एक्जिमा क्या होता है? आसान भाषा में समझें इसके लक्षण, कारण और इलाज

अगर आपकी त्वचा पर लगातार खुजली हो रही है, तो यह एक्जिमा हो सकती है। डॉक्टर से जानें इसके बारे में  
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्जिमा क्या होता है? आसान भाषा में समझें इसके लक्षण, कारण और इलाज


अगर आपको भी त्वचा पर बार-बार खुजली महसूस होती है, तो यह किसी तरह की समस्या की ओर संकेत कर सकता है। दरअसल, त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते (पैच्स) होना एक्जिमा की समस्या की ओर इशारा करता है। एक्जिमा को मेडिकल भाषा में डर्मेटाइटिस के नाम से जाना जाता है। यह समस्या हाथ, पैर, चेहरे और शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। एक्जिमा होने पर व्यक्ति को तेज खुजली महसूस होती है। कई बार खुजली के कारण व्यक्ति को रात में बार-बार नींद भी खुल जाती है। हमारी स्पेशल सीरिज बीमारी को समझें में आज हम एक्जिमा के विषय में आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं। इस बीमारी के लिए को समझने के लिए हमने अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. शरीफा चौसे से बात की तो उन्होंने इस समस्या होने के कारण के बारे में विस्तार से बताया। 

एक्जिमा की समस्या क्यों होती है? Causes Of Eczema in Hindi

कुछ लोगों में जीन्स में आए बदलाव के कारण त्वचा की सुरक्षा प्रणाली प्रभावित होती है। ऐसे में त्वचा को नमी बनाए रखने में सक्षम नहीं होती है। वहीं, बैक्टीरिया, एलर्जी व अन्य पर्यावरणीय कारको की वजह से त्वचा पर एक्जिमा की समस्या हो सकती है। जबकि, कुछ लोगों में एक्जिमा की समस्या का स्टैफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus aureus) बैक्टीरिया की अधिक मात्रा की वजह से होती है। इसके अलावा,  त्वचा की सुरक्षा प्रणाली कमजोर होने से स्किन में सूजन और अन्य समस्याएं हो सकती है। एक्जिमा की समस्या संक्रामक नहीं होती है, जिससे इसके फैलने की संभावना कम होती है। 

eczema-inside

एक्जिमा के प्रकार-Types of Eczema

एक्जिमा की समस्या के छह प्रकार होते हैं। इनके प्रकार को आगे बताया गया है। 

  • एटोपिक डार्माटाइटिस (Atopic dermatitis) 
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (Contact dermatitis)
  • सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस (Seborrheic dermatitis)
  • डायसिड्रोटिक एक्जिमा (Dyshidrotic eczema)
  • न्यूमुलर एक्जिमा (Nummular eczema)
  • स्टैसिस डर्मेटाइटिस (Stasis dermatitis)

एक्जिमा के लक्षण- What is Eczema Symptoms in hindi

एक्जिमा की समस्या होने पर व्यक्ति को त्वचा पर कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इनको आगे बताया गया है। 

  • स्किन का ड्राई होना, 
  • त्वचा में खुजली होना,
  • त्वचा के लाल चकत्ते दिखाई देना, 
  • त्वचा पर दाने होना,
  • स्किन पर बड़े दाग दिखाई देना,
  • स्किन पर पपड़ी बनाना, 
  • सूजन आना, आदि। 

इसे भी पढ़ें : एक्जिमा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

एक्जिमा का इलाज कैसे किया जाता है? Treatment Of Eczema in Hindi

डॉ. शरीफा चौसे के अनुसार एक्जिमा का इलाज किया जा सकता है। डॉक्टर एक्जिमा की जाचं के लिए ब्लड टेस्ट, स्किन बायोप्सी और एलर्जी टेस्ट की सलाह दे सकते हैं। इस स्थिति को मैनेज करने के लिए  डॉक्टर द्वारा निर्धारित मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते है। यदि आपके पास मॉइस्चराइजर नहीं है, तो नहाने के तुरंत बाद गीली त्वचा पर थोड़ा नारियल तेल लगाएं और शॉवर जेल से बचें व खुद को हाइड्रेटेड रहें। इसके अलावा दवाएं, इम्यूनोसप्रेसेन्ट और सूजन को कम करने वाली दवाएं दी जा सकती हैं। 

इस समस्या के लक्षण को अनदेखा न करें। इससे आपको अन्य समस्याए हो सकती है। एक्जिमा में स्किन में जलन और सूजन की समस्या भी हो सकती है। जल्द इलाज शुरू करने से समस्या को जल्द दूर किया जा सकता है। 

 

Read Next

त्वचा पर दिखने वाले ये 4 लक्षण भी हो सकते हैं इंसुलिन रेजिस्टेंस का संकेत, जानें इसे बेहतर बनाने के उपाय

Disclaimer