Is Laser Hair Removal Safer Than Waxing: ब्यूटी ट्रेंड्स में समय के साथ बदलाव आते रहते हैं। त्वचा को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नई-नई तकनीकी आती रहती हैं। इसी तरह की प्रसिद्ध तकनीकी है लेजर हेयर ट्रीटमेंट। इसमें बालों की ग्रोथ को कंट्रोल करने के लिए मशीनों के जरिये ट्रीटमेंट किया जाता है। मशीन के जरिये बालों को हटाया जाता है। इस ट्रीटमेंट के बाद कई महिनों तक बाल नहीं आते हैं। कई लोग इसकी जगह वैक्सिंग करवाते हैं। लेकिन वो लेजर हेयर ट्रीटमेंट की तुलना में ज्यादा सुरक्षित नहीं है। क्या आप जानते हैं वैक्सिंग की तुलना में लेजर हेयर ट्रीटमेंट क्या फायदेमंद क्यों है? इस प्रश्न का जवाब जानने के लिए हमने बात कि अल्मा लेजर्स की डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ किरन हेब्बलकर से।
लेजर हेयर ट्रीटमेंट वैक्सिंग से ज्यादा सेफ क्यों हैं? Why Is Laser Hair Treatment Safer Than Waxing
त्वचा में जलन कम होना- Decreased Skin Irritation
वैक्सिंग करने से बाल जड़ से निकल जाते हैं और इसके कारण त्वचा पर लालिमा, गांठें या यहां तक कि नन्हें बाल उगने की समस्या हो सकती है। वहीं लेजर हेयर ट्रीटमेंट पिग्मेंट वाले हेयर फॉलिकल्स में बीम भेजता है। यह बॉडी के किसी भी टिशु को नुकसान पहुंचाए बिना बालों को उगने से रोकता है। यह नाजुक त्वचा वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प है।
इंग्रोन हेयर की समस्या नहीं होती- No Problem With Ingrown Hairs
जब त्वचा से बाल जड़ों से हटाएं जाते हैं, तो नन्हें बाल त्वचा में रह जाते हैं। इंग्रोन हेयर दर्दनाक, सूजन वाले होते हैं, जो स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। लेकिन लेजर हेयर ट्रीटमेंट करवाने से यह परेशानी नहीं होती है। क्योंकि इसमें बालों को मशीनों की सहायता से निकाला जाता है। ऐसे में बालों का दुबारा उगना रुक जाता है। साथ ही, स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- लेजर हेयर रिमूवल कराने से पहले जान लें ये फायदे और नुकसान
स्मूद और पेन लेस होता है- Smooth and Pain Less
लेजर हेयर ट्रीटमेंट विशिष्ट रूप दे कुछ सटीक चीजों के लिए बनाया जाता है। ये ऊपरी होंठ या बिकनी लाइन जैसे छोटे क्षेत्रों के इलाज के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। लेकिन वैक्सिंग में यह अनुभव काफी दर्दनाक हो सकता है। क्योंकि वैक्सिंग में बारीकी से बाल हटाने पर त्वचा में खिंचाव ज्यादा आता है।
ज्यादा सुरक्षित है- More Safer Than Waxing
वैक्सिंग की तुलना में लेजर हेयर ट्रीटमेंट ज्यादा सुरक्षित तरीका है। क्योंकि यह ट्रीटमेंट कोई प्रोफेशनल व्यक्ति ही करता है, जिसे इसका अनुभव होता है। ऐसे में आपको उन क्लीनिकों की तलाश करनी चाहिए जो अत्याधुनिक लेजरों का उपयोग करते हैं।
लंबे समय तक बाल नहीं आते हैं- Stop Hair Growth
लेजर हेयर ट्रीटमेंट करवाने से बालों की ग्रोथ काफी समय के लिए रुक जाती है। यह वैक्सिंग से अधिक फायदेमंद होता है। कम खर्चे के साथ इससे त्वचा लंबे समय तक चिकनी रहती है। लेजर हेयर ट्रीटमेंट करवाने से लंबे समय में भी आपका समय और पैसा बचता है।
इसे भी पढ़ें- बालों को जड़ से हटाने की एडवांस तकनीक है लेजर हेयर रिडक्शन, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया
इन बातों का रखें ध्यान
- लेजर हेयर ट्रीटमेंट लेने के बाद त्वचा पर कोई हार्श केमिकल इस्तेमाल न करें। इसके बाद त्वचा की देखभाल पर खास ध्यान दें।
- अगर आपको इसके बाद कोई भी स्किन प्रॉब्लम होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- अपना इलाज ऐसी जगह से करवाएं जहां ज्यादा सेफ्टी और हाइजीन मेंटेन की गई हो।