Doctor Verified

मुंहासों को दूर कर सकता है कोजिक एसिड, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

मुंहासों को दूर करने के लिए आप कोजिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे 
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों को दूर कर सकता है कोजिक एसिड, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल


Kojic Acid Benefits For Acne: मुहांसे एक आम त्वचा संबंधी समस्या है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। इस समस्या से स्किन पर निशान और दाग पड़ सकते हैं। यह दाग आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकते हैं। स्किन पर गंदगी और प्रदूषण की वजह से लोगों को मुंहासों की समस्या हो सकती है। लेकिन, आप मुंहासों को दूर करने के लिए कोजिक एसिड (kojic acid for skin) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। इसे फर्मेटेड चावल और फंगस से प्राप्त किया जाता ह। आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि मुंहासों के लिए कोजिक एसिड किस तरह से फायदेमंद हो सकता है। 

मुंहासों पर कोजिक एसिड लगाने के फायदे - Kojic Acid Benefits For Acne In Hindi

मुहांसे के निशान कम करें

मुहांसे अक्सर स्किन पर निशान और काले धब्बे छोड़ देते हैं। इन दाग और निशानों को दूर करने के लिए कोजिक एसिड फायदेमंद हो सकता है। इससे हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या (hyperpigmentation) में भी आराम मिलता है। यह मेलेनिन के उत्पादन को रोकने का करता है। इससे त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं। 

kojic acid benefits for acne

मुंहासे से करें बचाव 

कोजिक एसिड में एंटी बैक्टीरियल (Anti-Bacterial) गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को त्वचा पर पनपने से रोकने में मदद करते हैं। इससे स्किन में मुंहासे होने की संभावना कम हो जाती है और त्वचा साफ रहती है।

त्वचा की रंगत को एक समान बनाना

मुहांसे वाली स्किन का रंग एक समान (Skin Colour) नहीं होता है। कोजिक एसिड मुंहासों के साथ, पिगमेंटेशन की अनियमितताओं को कम करने और त्वचा की चमक को बढ़ाकर स्किन के कलर को एक समान बनाता है। 

एंटीऑक्सीडेंट से युक्त 

कोजिक एसिड एक एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) के रूप में भी काम करता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। फ्री रेडिकल्स त्वचा की उम्र बढ़ने में तेजी ला सकते हैं और मुंहासे से संबंधित समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आप कोजिक एसिड का इस्तेमाल कर लोगों मुंहासों की समस्या को कम कर सकते हैं। 

कोजिक एसिड को अपने स्किनकेयर रूटीन में कैसे शामिल करें - How To Use Kojic Acid On Skin In Hindi 

मुंहासों के लिए कोजिक एसिड फायदेमंद हो सकता है। आगे जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका। 

  • पैच टेस्ट: किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट का पहली बार उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है। 
  • एक्सोलिएट करें: स्किन की गंदगी को साफ करने के लिए एक्सफोलिएट करें। 
  • सीरम लगाएं: मुंहासे के निशान या हाइपरपिग्मेंटेशन वाले हिस्सों पर कोजिक एसिड सीरम या क्रीम का उपयोग करें।
  • मॉइस्चराइज करें: नमी को लॉक करने और त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
  • सनस्क्रीन: कोजिक एसिड आपकी त्वचा को सूरज के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकता है, इसलिए दिन के दौरान हमेशा ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएं।

इसे भी पढ़ें : होंठों पर कैस्टर ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, नैचुरली पिंक होंगे लिप्स

मुंहासों को दूर करने के लिए आप कोजिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप डाइट में बदलाव करें और त्वचा को साफ-सफाई पर ध्यान दें। पसीने की गंदगी आपके चेहरे पर पिंपल्स, मुंहासे और अन्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं।  

Read Next

ग्‍लोइंंग स्‍क‍िन के ल‍िए घर पर बनाएं ये 3 व‍िटाम‍िन र‍िच फेस पैक्‍स, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे

Disclaimer