Dyshidrotic Eczema In Hindi: बाहरी प्रदूषण, तेज धूप और इम्यून सिस्टम के प्रभाव के चलते कई बार त्वचा पर रैशेज या बार-बार खुजली की समस्या हो सकती है। दरअसल, त्वचा पर लाल रंग के पैच्स बनना एक्जिमा की ओर संकेत करता है। लेकिन, आपको बता दें कि एक्जिमा के कई प्रकार होते हैं। इनके सभी प्रकार स्किन से जुड़ी समस्याओं की ओर संकेत करते हैं। यदि आपकी त्वचा पर बार-बार छाले या फफोले उभर रहे हैं तो यह डिहाईड्रोटिक एक्जिमा (Dyshidrotic Eczema) का संकेत हो सकता है। इस समस्या को डिहाइड्रोसिस के नाम से भी जाना जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को रोजाना के काम में भी परेशानी होती है, क्योंकि इस स्थिति में ज्यादातर मामलों में हाथ-पैरों पर ही छाले बनते हैं। फिलहाल, इस समस्या का इलाज उपलब्ध नहीं है। लेकिन, डॉक्टर मरीज के लक्षणों को कम करने के लिए दवाएं दे सकते हैं। इस लेख में डॉक्टर शिशिर अग्रवाल, सीनियर कंसल्टेंट, प्लास्टिक सर्जरी ,श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानते हैं कि डिहाइड्रोटिक एक्जिमा के लक्षण और क्या कारण हो सकते हैं।
डिहाइड्रोटिक एक्जिमा के कारण - Causes Of Dyshidrotic Eczema in Hindi
इस बीमारी के सटीक कारण अभी पूरी तरह से ज्ञात नहीं हैं, लेकिन विभिन्न कारकों के कारण यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। इनको आगे बताया गया है।
स्किन केयर प्रोडक्ट से एलर्जी
साबुन, कपड़ों धोने के डिटर्जेंट और कैमिकल युक्त प्रोडक्ट से एलर्जी हो सकती है। इसके अलावा, किसी तरह की धातु से भी स्किन में एलर्जिक रिएक्शन की वजह से डिहाइड्रोटिक एक्जिमा की समस्या शुरू हो सकती है।
इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऑटोइम्यून बीमारियां भी इसके संभावित कारण हो सकती हैं।
तनाव और स्ट्रेस
अत्यधिक तनाव और चिंता के कारण डिहाइड्रोटिक एक्जिमा बढ़ सकता है। तनाव के कारण शरीर में हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं जो स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे डिहाइड्रोटिक एक्जिमा की वजह बन सकते हैं।
मौसम और नमी
गर्मी और आर्द्रता (Humidity) के कारण डिहाइड्रोटिक एक्जिमा की समस्या अधिक बढ़ सकती है। बहुत अधिक पसीना आना या बहुत अधिक हाथ धोना भी इसके कारणों में शामिल हो सकता है।
हाइपरहाइड्रोसिस (अत्यधिक पसीना आना)
जिन लोगों को अत्यधिक पसीना आता है, उन्हें डिहाइड्रोटिक एक्जिमा होने की संभावना अधिक होती है।
डिहाइड्रोटिक एक्जिमा के लक्षण - Symptoms Of Dyshidrotic Eczema in Hindi
इस समस्या के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। ये लक्षण अक्सर हाथों की उंगलियों, हथेलियों, पैरों के तलवों और अंगुलियों के बीच अधिक देखे जाते हैं।
- इस समस्या में हाथ पैरों में तरह से भरे फफोले हो सकते हैं।
- प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक खुजली और जलन महसूस हो सकती है।
- खुजली करने से त्वचा पर घाव बन सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
- स्किन में फफोलों के कारण त्वचा में सूजन और लालिमा हो सकती है।
- जब यह छाले या फफोले फूटने लगते हैं, तो त्वचा सूखी और खुरदुरी हो सकती है।
- अगर, फफोले फट जाते हैं, तो उनमें बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं, जिससे संक्रमण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: कॉफी, शहद और एलोवेरा से बनाएं बेहतरीन फेस मास्क, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे
डिहाइड्रोटिक एक्जिमा एक जटिल स्किन डिसऑर्डर है, जो कई कारणों से उत्पन्न हो सकता है। यह समस्या एलर्जी, तनाव, मौसम, पसीना और प्रतिरक्षा प्रणाली की गड़बड़ी से जुड़ी हो सकती है। इसके लक्षणों में छोटे फफोले, खुजली, जलन, लालिमा और त्वचा का छिलना शामिल है। इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए त्वचा की सही देखभाल, एलर्जी से बचाव और तनाव को कम करना आवश्यक होता है। यदि यह समस्या गंभीर हो जाती है, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।