Doctor Verified

फेशियल हेयर हटाने के लिए करती हैं शेविंग? तो इन खास बातों का रखें खास ध्यान

Proper Way of Shaving Facial Hair: अगर आप भी फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग करना पसंद करते हैं, तो ये टिप्स आपके लिए फायदेमंद होंगी।   
  • SHARE
  • FOLLOW
 फेशियल हेयर हटाने के लिए करती हैं शेविंग? तो इन खास बातों का रखें खास ध्यान

How To Shave Face Properly: हम सभी के चेहरे पर हल्के-फुल्के बाल जरूर होते है। जब यह बाल ज्यादा बड़े होने लगते हैं, तो इसके कारण स्किन डार्क नजर आने लगती है। इसके कारण कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट अच्छे से त्वचा में नहीं जा पाते हैं। साथ ही इस कारण मेकअप भी फ्लॉलेस लुक नहीं देता है। इसलिए इन फेशियल हेयर को रिमूव करना जरूरी होता है। कुछ लोग फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग करना पसंद करते हैं। यह तरीका जितना आसान है उतना ही यह रिस्की भी है। क्योंकि छोटी-सी गलती के कारण ही चेहरे पर निशान आ सकते हैं। इसलिए इस दौरान सावधानियां बरतना जरूरी है। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जुश्या भाटिया सरीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। तो आइये इस लेख में जानें इस विषय के बारे में।

facial hair

फेशियल हेयर शेव करते वक्त ध्यान रखें ये बातें- Things Should Be Focus While Shaving Facial Hair

बालों की ग्रोथ का ध्यान रखें

हमेशा बालों की ग्रोथ की और शेव करें। क्योंकि इससे स्किन पर कट लगने का जोखिम कम हो जाता है। साथ ही बालों को जड़ों से निकालने से बाल जल्दी- जल्दी नहीं उगते हैं।

शेविंग के लिए झाग बनाएं

जब आप शेविंग करना शुरू करें, तो अपने फेस वाॅश से झाग जरूर बनाएं। इससे आपके लिए हेयर रिमूव करना आसान हो जाएगा। साथ ही आपको अलग से शेविंग जेल खरीदने की जरूरत नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें- फेशियल हेयर हटाने के लिए करती हैं रेजर का इस्तेमाल, तो जानें शेव करने का सही तरीका

रेजर ब्लैड चेंज करें

बार-बार एक ही रेजर ब्लैड इस्तेमाल करने से आपको स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा हो सकता है। इसलिए हर 3 से 4 बार इस्तेमाल के बाद अपना रेजर ब्लैड जरूर चेंज करें।

स्किन को हाइड्रेट करें 

शेविंग के बाद स्किन को हाइड्रेट करना बिल्कुल न भूलें। इससे चेहरे पर जलन तुरंत कम हो जाती है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल या हाइड्रोक्लोरिक एसिड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए कौन-सा तरीका है बेस्ट? बता रही हैं एक्सपर्ट

इन टिप्स को फॉलो करने से आप सेफ्टी से शेविंग कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन पर एक्ने या पिंपल्स हैं तो कुछ दिन शेविंग अवॉइड करें। अन्यथा आपकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है।

 

Read Next

बदलते मौसम में स्किन को तैयार करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, बरकरार रहेगा ग्लो

Disclaimer