एक्जिमा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies For Eczema: एक्जिमा की समस्या को ठीक करने में कुछ घरेलू उपाय काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। जानें इनके बारे में -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Jan 26, 2023 15:00 IST
एक्जिमा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Home Remedies For Eczema In Hindi: एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है, जिसमें त्वचा वचा शुष्‍क होकर फटने लगती है। एक्जिमा होने पर त्वचा पर लालिमा और लाल रंग के धब्बे नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इससे इससे कभी-कभी फफोले भी पड़ सकते हैं। एक्जिमा के कारण के त्वचा के कुछ हिस्से खुजलीदार, फटे और खुरदरे हो जाते हैं। एक्जिमा मुख्‍य रूप से पीठ, पेट, हाथ, मुंह, कान के आसपास के हिस्से को प्रभावित करता है। कई बार लोग इसे मामूली खुजली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे ये धीरे-धीरे फैलने लगता है। एक्जिमा का जल्दी उपचार करना बहुत जरूरी है, वरना यह बीमारी त्वचा को बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। एक्जिमा के इलाज के लोग दवाओं, क्रीम और लोशन का सहारा लेते हैं। लेकिन, आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी एक्जिमा को ठीक कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिससे आप एक्जिमा का इलाज कर सकते हैं -

एक्जिमा के घरेलू उपाय - Home Remedies For Eczema In Hindi

एलोवेरा जेल 

एक्जिमा के इलाज के लिए एलोवेरा काफी प्रभावी साबित हो सकता है। एलोवेरा जेल में विटामिन ई, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मिक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्किन की खुजली और जलन को शांत करने में मदद करते हैं। एलोवेरा में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे त्वचा की सूजन को मदद मिलती है। इसके लिए आप प्रभवित हिस्से पर ताजा एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि मार्केट में मौजूद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि उसमें केमिकल होते हैं, जो स्किन पर इर्रिटेशन पैदा कर सकते हैं।

Eczema-Ka-Gharelu-Ilaj

नारियल तेल

स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप एक्जिमा से परेशान हैं, तो प्रभावित हिस्से पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो स्किन को अंदर से नमी प्रदान करते हैं। वहीं, नारियल तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा की खुजली और सूजन को शांत करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्जिमा का रामबाण इलाज है नीम का तेल, जानें कैसे करें प्रयोग

शहद 

एक्जिमा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो खुजली और सूजन को कम करने में प्रभावी होते हैं। इसके साथ ही, शहद में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा को ड्राई होने से बचाती है। इसके लिए प्रभावित स्थान पर शहद लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

नीम का तेल

एक्जिमा के इलाज के लिए नीम का तेल भी बहुत लाभकारी माना जाता है। नीम के तेल में एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-एलर्जि‍क गुण होते हैं, जो त्वचा की खुजली और जलन को ठीक करते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन से राहत दिलाते हैं। इसके लिए आप पानी में नीम के तेल की दो-चार बूंदें मिलाकर नहाएं। इसके अलावा नीम के तेल में नारियल का तेल मिलाकर लगाने से भी प्रभावित त्वचा को राहत मिलती है। 

हल्दी

हल्दी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए हल्दी एक प्रभावी घरेलू उपाय है। एक्जिमा के उपचार के लिए हल्दी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण होते हैं। यह त्वचा की खुजली, सूजन और जलन से राहत दिला सकती है। इसके लिए हल्दी में गुलाब जल या दूध मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें: इन तीन चीजों की मदद से बनाएं होम मेड मास्क, एक्जिमा से लड़ने में है मददगार

एक्जिमा को ठीक करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी परेशानी बहुत अधिक बढ़ रही है, तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Disclaimer