Doctor Verified

बच्चों में एक्जिमा होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

बच्चों की स्किन बेहद की संवेदनशील होती है। ऐसे में कुछ बच्चों को एक्जिमा जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ता है। इस लेख में जानते हैं बच्चों को एक्जिमा के कारण क्या हो सकते हैं। साथ ही, इसके लक्षण और बचाव के बारे में भी जानेगें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में एक्जिमा होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका


बच्चों की स्किन बेहद ही सॉफ्ट होती है। साथ ही, छोटे बच्चों की इम्यूनिटी पावर भी कमजोर होती है, ऐसे में उनको स्किन से जुड़ी समस्याओं का जोखिम अधिक होता है। कुछ बच्चों को इंफेक्शन व अन्य कारणों के चलते एक्जिमा जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या में बच्चों को बैचेनी होती है और बार-बार स्किन को खुजलाकर घाव कर सकते हैं। इस तरह की समस्या में बच्चे को स्किन पर रैशेज और सूजन भी महसूस हो सकती है। यह परेशानी बच्चों को चिड़चिड़ा बना सकती हैं। इस लेख में यशोदा अस्पताल की पीडियाट्रिक्स सीनियर कंसल्टेंट डॉ दीपिका रुस्तगी से जानते हैं कि बच्चों में एक्जिमा के क्या कारण होते हैं? साथ ही, इसमें एक्जिमा के लक्षण और बचाव के तरीके को भी जानेंगे। 

बेबी एक्जिमा के कारण - Causes Of Eczema in Babies In Hindi 

एक्जिमा (Eczema) को मेडिकल टर्म में एटोपिक डर्मेटाइटिस कहा जाता है, यह एक प्रकार की त्वचा की सूजन है जिसमें त्वचा पर लाल चकत्ते, सूखापन और खुजली होती है। यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन शिशुओं में इसकी संभावना अधिक होती है। शिशुओं में यह आमतौर पर चेहरे, गालों, सिर की त्वचा, गर्दन और हाथ-पैरों में देखा जाता है। यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति या बच्चों को हो सकती है। एक्जिमा का कोई एक निश्चित कारण नहीं होता, लेकिन कई कारक इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इनको आगे बताया गया है। 

अनुवांशिक कारण

यदि माता-पिता में से किसी को अस्थमा, एलर्जी या एक्जिमा रहा हो, तो शिशु को भी इसकी संभावना अधिक होती है।

त्वचा में नमी की कमी

जब त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है, तो वह रूखी और संवेदनशील हो जाती है, जिससे एक्जिमा होने की संभावना बढ़ती है।

baby-eczema-causes-symptoms-main

एलर्जी कारक

कुछ खाद्य पदार्थ (जैसे गाय का दूध, अंडा, सोया आदि), साबुन, डिटर्जेंट, या कपड़े की विशेष किस्म (जैसे ऊनी वस्त्र) से एलर्जी हो सकती है और यह एक्जिमा को ट्रिगर कर सकती है। 

मौसम में बदलाव

ठंडा और सूखा मौसम शिशु की त्वचा को और अधिक रूखा बनाता है, जिससे एक्ज़िमा बढ़ सकता है।

अत्यधिक स्नान या गर्म पानी का उपयोग

बार-बार नहलाने या अधिक गर्म पानी से नहलाने से त्वचा की प्राकृतिक तेल नष्ट हो जाते हैं, जिससे जलन और खुजली बढ़ती है।

बच्चों में एक्जिमा के लक्षण - Symptoms Of Baby Eczema in Hindi 

  • त्वचा पर लाल चकत्ते या दाने
  • त्वचा में खुजली या जलन
  • प्रभावित हिस्सों में सूखापन और खुरदरापन
  • त्वचा का फटना या छिलना
  • बार-बार रोना या बेचैनी (खासतौर पर खुजली के कारण)

बच्चों में एक्जिमा से बचाव के उपाय - Prevention Tips Of Baby Eczema In Hindi 

  • बच्चे या शिशु की त्वचा को हमेशा नमीयुक्त और मुलायम रखें। स्नान के बाद हल्के हाथों से त्वचा को सुखाएं और तुरंत बेबी मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • बच्चे को साफ और मुलायम कपड़े पहनाएं। ऊनी या सिंथेटिक कपड़ों से परहेज करें। बच्चे के लिए केवल सूती और मुलायम कपड़े इस्तेमाल करें।
  • बच्चे के लिए खास बनाये गए माइल्ड और बिना खुशबू वाले साबुन व शैम्पू का उपयोग करें।
  • बच्चे को बहुत अधिक गर्म पानी से न नहलाएं।
  • घर में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें जिससे कमरे की हवा में नमी बनी रहे।
  • यदि कोई खाद्य पदार्थ या बाहरी वस्तु एलर्जी का कारण बनता है, तो उसे पहचान कर बच्चे से दूर रखें।

इसे भी पढ़ें: एक्जिमा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

बेबी एक्जिमा एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है, जिसे सही देखभाल और सजगता से काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। माता-पिता को चाहिए कि वे शिशु की त्वचा की नमी बनाए रखें, कैमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचें। बच्चे की स्किन से जुड़ी समस्या को नजरअंदाज न करे, किसी भी तरह लक्षण दिखाई देने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

बच्चों को गर्मियों में हो सकती हैं ये 5 तरह की परेशानियां, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

Disclaimer