Doctor Verified

सोरायसिस और एक्जिमा के बीच में क्या अंतर होते हैं? डॉक्टर से जानें

प्रदूषण, हार्मोन बदलाव, सूर्य की हानिकारक किरणें, पसीने और कुछ दवाओं के असर के कारण लोगों की स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ज्यादातर समस्याओं को एक ही सामान मान लिया जाता है। लेकिन, इस लेख में आज हम जानेंगे कि सोरायसिस और एक्जिमा में क्या अंतर होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
सोरायसिस और एक्जिमा के बीच में क्या अंतर होते हैं? डॉक्टर से जानें

शरीर में होने वाले बदलावों का असर आपकी स्किन पर देखने को मिलता है। पसीने, गंदगी, तेज धूप, प्रदूषण और स्ट्रेस आपकी स्किन पर रैशेज, एक्ने, पिंपल्स, फोड़े, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्या का कारण बन सकते हैं। लेकिन, ज्यादातर स्किन की समस्याओं को त्वचा पर लाल चकत्ते उभरना या दाने ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में हम ज्यादातर स्थितियों को एक ही मान लेते हैं। जबकि, वह लक्षण, कारण और इलाज से तरीके में कई तरह से अलग हो सकती हैं। फिलहाल आपको बता दें कि सोरायसिस त्वचा से जुड़ा एक रोग है। इसमें स्किन मोटी होकर सूखने लगती है। यह रैशेज की तरह दिखाई देते हैं। सोरायसिस ऑटोइम्यून रोग है। ठीक इसी तरह एक्जिमा में भी स्किन पर पैच्स दिखाई देने लगते हैं। बैक्टीरिया, एलर्जी व अन्य पर्यावरणीय कारकों की वजह से त्वचा पर एक्जिमा की समस्या हो सकती है। यह दोनों ही स्थितियां अलग-अलग होती है। इस लेख में डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानते हैं कि सोरायसिस और एक्जिमा के बीच क्या अंतर होता है?

सोरायसिस और एक्जिमा क्या हैं? - What Is Psoriasis And Eczema In Hindi

सोरायसिस (Psoriasis) एक ऑटोइम्यून रोग (Autoimmune Disease) है, जिसमें शरीर की इम्यून सिस्टम त्वचा कोशिकाओं को अत्यधिक तेजी से विकसित करने लगती है। इससे त्वचा पर मोटे, खुरदरे, लाल रंग के धब्बे बन जाते हैं जिन पर सफेद-चांदी जैसा स्केल जमा होता है।

वहीं एक्जिमा (Eczema), जिसे एटॉपिक डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है, एक एलर्जिक या संवेदनशीलता से उत्पन्न त्वचा रोग है। इसमें त्वचा पर खुजली, सूजन और लालपन होता है। यह अक्सर बचपन में शुरू होता है और समय-समय पर बढ़ता-घटता रहता है।

Difference between psoriasis and eczema

सोरायसिस और एक्जिमा में क्या अंतर होता है? - Difference Between Psoriasis And Eczema In Hindi

  • सोरायसिस के लक्षण में त्वचा पर मोटे, खुरदरे, उभरे हुए चकत्ते (Plaques) होना, स्किन पर सफेद या चांदी जैसी परत (Scales) बनना, खुजली या जलन होती है। इसके साथ ही, त्वचा फटने लगती है और कभी-कभी उसमें से खून भी निकलने लगता है। इस स्थिति में जोड़ों में सूजन (Psoriatic Arthritis) भी हो सकता है। वहीं, एक्जिमा के लक्षणों में खासकर रात में अत्यधिक खुजली, लाल या भूरे रंग के धब्बे, त्वचा में सूजन, त्वचा पर छोटे-छोटे दाने, जो फूट सकते हैं और रिस सकते हैं आदि देखने को मिल सकते हैं।
  • सोरायसिस की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, जबकि एक्जिमा की समस्या ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलती है।
  • सोरायसिस मुख्य रूप से ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली त्वचा कोशिकाओं पर हमला करने लगती है। यह समस्या अनुवांशिकता (अगर परिवार में किसी को है तो जोखिम बढ़ता है), ट्रिगर फैक्टर्स जैसे स्ट्रेस, सर्द मौसम, त्वचा में चोट, संक्रमण, कुछ दवाएं (जैसे बीटा-ब्लॉकर्स) आदि के कारण हो सकती है। जबकि, एक्जिमा के त्वचा की बैरियर क्षमता कमजोर होने से एलर्जन या बैक्टीरिया त्वचा में प्रवेश कर जाते हैं। यह एलर्जी (डस्ट, पालतू जानवर, साबुन, डिटर्जेंट, सिंथेटिक कपड़े आदि), जेनेटिक फैक्टर (परिवार में एक्जिमा, अस्थमा या एलर्जी की हिस्ट्री) और तनाव, मौसम में बदलाव, अधिक नहाना या सूखे मौसम में त्वचा की नमी का खत्म होने के कारण होती है।
  • सोरायसिस का कोई स्थायी इलाज नहीं है। इसमें व्यक्ति के लक्षणों को कम करने पर काम किया जाता है। इसके इलाज में टॉपिकल क्रीम्स, फोटोथेरेपी (Light Therapy), सिस्टमेटिक दवाएं या घरेलू उपाय जैसे नारियल तेल, एलोवेरा आदि का उपयोग किया जाता है।
  • इसी तरह एक्जिमा के इलाज मोइस्चराइजर्स का नियमित उपयोग किया जाता है। खुजली को कम करने के लिए डॉक्टर एंटीहिस्टामिन और स्टेरॉयड क्रीम, ट्रिगर से बचाव के लिए साबुन, डिटर्जेंट, तेज धूप, पसीना, धूल आदि से दूरी बनाने और घरेलू उपाय में ओटमील बाथ, ठंडी सिकाई, एलोवेरा जेल का उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: सोरायसिस के कारण हो गई है सूजन, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

सोरायसिस और एक्जिमा दोनों ही दीर्घकालिक त्वचा समस्याएं हैं, लेकिन इनका प्रबंधन सही जानकारी, दवाओं और जीवनशैली में बदलाव के जरिए किया जा सकता है। यदि आपको त्वचा पर लगातार खुजली, धब्बे या सूजन की समस्या है, तो स्वयं निदान करने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें।

FAQ

  • सोरायसिस का इलाज क्या है?

    सोरायसिस का कोई निर्धारित इलाज नहीं है। इसके लक्षणों को दूर करने पर कार्य किया जाता है। उपचार विकल्पों में क्रीम, प्रकाश चिकित्सा (फोटोथेरेपी) और मौखिक या इंजेक्शन दवाएं शामिल हैं। 
  • सोरायसिस में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

    भरपूर नींद लें और नियमित व्यायाम करें, और अपने जीवन में तनाव को कम करने का प्रयास करें। यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो धूम्रपान छोड़ने की योजना के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
  • एक्जिमा से कैसे बचें?

    यदि आपकी त्वचा रूखी है तो पूरे दिन कोमल या संवेदनशील त्वचा मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। नहाने या शॉवर के बाद जब आपकी त्वचा नम हो तो मॉइस्चराइजर लगाएं।

 

 

 

Read Next

क्या गुर्दे की पथरी नींद की समस्या पैदा कर सकती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS