आज के समय में चेहरे और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी कई नई तकनीक सामने आई हैं। चेहरे और स्किन से बालों को साफ करने के लिए रेजर का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। लेकिन, समय के साथ हेयर को रिमूव करने के लिए कई तरह की क्रीम और ट्रीटमेंट भी लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। लोगों द्वारा बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल स्प्रे का उपयोग भी किया जाता है। लेकिन, कुछ लोग के मन में प्रश्न उठाता है कि क्या हेयर रिमूवल स्प्रे के इस्तेमाल से खुजली और त्वचा पर कालापन हो सकता है। स्किन केयर एक्सपर्ट मीनू सिंह से जानते हैं कि हेयर रिमूवल स्प्रे से क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
हेयर रिमूवल स्प्रे किस तरह काम करता है?
बाल हटाने वाले स्प्रे, जिन्हें डिपिलिटरी स्प्रे भी कहा जाता है, बालों की प्रोटीन संरचना को तोड़कर काम करते हैं। इससे बालों को त्वचा से आसानी से रिमूव या साफ किया जा सकता है। इन स्प्रे में आमतौर पर कैल्शियम थियोग्लाइकोलेट या पोटेशियम थियोग्लाइकोलेट जैसे तत्व होते हैं, जो शेविंग या वैक्सिंग की आवश्यकता के बिना बालों की जड़ों को घोल देते हैं।
क्या हेयर रिमूवल क्रीम से त्वचा पर कालापन हो सकता है? - Hair Removal Spray And Skin Darken In Hindi
त्वचा का काला पड़ना, जिसे हाइपरपिग्मेंटेशन के रूप में भी जाना जाता है। हेयर रिमूवल के कुछ तरीकों से जुड़ी एक आम चिंता का विषय है। इसमें बाल हटाने वाले स्प्रे भी शामिल हैं। हालांकि, हेयर रिमूवल स्प्रे सीधे तौर पर त्वचा को काला करने का कारण नहीं बन सकते हैं, लेकिन यह स्किन डार्कनेस का जोखिम कारक बन सकते हैं।
केमिकल बर्न
हेयर रिमूवल स्प्रे में मौजूद चीजे त्वचा में जलन का कारण बन सकते हैं। खासकर संवेदनशील त्वचा वाले व्यक्तियों के लिए यह परेशानी का कारण हो सकते हैं। इन स्प्रे के लंबे समय तक या बार-बार उपयोग से सूजन हो सकती है, जिससे मेलेनिन का उत्पादन शुरू हो सकता है। ऐसे में त्वचा कुछ समय के लिए डार्क हो सकती है।
क्या हेयर रिमूवल क्रीम से त्वचा पर खुजली हो सकती है? - Hair Removal Spray And Itching In Hindi
केमिकल सेंसिटिविटी
कुछ व्यक्तियों को हेयर रिमूवल स्प्रे में पाए जाने वाले तत्वों से एलर्जी या संवेदनशीलता हो सकती है। यह संवेदनशीलता लगाने पर खुजली, लालिमा या जलन का कारण बन सकती है।
ओवर-एक्सफोलिएशन
बाल हटाने वाले स्प्रे का त्वचा पर एक्सफोलिएटिंग प्रभाव हो सकता है। कुछ हेयर रिमूवल स्प्रे को इस्तेमाल करने से त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती हैं।
हेयर रिमूवल के साइड इफेक्ट से कैसे बचाव करें - How To Protect Hair Removal Side Effect in Hindi
- त्वचा पर किसी भी प्रोडक्ट के उपयोग से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। पैच टेस्ट में आप अपने हाथ के किसी हिस्से पर इस प्रोडक्ट को लगाकर देख सकते हैं कि इससे कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है।
- हेयर रिमूवल स्प्रे पर लिखे इस्तेमाल के तरीके का पालन करें।
- स्प्रे से बाल हटाने के बाद, त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए एक माइल्ड, खुशबू रहित मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- हेयर रिमूवल स्प्रे लगाने के बाद धूप में न जाएं। इससे यूवी किरणें त्वचा का काला कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: अनचाहे बालों को हटाने के लिए घर पर ही बनाएं हेयर रिमूवल क्रीम, जानें इसके उपयोग का तरीका
यदि त्वचा पर जलन और खुजली की समस्या अधिक हो रही हो, तो ऐसे में आप डॉक्टर से संपर्क करें। यदि, किसी व्यक्ति को पहले से स्किन से जुड़ी समस्याएं या सोरायसिस आदि रोग है तो उसे हेयर रिमूवल स्प्रे का इस्तेमाल डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करना चाहिए।