Doctor Verified

शेविंग के लिए स्किन पर रेजर का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए? जानें डॉक्टर से

कुछ स्किन कंडीशन में रेजर इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। जानें रेजर का इस्तेमाल कब नहीं करनी चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
शेविंग के लिए स्किन पर रेजर का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए? जानें डॉक्टर से

Who Should Not Use Razor: हेयर रिमूव करने के लिए रेजर यूज करना अच्छा ऑप्शन है। इससे त्वचा के बारीक से बारीक बाल भी निकल जाते हैं। रेजर इस्तेमाल करना आसान होने के साथ सेफ भी है। क्योंकि इसमें मौजूद ब्लैड त्वचा से बालों को आसानी से निकालता है। इस्तेमाल करने के लिए त्वचा पर शेविंग क्रीम लगातर रेजर इस्तेमाल करना होता है। पुरूष दाढ़ी के बाल साफ करने के लिए रेजर इस्तेमाल करते हैं। वहीं, महिलाएं हाथ-पैरों के बाल हटाने के लिए रेजर इस्तेमाल करती हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं रेजर इस्तेमाल करना हर किसी के लिए सेफ नहीं होता है। कुछ स्किन कंडीशंस में इसे इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमने नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर के डर्मेटोलॉजी और एस्थेटिक फिजिशियन (MBBS,MD) डॉ चंदलानी जैन गुप्ता से बात की। आइए लेख में जानें रेजर का इस्तेमाल किन लोगों को नहीं करना चाहिए।

01 (8)

किन स्किन कंडीशंस में रेजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

स्किन एलर्जी से ग्रस्त लोग- Skin Allergy

अगर आपको स्किन एलर्जी रहती है, तो आपको शेविंग के लिए रेजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। स्किन एलर्जी पर रेजर इस्तेमाल करने से स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। ऐसा करने से त्वचा छिल सकती है और जलन बढ़ सकती है। इसलिए जब तक आपको स्किन एलर्जी है, तब तक त्वचा पर रेजर इस्तेमाल न करें।

सेंसिटिव स्किन वाले- Sensitive Skin

सेंसिटिव स्किन वालों को स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन है, उन्हें रेजर इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में स्किन पर ब्लैड लगने से त्वचा छिल सकती है। इसके कारण सेप्टिक होने या इंफेक्शन फैलने का खतरा हो सकता है। सेंसिटिव स्किन वाले कोई भी हेयर रिमूवल टेक्निक ट्राई करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- चेहरे के बाल हटाने के लिए करते हैं रेजर का प्रयोग तो न करें ये 5 गलतियां, त्वचा में जलन और एलर्जी से होगा बचाव

स्किन इंफेक्शन- Skin Infections

स्किन इंफेक्शन होने पर भी रेजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। किसी भी प्रकार की स्किन कंडीशन जैसे सोरायसिस, एक्जिमा या एक्ने होने पर भी शेविंग के लिए रेजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इन स्किन कंडीशन में त्वचा बहुत नाजुक हो जाती है। ऐसे में रेजर इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान होता है और परेशानी बढ़ सकती है।

कटने या चोट लगना- Cut or Wound

अगर त्वचा पर कोई ताजा घाव, चोट या कट लगा है, तो ऐसे में रेजर इस्तेमाल न करें। क्योंकि इन कंडीशन में स्किन टिशुज को रिपेयर होने में समय लगता है। ऐसे में रेजर इस्तेमाल करने से त्वचा छिल सकती है। इसके कारण स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए इन कंडीशन में हेयर रिमूवल के लिए रेजर यूज न करें।

इसे भी पढ़ें- लंबे समय तक एक ही रेजर इस्तेमाल करने के हो सकते हैं कई नुकसान, जानें कितने समय में बदलना चाहिए रेजर

सनबर्न- Sunburn

अगर आपकी स्किन धूप के कारण जल गई है, तो ऐसे में आपको रेजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। त्वचा पर रेडनेस आ जाती है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में शेविंग के लिए अगर रेजर इस्तेमाल किया जाए, तो स्किन को नुकसान हो सकता है।

इन स्किन कंडीशंस में रेजर इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। लेख में हमने आपको सामान्य जानकारी दी गई। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से बात करें।

Read Next

माथे पर हो रहे हैं प‍िंपल्‍स? राहत देगा मुल्तानी मिट्टी और नीम पाउडर से बना यह उबटन, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Disclaimer