गर्मी में वैक्सिंग के बाद हो जाती है दाने और खुजली की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

Home Remedies to Prevent Itching after Waxing: गर्मियों में वैक्सिंग के बाद अक्सर लोगों को खुजली, जलन और छोटे-छोटे दानें हो जाते हैं, जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। आइए जानते हैं इसे ठीक करने के घरेलू उपायों के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में वैक्सिंग के बाद हो जाती है दाने और खुजली की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे


Home Remedies For Rashes After Waxing: पैर, हाथ और चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाना सबसे बेस्ट मानती है। ज्यादातर महिलाओं का मानना होता है कि अगर रेगुलर वैक्सिंग करवाई जाए तो अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होती है। इतना ही नहीं वैक्सिंग करवाने से डेड स्किन को भी बिना किसी परेशानी के हटाया जा सकता है। सर्दियों में बेशक वैक्सिंग ठीक लगती हो, लेकिन गर्मियों में वैक्सिंग की वजह से कई स्किन प्रॉब्लम हो सकते हैं। पिछले दिनों मैंने भी हाथों पर वैक्सिंग करवाई थी, लेकिन बाद में मेरी बॉडी पर दाने निकल आए। दाने निकले तो निकले साथ ही हाथों पर इतनी खुजली होने लगी कि मैं और मेरे परिवार के सभी लोग परेशान हो गए। जब मां ने मुझको वैक्सिंग के बाद खुजली (Rashes After Waxing) से परेशान होते हुए देखा, तो उन्होंने कुछ खास घरेलू नुस्खे बताए। इन नुस्खों में से सिर्फ एक को आजमाने से ही मेरी खुजली और दाने कुछ ही घंटों में ठीक (Home Remedies For Rashes After Waxing) हो गए। आज इस आर्टिकल में मैं आपको अपनी मॉम द्वारा बताए गए वैक्सिंग के बाद खुजली और दाने ठीक करने के नुस्खों के बारे में बताउंगी।

वैक्सिंग के बाद दाने और खुजली से राहत पाने के नुस्खे- Home Remedies For Rashes After Waxing

1. बर्फ से करें सिकाई

गर्म वैक्सिंग की वजह से अगर आपको दाने हो गए हैं। इसके अलावा वैक्सिंग वाली जगह पर आपको खुजली की भी समस्या हो रही है, तो बर्फ से सिकाई करें। बर्फ की तासीर ठंडी होती है। वैक्सिंग वाली जगह पर बर्फ से सिकाई करने से स्किन को ठंडक को मिलती है। जिससे दाने और खुजली से छुटकारा मिलता है। सिकाई करने के लिए एक सूती या मलमल के रुमाल में 2 से 3 टुकड़े बर्फ के डालें। बाद में इससे परेशानी वाली जगह पर सिकाई करें। ऐसा करने से आपको 10 से 15 मिनट के अंदर ही राहत मिल जाएगी।

waxing-ins

2. एलोवेरा जेल लगाएं

यह बात तो आपको पता ही होगी कि एलोवेरा जेल की तासीर ठंडी होती है। वैक्सिंग वाली जगह पर जलन और खुजली होने पर एलोवेरा जेल लगाने से राहत मिलती है। वैक्सिंग के तुरंत बाद अगर एलोवेरा जेल स्किन पर अप्लाई कर लिया जाए, तो किसी भी तरह की परेशानी ही नहीं होती है। गर्मियों में वैक्सिंग के बाद होने वाले रैशेज से छुटकारा पाने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. गुलाब जल और हल्दी लगाएं

वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली, जलन और दाने की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने गुलाब जल और हल्दी का मिश्रण आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। वैक्सिंग के 10 मिनट के बाद इस मिश्रण को लगाएं। गुलाब जल और हल्दी का मिश्रण लगाने से आपको वैक्सिंग की वजह से होने वाली परेशानियों से तुरंत राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः युवाओं में बढ़ रहा है NATO DATING का क्रेज, एक्सपर्ट से जानें क्या है यह टर्म

4. एसेंशियल ऑयल करें ट्राई

वैक्सिंग के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल ट्राई कर सकते हैं। एसेंशियल ऑयल की तासीर ठंडी होती है, जिसका इस्तेमाल स्किन पर करने से यह तुरंत राहत दिलाता है। आप चाहें तो पिपरमिंट ऑयल जैसे एसेंशियल ऑयल के ऑप्शन भी ट्राई कर सकती हैं।

5. पुदीने के पत्तों का लेप लगाएं

वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली, दाने और रैशेज की प्रॉब्लम से पुदीने के पत्ते भी राहत दिला सकते हैं। इसके लिए 1 मुट्ठी पुदीने के पत्तों का लेप वैक्सिंग वाली जगहों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में स्किन को नॉर्मल पानी से धोकर नारियल का तेल लगाएं। ऐसा करने से आपको तुरंत खुजली और जलन से राहत मिलेगी।

 

 

 

Read Next

गर्मि‍यों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नार‍ियल से बना नैचुरल साबुन, म‍िलेंगे कई फायदे

Disclaimer