कुछ समय पहले मैंने बाजार में हेयर रिमूवल स्प्रे देखा। तकनीकें पहले से भी ज्यादा तेजी से बदल रही हैं। हेयर रिमूवल रेजर और क्रीम के बाद अब अनचाहे बालों को हटाने का नया तरीका बाजार में आया है और वो है स्प्रे की मदद से हेयर्स को रिमूव करना। आज की तेज लाइफस्टाइल में ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनकी स्किन साफ, स्मूद और बिना अनचाहे बालों के दिखे। खासतौर पर महिलाएं और अब पुरुष भी शरीर के बालों को हटाने के लिए कई तरह के आसान, तेज और बिना दर्द वाले उपाय तलाशते हैं। इन्हीं में से एक है हेयर रिमूवल स्प्रे, जिसे सिर्फ स्प्रे करके कुछ मिनटों में बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह पार्लर जाने के झंझट से बचाता है और घर बैठे ही इस्तेमाल किया जा सकता है। पर क्या यह तरीका त्वचा के लिए सुरक्षित है? क्या इससे साइड इफेक्ट नहीं होते? क्या इसे बार-बार इस्तेमाल करना ठीक है? ये कुछ जरूरी सवाल हैं जो कई लोगों के मन में उठते हैं। इस लेख में हम जानेंगे हेयर रिमूवल स्प्रे से जुड़ी जरूरी बातें जैसे कि वह कैसे काम करता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं, किन लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और डॉक्टर इस बारे में क्या सलाह देते हैं। अगर आप भी अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि हेयर रिमूवल स्प्रे एक सही विकल्प है या नहीं, तो यह लेख आपके लिए है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
हेयर रिमूवल स्प्रे कैसे काम करता है?- How Does Hair Removal Spray Work
हेयर रिमूवल स्प्रे में केमिकल्स जैसे कैल्शियम थायोग्लाइकोलेट और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को कमजोर करके उन्हें स्किन की सतह से अलग कर देते हैं। इसे लगाने के बाद कुछ मिनटों में बाल नरम हो जाते हैं और टिशू या स्पैचुला से आसानी से हट जाते हैं। यह तरीका शेविंग से आसान और वैक्सिंग से कम दर्दनाक होता है।
इसे भी पढ़ें- अनचाहे बालों को हटाने के लिये जानें क्या है बेस्ट: रेजर, वैक्स या क्रीम
हेयर रिमूवल स्प्रे के फायदे- Hair Removal Spray Benefits
- बिना दर्द के बाल हटाना आसान होता है।
- घरेलू इस्तेमाल के लिए यह तरीका सुविधाजनक है।
- रिजल्ट तुरंत मिलते हैं, 5 से 10 मिनट में।
- शेविंग से कटने का डर, स्प्रे में नहीं होता।
- कई स्प्रे में स्किन सॉफ्टनर भी होता है।
हेयर रिमूवल स्प्रे का इस्तेमाल सुरक्षित है?- Is Hair Removal Spray Safe To Use
- डॉ देवेश का मानना है कि हेयर रिमूवल स्प्रे वैसे तो एक सेफ मेथड है, लेकिन यह एक तरह का अस्थायी उपाय है और इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए।
- कोई भी केमिकल बेस्ड उत्पाद स्किन पर तभी लगाना चाहिए जब आप पैच टेस्ट कर लें।
- इसे चेहरे, प्राइवेट पार्ट्स या कटे-फटे हिस्सों पर इस्तेमाल करने से बचें।
- बार-बार इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान हो सकता है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में और सावधानी से इस्तेमाल करें।
- डॉक्टर सलाह देते हैं कि महीने में 1 या 2 बार से ज्यादा हेयर रिमूवल स्प्रे का इस्तेमाल न करें और इसके बाद स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें।
- कुल मिलाकर, सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह स्प्रे सुविधाजनक हो सकता है, लेकिन सावधानी जरूरी है।
हेयर रिमूवल स्प्रे का उपयोग कैसे करें?- How to Use Hair Removal Spray
- पहले शरीर के छोटे हिस्से (जैसे हाथ की त्वचा) पर स्प्रे लगाकर देखें कि कोई एलर्जी या जलन, तो नहीं हो रही है।
- जिस हिस्से से बाल हटाने हैं, उसे अच्छे से साफ करके सुखा लें।
- स्प्रे को बोतल से करीब 5-10 सेमी दूरी से उस जगह पर छिड़कें। पूरी सतह को अच्छी तरह कवर करें।
- पैकेज पर दिए गए निर्देशों के अनुसार 5 से 10 मिनट तक छोड़ दें। तय समय से ज्यादा न रखें।
- हल्के हाथों से बाल और स्प्रे को एक दिशा में पोंछ लें।
- उस जगह को ठंडे पानी से धोकर सुखा लें और क्रीम लगाएं।
- ध्यान रहे कि चेहरे, प्राइवेट पार्ट्स या कटे-फटे हिस्सों पर इस्तेमाल न करें। हफ्ते में 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
हेयर रिमूवल स्प्रे के नुकसान- Hair Removal Spray Side Effects
- सेंसिटिव त्वचा पर जलन या स्किन रैशेज हो सकते हैं।
- इसमें मौजूद केमिकल्स, त्वचा को ड्राई या डल बना सकते हैं।
- बार-बार इस्तेमाल करने से स्किन डैमेज हो सकती है।
- चेहरे या प्राइवेट एरिया में इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है।
- कुछ लोगों को तेज गंध से एलर्जी हो सकती है।
किन लोगों को हेयर रिमूवल स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?- Who Should Avoid Using It
- बहुत सेंसिटिव स्किन या त्वचा की एलर्जी से जूझ रहे लोग।
- खुले घाव, कट या जलन वाली त्वचा पर बिल्कुल न लगाएं।
- अगर पहले इस्तेमाल से स्किन रिएक्ट करती है, तो दोबारा इस्तेमाल न करें।
- गर्भवती महिलाएं या छोटे बच्चों के लिए यह सुरक्षित नहीं है।
हेयर रिमूवल स्प्रे एक आसान और तेजी से अनचाहे बाल हटाने का विकल्प हो सकता है लेकिन यह हर किसी के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। स्किन टाइप, एलर्जी हिस्ट्री और इस्तेमाल का सही तरीका जानना जरूरी है। बेहतर होगा कि इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें और अगर कोई दिक्कत हो, तो स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
प्राइवेट पार्ट्स के लिए हेयर रिमूवल स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं?
नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। प्राइवेट पार्ट्स की त्वचा बहुत नाजुक होती है। हेयर रिमूवल स्प्रे में मौजूद केमिकल्स वहां जलन, रैशेज या एलर्जी का कारण बन सकते हैं।परमानेंट हेयर रिमूवल कैसे करें?
परमानेंट हेयर रिमूवल के लिए लेजर थेरेपी सबसे असरदार तरीका है। यह बालों की जड़ों को कमजोर करके ग्रोथ को कम करता है। इसे विशेषज्ञ की देखरेख में कराना चाहिए।अनचाहे बाल बढ़ने का क्या कारण है?
अनचाहे बाल हार्मोनल असंतुलन (जैसे पीसीओएस), जेनेटिक्स, कुछ दवाओं या एंडोक्राइन गड़बड़ी की वजह से बढ़ सकते हैं। सही जांच और इलाज के लिए डॉक्टर से मिलें।