Doctor Verified

आंखों के पास एक्जिमा होने के क्या कारण होते हैं? जानें इसके इलाज का तरीका

स्किन पर होने वाली समस्याओं में एक्जिमा को भी शामिल किया जाता है। इसकी वजह से खुजली, लालिमा और सूजन हो सकती है। आगे जानते हैं कि किन कारणों से आंखों की स्किन पर एक्जिमा की समस्या होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों के पास एक्जिमा होने के क्या कारण होते हैं? जानें इसके इलाज का तरीका


Eczema Around the Eyes: अगर, आपकी आंखों के आसपास के हिस्से की स्किन रूखी और पपड़ीदार हो गई है तो यह एक्जिमा का संकेत हो सकती है। मेडिकल साइंस में एटोपिक डर्मेटाइटिस या एटोपिक एक्जिमा कहा जाता है। इस समस्या में व्यक्ति को आंखों पर खुजली और जलन महसूस होती है। एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स बताते हैं कि जिन लोगों के घर में किसी सदस्यों को पहले से यह रोग होता है उनको इस तरह की समस्या होने की संभावना अधिक होती है। कई बार यह समस्या एलर्जी और मेकअप प्रोडक्ट के कारण भी हो सकती है। कुछ लोगों में एक्जिमा के लक्षण लंबे समय तक बने रह सकते हैं। वहीं, सही समय पर इसकी पहचान कर इलाज शुरु करने या घरेलू उपायों से इसे दूर किया जा सकता है। इस लेख में स्किन क्लीनिक के कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जतिन मित्तल से जानते हैं कि आंखों के आसपास के हिस्से में एक्जिमा होने के क्या कारण होते हैं?

आंखों के पास एक्जिमा के कारण - Causes Of Eczema Around the Eyes In Hindi

एलर्जी (Allergy)

पालतू जानवरों और कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स के कैमिकल्स की वजह से आंखों के पास की स्किन पर एलर्जी हो सकती है। इससे व्यक्ति को आंखों के पास की स्किन में खुजली, जलन और सूजन हो सकती है।

causes-of-eczema-around-eyes-in

शुष्क त्वचा (Dry Skin)

स्किन में नमी कम होने से वह फटने लगती है और खुजली उत्पन्न हो सकती है। यह समस्या ज्यादातर सर्दियों में देकने को मिलती है। शुष्क त्वचा होने से एक्जिमा होने की संभावना बढ़ जाती है।

हार्मोनल असंतुलन

शरीर में हार्मोनल असंतुलन होने से स्किन से जुड़ी समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। वहीं, एक्सपर्ट्स बताते हैं कि थायरॉइड की समस्या में एक्जिमा होने की संभावना बढ़ जाती है।

डाइट में बदलाव

दूध और दूध से बनी चीजें, मेवे, समुद्री भोजन कुछ लोगों में एलर्जी को ट्रिगर करने का काम करते हैं। इससे स्किन को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है। जिससे एक्जिमा होने की संभावना अधिक होती है।

तनाव (Stress)

तनाव और चिंता के कारण स्किन रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। जो व्यक्ति तनाव अधिक लेते हैं उनको शरीर में सूजन और एक्जिमा के लक्षण देखने को मिलते हैं।

आंखों के आसपास एक्जिमा का उपचार - Treatment Of Eczema Around The Eyes In Hindi

आंखों के पास होने वाले एक्जिमा में डॉक्टर स्किन की जांच करते हैं। इसके बाद स्किन पर लगाने वाली ट्यूब और एंटी बैक्टीरियल दवाओं से एक्जिमा को दूर किया जाता है। इसके अलावा कुछ घरेलू उपायों से भी एक्जिमा के लक्षणों को कम किया जा सकता है।

  • आंखों के आसपास की स्किन पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसमें आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल जैसे प्राकृतिक उत्पाद लगा सकते हैं।
  • एक्जिमा होने पर आप साबुन इस्तेमाल करने की जगह पर माइल्ड फेस वॉश का उपयोग करें।
  • एलर्जी को ट्रिगर करने के वाले प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं।
  • जलन और सूजन को कम करने के लिए सूती कपड़े को ठंडे पानी को भिगोकर आंखों पर लगाएं।
  • पर्याप्त नींद लें और संतुलित डाइट का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें : एक्जिमा क्या होता है? आसान भाषा में समझें इसके लक्षण, कारण और इलाज

आंखों के आसपास एक्जिमा एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन सही देखभाल और उपचार से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। एलर्जी, स्किन केयर प्रोडक्ट्स और तनाव जैसे विभिन्न कारणों से हो सकती है। स्किन में जलन और सूजन होने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

क्या सच में झाग वाले साबुन और फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए नुकसानदायक हैं? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer