Expert

इन 4 तरह की स्किन रैशेज की वजह से त्वचा पर हो सकती है खुजली की समस्या, इस तरह से करें बचाव

स्किन रैशेज होने पर आपको खुजली की समस्या हो सकती है। आगे जानते हैं स्किन रैशेज के प्रकार और उनसे बचाव का तरीका 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 4 तरह की स्किन रैशेज की वजह से त्वचा पर हो सकती है खुजली की समस्या, इस तरह से करें बचाव

मौसम में बदलाव के चलते कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्किन पर रैशेज की समस्या भी देखने को मिल सकती हैं। कुछ लोगों को रैशेज के साथ ही खुजली की परेशानी होती है। इस समस्या का इलाज कराने से पहले आपको भी स्किन रैशेज के प्रकार को समझना बेहद जरूरी है। आगे आपको स्किन रैशेज से जुड़ी कुछ समस्याएं और उनके बचाव के उपाय बताए गए हैं। दरअसल, स्किन रैशेज के साथ होने वाले खुजली से लोगों को इंफेक्शन फैलने का खतरा अधिक होता है। आगे बर्कोविट के स्किन केयर स्पेशलिस्ट मिनाक्षी सिंह से जानते हैं कि इस समस्या का बचाव कैसे कर सकते हैं। 

स्किन रैशेज के इन प्रकार से बढ़ सकती है खुजली की समस्या - Type Of Skin Rashes That Increase Skin Itching In Hindi 

एटोपिक डर्मेटाइटिस (एक्जिमा)

एटोपिक डर्मेटाइटिस को जिल्द की सूजन भी कहा जाता है। आमतौर पर इसे एक्जिमा के रूप में जाना जाता है। काफी समय से सूजन होने पर इस तरह की  समस्या हो सकती है। इसमें चेहरे, कोहनी, हाथ व घुटनों में रैशेज हो सकते हैं। इसमें खुजली जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

skin rashes and skin itching

कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस 

कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस तब होती है जब त्वचा किसी जलन पैदा करने वाले या एलर्जेन के संपर्क में आती है। इससे त्वाच पर सूजन शुरू हो सकती है। सामान्य जलन पैदा करने वाले पदार्थों में साबुन, डिटर्जेंट, सौंदर्य प्रसाधन और निकल जैसी कुछ धातुएं शामिल हैं। 

सोरायसिस

सोरायसिस एक लंबे समय से होने वाली ऑटोइम्यून स्थिति है, जिसमें त्वचा कोशिकाओं की तेजी से वृद्धि होती है। ऐसे में त्वचा पर सफेद पपड़ी बन सकती हैं। साथ ही, लाल धब्बे भी दिखाई दे सकते हैं। यह समस्या खुजली का कारण बन सकती हैं। 

पित्ती (हीव्स)

पित्ती, जिसे आमतौर पर हीव्स कहा जाता है। यह एक त्वचा संबंधी समस्या है। इसमें उभरे हुए, खुजली वाले दाने दिखाई देते हैं। इनका आकार अलग-अलग हो सकता है। 

स्किन रैशेज से कैसे बचाव करें - Prevention Tips Of Skin Rashes In Hindi 

  • एक्जिमा के उपचार में आमतौर पर त्वचा को नियमित रूप से मॉइस्चराइज किया जाता है। इसके साथ ही, जलन पैदा करने वाले साबुन और अन्य ट्रिगर करने पदार्थों से दूर रहना चाहिए। 
  • कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस का प्रमुख लक्षण खुजली है। इसमें लालिमा, सूजन और कभी-कभी त्वचा पर फफोले या रिसाव भी होता है। इसमें डॉक्टर एलर्जी की दवा देते हैं। 
  • तनाव, त्वचा पर चोट और कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से सोरायसिस जैसी समस्या हो सकती है। इसमें डॉक्टर स्किन पर अप्लाई करने वाली क्रीम और खाने के लिए दवा देते हैं।

इसे भी पढ़ें : क्या हेयर रिमूवल स्प्रे त्वचा पर कालापन और खुजली का कारण बनता है? एक्सपर्ट से जानें

इन समस्याओं से बचने के लिए आपको त्वचा नियमित रूप से साफ रखना चाहिए। साथ ही, डाइट में पौषक तत्वों को शामिल करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, रोजाना एक्सरसाइज करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक होता है। इससे आपके शरीर को पर्याप्त में विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं, जिससे स्किन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। 

Read Next

फैटी लिवर की समस्या से राहत पाने के लिए फॉलो करें ये 5 तरीके, जल्दी मिलेगी राहत

Disclaimer