Is It Okay To Shave Pubic Hair During Pregnancy In Hindi: प्यूबिक हेयर की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। इंटीमेट सफाई को मेंटेन करने का यह एक बेहतरीन तरीका है। विशेषज्ञों की मानें, तो प्यूबिक हेयर की सफाई न करने से जेनिटल एरिया में नमी बनी रहती है, जिससे स्किन रैशेज, इचिंग जैसी कई अन्य परेशानियां हो सकती हैं। बहरहाल, आपने देखा होगा कि डिलीवरी से पहले हर महिला अपने प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग करती हैं। इससे प्रसव के दौरान प्यूबिक हेयर के कारण किसी तरह की परेशानी दिक्कत खड़ी नहीं होती है। सवाल ये है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरन भी नियमित रूप से प्यूबिक हेयर की शेविंग करनी चाहिए? आइए, जानते हैं इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता का क्या कहना है।
क्या प्रेग्नेंसी में प्यूबिक हेयर शेव करना सेफ होता है?- Is It Ok To Shave Your Pubic Area During Pregnancy In Hindi
यह बात आप जानते ही होंगे कि प्यूबर्टी की शुरुआती लक्षणों में से एक प्यूबिक हेयर ग्रो करना होता। इसे सेक्सुअल कैरेक्टरीस्टिक भी कहा जाता है। प्यूबिक हेयर पुरुष और महिला दोनों के होते हैं। दोनों के प्यूबिक हेयर की हेयर थिकनेस लंबाई अलग-अलग हो सकती है। इसी के अनुसार उन्हें अपनी सफाई पर ध्यान देना चाहिए। खैर, जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या प्रेग्नेंसी में प्यूबिक हेयर शेव करना सही है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "प्रेग्नेंसी में भी महिला को अपनी हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें खुद अपने प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग करना मुश्किल लग सकता है। खासकर, तीसरी तिमाही में यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसके बावजूद, प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग करना जरूरी है। यह पूरी तरह सेफ होता है। मगर इसके साइड इफेक्ट के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए। जैसे, सही तरह से क्लीनिंग न करने पर स्किन इर्रिटेशन, कट लगने का जोखिम और इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है। इसलिए, प्रेग्नेंसी के दौरान शेविंग करते हुए सावधानी जरूर बरतें।"
इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में बिकनी वैक्स करवाना चाहिए? जानें इसके फायदे, नुकसान और सावधानियां
प्रेग्नेंसी में प्यूबिक हेयर क्लीनिंग करने के फायदे
वैसे तो प्रेग्नेंसी के दिनों में प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग करना हर महिला की निजी च्वाइस हो सकती है। इसके बावजूद, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि प्यूबिक हेयर रिमूव करने से प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ फायदे हो सकते हैं, जैसे-
मेडिकल प्रोसीजर में आसानीः प्रेग्नेंसी में प्यूबिक हेयर रिमूव करने से मेडिकल प्रोसीजर में आसानी होती है। वहीं, प्यूबिक हेयर की वजह दिक्कतें आ सकती हैं और इंसेशन में भी परेशानी खड़ी हो सकती है। हालांकि, ऐसा पूरी तरह जरूरी नहीं है। फिर भी इंटीमेट साफ-सफाई रखने से डॉक्टर्स को ट्रीटमेंट में सहजता होती है।
संक्रमण का रिस्क कमः प्रेग्नेंसी के दौरान संक्रमण का रिस्क काफी ज्यादा होता है। खासकर, यूटीआई, स्किन रैशेज आदि का। ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की इम्यूनिटी बहुत वीक होती है। ऐसे में अगर वे पानी का सेवन कम मात्रा में करती हैं, तो उन्हें यूरिन इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। वहीं, अगर वे नियमित रूप से अपने प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग रखती हैं, तो इससे संक्रमण होने का जोखिम कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या हर हफ्ते प्यूबिक हेयर शेव करना सेफ होता है? जानें ऐसा करना सही है या नहीं
प्रेग्नेंसी में प्यूबिक हेयर की शेविंग करने के नुकसान
वैसे तो प्रेग्नेंसी में प्यूबिक हेयर की शेविंग करने के कोई नुकसान नहीं है। लेकिन, अगर महिलाएं सफाई का प्रॉपर ध्यान नहीं रखती हैं, गलत तरीके से शेविंग करती हैं, तो इसकी वजह से स्किन में कट लग सकता है या इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है। स्किन में कट लगना सही नहीं है। तुरंत उस पर कोई मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि खून बहना बंद हो सके और हीलिंग प्रक्रिया शुरू हो सके।