What Is The Most Hygienic Way To Remove Pubic Hair: बॉडी की हाइजीन मेंटेन रखने के साथ प्राइवेट पार्ट्स की हाइजीन मेंटेन रखना जरूरी है। क्योंकि नमी होने के कारण इन्फेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है। मानसून में यह रिस्क और भी ज्यादा हो सकता है। क्योंकि मानसून में मौसम में नमी और उमस दोनों बनी रहती है। ऐसे में शरीर में चिपचिपापन महसूस होने लगता है। अगर इस दौरान प्राइवेट पार्ट्स की हाइजीन मेंटेन न रखी जाए, तो आपको एलर्जी और इन्फेक्शंस का खतरा हो सकता है। मानसून के दौरान प्राइवेट पार्ट्स से हेयर रिमूव करना भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए इस दौरान हेयर रिमूव करते दौरान कुछ सावधानियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए इस लेख में जानें मानसून में प्राइवेट पार्ट्स से हेयर कैसे रिमूव किये जाएं।
मानसून में प्राइवेट पार्ट के हेयर रिमूव करते समय बरतें ये सावधानियां- How To Remove Hair From Private Parts In Monsoon
मानसून में प्राइवेट पार्ट्स के हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग का तरीका चुनें। इससे कटने या चोट आने का खतरा भी कम होता है-
शेविंग से पहले एक्सफोलिएट करें- Exfoliate before Shaving
शेविंग से पहले प्राइवेट पार्ट को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप कोई इंटिवेट वॉश भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सफोलिएट करने से त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया निकल जाते हैं। साथ ही, प्राइवेट पार्ट्स के बाल भी सॉफ्ट पड़ जाते हैं।
मॉइस्चराइजिंग शेविंग क्रीम इस्तेमाल करें- Use Moisturizing Shaving Cream
ज्यादातर लोग गलती करते हैं कि शेविंग करते दौरान ड्राई क्रीम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे आपको खुजली और जलन हो सकती है। इसलिए मानसून में प्राइवेट पार्ट के हेयर रिमूव करने के लिए कोई मॉइस्चराइजिंग शेविंग क्रीम इस्तेमाल करें। इससे आप आसानी से प्राइवेट पार्ट्स से हेयर हटा पाएंगे। साथ ही, हेयर रिमूव करने के बाद आपको खुजली या जलन नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- बारिश के दिनों में प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर अपनाएं 4 घरेलू उपाय, जिनसे मिलेगा आराम
वजाइनल वॉश इस्तेमाल करें- Use Vaginal Wash
हल्के हाथों से शेविंग या ट्रिमिंग करें। हेयर रिमूव करने के बाद इंटिमेट वॉश इस्तेमाल करना न भूलें। इससे हेयर रिमूविंग टूल से लगे बैक्टीरिया भी हट जाते हैं। यह हेयर रिमूवल के बाद होने वाले इंफेक्शन के खतरे को कम करता है। ध्यान रखें कि आप हेयर टूल सेनिटाइज करने के बाद ही इस्तेमाल करें।
शेविंग के बाद मॉइस्चराइज जरूर करें- Moisturize after Shaving
शेविंग के बाद प्राइवेट पार्ट्स को मॉइस्चराइज करना न भूलें। इससे स्किन में नमी बनी रहती है। साथ ही, शेविंग के बाद खुजली और जलन होने का खतरा कम होता है। इसलिए जेल या क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें।
टाइट पैंटी न पहनें- Avoid Tight Panty
शेविंग के बाद टाइट कपड़े पहनने से आपको इर्रिटेशन हो सकती है। इसके कारण आपको खुजली या जलन भी हो सकती है। क्योंकि हेयर रिमूव करने के बाद टाइट कपड़े पहनने से शरीर में गर्मी पैदा होती है। इससे पसीना ज्यादा आता है इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए हेयर रिमूव करने के कुछ दिन बाद तक टाइट कपड़े बिल्कुल भी न पहनें। कोशिश करें कि आप फ्री और कंफर्टेबल पैंट्स पहनें।
इसे भी पढ़ें- बारिश में ज्यादा होती है वजाइनल इंफेक्शन (योनि संक्रमण) की समस्या, जानें इससे बचाव के लिए 5 टिप्स
इन टिप्स को फॉलो करने से आप आसानी से हेयर रिमूव कर सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।