Tips To Take Care Of Oily Skin In Changing Seasons: फरवरी और मार्च महीने में न ज्यादा सर्दी होती है और न ही ज्यादा गर्मी। इस बदलते मौसम में शरीर के साथ स्किन की भी अतिरिक्त देखभाल करनी पड़ती है। जरा सी लापरवाही से स्किन में कई समस्याएं जैसे पिंपल्स, दाग-धब्बे और स्किन का निखार भी कम हो जाता हैं। इस मौसम में स्किन काफी ड्राई होने के साथ स्किन की रंगत भी डार्क हो जाती है। वहीं अगर आपकी ऑयली स्किन हैं, तो इस मौसम में जरा सी लापरवाही आपकी स्किन को और अधिक ऑयली बना सकती हैं। मौसम में बदलाव के कारण स्किन में ऑयल ज्यादा होने लगता हैं, जिसकी वजह से स्किन काफी चिपचिपी हो जाती हैं। बहुत से लोग ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। वहीं कई बार इन प्रोडक्ट्स को लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता हैं। ऐसे में बदलते मौसम में ऑयली स्किन का ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं।
मुल्तानी मिट्टी
बदलते मौसम में स्किन की देखभाल करने के लिए मुल्तानी मिट्टी भी लगाई जा सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्सट्रा ऑयल अब्जॉर्व करके स्किन को चमकदार बनाती हैं। मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।
टमाटर
बदलते मौसम में ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए टमाटर का उपयोग भी किया जा सकता है। टमाटर में मौजूद लाइकोपिन ऑयली स्किन से राहत देने के साथ दाग-धब्बों को भी दूर करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को बीच से काटकर इसे हल्के हाथ चेहरे पर 5 मिनट के लिए रब करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।
एक्सफोलिएट करें
बदलते मौसम में स्किन की देखरेख करने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है। एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन निकल जाती है और स्किन ग्लोइंग बनती है। चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए किसी जेंटल स्क्रब का ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं बादाम से बने ये 3 उबटन, निखर उठेगी त्वचा
एलोवेरा जेल
बदलते मौसम में ऑयली स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं, जो पिंपल्स को दूर करने के साथ स्किन को चमकदार बनाते हैं। एलोवेरा जेल टैनिंग को कम करने में भी मददगार होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल से मसाज करें।
हाइड्रटेड रहें
चेजिंग मौसम में प्यास का एहसास कम होता है। ऐसे में दिन में 2 से 3 लीटर पानी अवश्य पिएं। पानी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है। पानी के साथ फ्रेश फलों का रस, हर्बल टी और सूप का सेवन भी किया जा सकता हैं।
बदलते मौसम में ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं। हालांकि, स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik