आहार में पोषण की कमी से कई तरह की समस्या हो सकती हैं। पर्याप्त पोषण न मिलने से हार्मोन में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा, आपकी खराब जीवनशैली भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसका दुष्प्रभाव त्वचा पर भी देखने को मिलता है। स्किन पर जलन और खुजली होना वीपिंग एक्जिमा का लक्षण हो सकती है। इस समस्या में स्किन में रोगी की त्वचा पर मवाद से भरे छाले उभरने लगते हैं। इसके लक्षणों को समय पर पहचानना बेहद आवश्यक है, इसके बाद आप तुंरत स्किन स्पेशिलिस्ट से मिलें। आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि वीपिंग एक्जिमा के क्या लक्षण हो सकते हैं।
वीपिंग एक्जिमा के लक्षण क्या होते हैं? - What Are Symptoms Of Weeping Eczema In Hindi
स्किन में सूजन और लालिमा होना
वीपिंग एक्जिमा होने पर स्किन में लालिमा और सूजन शुरु होती है। स्किन के प्रभावित हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से लालिमा और सूजन उभर जाती है। दरअसल, यह रोग प्रतिरोधक प्रणाली के कार्य करने के कारण होता है। यह सूजन सभी व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है।
छाले से तरल पदार्थ का बहना
वीपिंग एक्जिमा रोगी की त्वचा पर छोटे-छोटे छाले बनने लगते है, जो पीले रंग का तरल पदार्थ से भर होते हैं। ये छाले छोटे और इनसे तरल बह सकता है। इन छालों से घाव व पैच बन सकते हैं। इससे छालों के आसपास की स्किन में लालिम हो सकती है। साथ ही, बैक्टीरियल इंफेक्श होने की संभावना बढ़ जाती है।
खुजली और जलन
वीपिंग एक्जिमा में व्यक्ति को अक्सर गंभीर खुजली और जलन होती है। यदि, इन छालों को खुजलाया जाए तो इससे स्थिति गंभीर हो सकती है। लगातार खुजली से स्किन में जलन और निशान पड़ सकते हैं। कई बार लोगों को इनमें जलन की वजह से सोने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पपड़ी बनना
जैसे ही छाले फूटते हैं और तरल पदार्थ निकलता है, वैसे ही कुछ देर बार त्वचा में छालों वाली जगह पर पपड़ी बनने लगती है। यह पपड़ी बनना उपचार प्रक्रिया का एक हिस्सा है, लेकिन व्यक्ति को परेशान कर सकती है। यह पपड़ी आमतौर पर भूरे या पीले रंग की हो सकती है। इससे ब्लीडिंग भी हो सकती है।
त्वचा का मोटा होना (लाइकेनिफिकेशन)
त्वचा पर खुजली व सूजन से स्किन मोटी हो सकती है। इसे लाइकेनिफिकेशन के रूप में जाना जाता है। प्रभावित क्षेत्रों में त्वचा सख्त चमड़े जैसी और अधिक उभरी हुई हो जाती है। इस दौरान रोगी को तुरंत इलाज की आवश्यकता हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: एक्जिमा क्या होता है? आसान भाषा में समझें इसके लक्षण, कारण और इलाज
इस समस्या में व्यक्ति को तुरंंत स्किन स्पेशिलिस्ट से संपर्क करना चाहिए। साथ ही, किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल प्रभावित स्किन पर नहीं करना चाहिए। साथ ही, व्यक्ति को अपना साबुन और तौलिया भी अलग कर लेना चाहिए, ताकि यह समस्या किसी अन्य तक न फैले। सही समय पर सावधानी न बरतने से वीपिंग एक्जिमा की समस्या घर के अन्य लोगों को भी हो सकती है।