकती है और इससे प्रभावित व्यक्ति की रोजाना के काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, पारंपरिक चिकित्सा में इसके इलाज के लिए कई प्रकार की दवाइयां और क्रीम्स उपलब्ध हैं। लेकिन कई बार व्यक्ति के मन में प्रश्न उठता है कि क्या हल्दी से एक्जिमा की समस्या (Skin Eczema) को दूर किया जा सकता है। इस लेख में नोएडा के वेव क्योर सेंटर के नेचुरोपैथी सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एस के पाठक से जानते हैं कि क्या हल्दी से एक्जिमा के लक्षणों को कम किया जा सकता है।

क्या एक्जिमा में हल्दी का उपयोग करने से फायदे होते हैं?

आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार में हल्दी को एक्जिमा (turmeric for skin eczema) के इलाज के लिए एक प्रभावी उपाय माना जाता है। हल्दी को भारतीय मसालों का राजा कहा जाता है और इसका उपयोग सदियों से विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों मौजूद होते हैं। इसके अलावा, कुर्कुमिन कैंसर के लक्षणों को भी दूर करने में मदद कर सकता है। कुर्कुमिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो शरीर के अंदर की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है और इसीलिए यह एक्जिमा जैसी सूजनयुक्त स्थितियों में लाभकारी हो सकता है।

turmeric for skin eczema

एक्जिमा में हल्दी के फायदे 

एक्जिमा का कोई निश्चित इलाज नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग किया जा सकता है। ऐसे में हल्दी का उपयोग करना फायदेमंद साबित (turmeric benefits for eczema) हो सकता है।

सूजन कम करने में मददगार 

हल्दी का सबसे महत्वपूर्ण गुण इसका सूजन-रोधी प्रभाव है। एक्जिमा में त्वचा पर सूजन और खुजली (inflammation and itching) के कारण बहुत अधिक परेशानी होती है। हल्दी का नियमित उपयोग त्वचा की सूजन को कम कर सकता है और खुजली को भी नियंत्रित कर सकता है।

एंटीऑक्सीडेंट गुण 

हल्दी में मौजूद कुर्कुमिन के एंटीऑक्सीडेंट (antioxidants) गुण त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। ये फ्री रेडिकल्स त्वचा कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं और एक्जिमा को बढ़ा सकते हैं। हल्दी का सेवन या इसका बाहरी उपयोग त्वचा को इन प्रभावों से बचा सकता है।

एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण 

एक्जिमा के घावों से इंफेक्शन (Skin Infection) होने की संभावना होती है। हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण त्वचा को इंफेक्शन से बचाने में सहायक हो सकते हैं, जिससे त्वचा में सुधार हो सकता है।

हल्दी का उपयोग कैसे करें? - How To Use Turmeric For Eczema in Hindi 

हल्दी का सेवन 

रोजाना हल्दी का सेवन करने से शरीर के अंदर सूजन कम हो सकती है। आप इसे दूध में मिलाकर ले सकते हैं या फिर इसे अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं। यह एक्जिमा के लक्षणों को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है।

हल्दी का पेस्ट 

हल्दी पाउडर को पानी या नारियल तेल के साथ मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इसे प्रभावित त्वचा पर लगाने से खुजली और सूजन कम हो सकती है। हालांकि, इसे लगाने से पहले एक पैच टेस्ट करना आवश्यक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपकी त्वचा पर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया न हो।

हल्दी का तेल 

हल्दी का तेल भी एक्जिमा के इलाज में उपयोगी हो सकता है। इसे सीधे त्वचा पर लगाया जा सकता है जिससे त्वचा की सूजन और खुजली में राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें: इन 4 तरह की स्किन रैशेज की वजह से त्वचा पर हो सकती है खुजली की समस्या, इस तरह से करें बचाव

Turmeric For Skin Problems: हल्दी का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, तो हल्दी का बाहरी उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है। इसके अलावा, अगर आप हल्दी का सेवन करते हैं और किसी प्रकार की एलर्जी का अनुभव करते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें।

Read Next

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं अनार के फूल, आयुर्वेदाचार्य से जानें उपयोग के तरीके

Disclaimer