Home Remedies To Get Rid Of Private Part Itching During Rainy Days In Hindi: बारिश के दिनों हवा में काफी नमी होती है, जिससे उमस भर जाती है। ज्यादा उमस के कारण इन दिनों में लोगों को अन्य मौसमों की तुलना में पसीना ज्यादा आता है। पसीने को कंट्रोल न किया जाए या इससे बचने के उपाय न अपनाए जाए, तो कई तरह स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है। विशेषकर, प्राइवेट पार्ट में। पसीना होने के कारण प्राइवेट पार्ट में खुजली भी होने लगती है। आइए, इस बारे में दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक के कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से जानते हैं बचने के उपाय।
नारियल तेल लगाएं
अगर पसीने के कारण आपको प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है, तो इससे बचने के लिए आप नारियल तेल अप्लाई कर सकते हैं। नारियल तेल लगाने से पहले इसे हल्का गुनगुना कर लें। महिलाएं चाहें, तो नहाने के पानी में टी-ट्री ऑयल मिक्स कर सकते हैं। अगर आपको टी-ट्री ऑयल से एलर्जी है, तो बेहतर है कि आप इसका इस्तेमाल करने से बचें।
नहाने के पानी में मिलाएं एप्पल साइडर
प्राइवेट पार्ट में हो रही खुजली से बचने के लिए आप एप्पल साइडर का यूज कर सकते हैं। एप्पल साइडर को आप नहाने के पानी में मिलाकर इससे नहाने से कई तरह संक्रमण के कारण हो रही खुजली में कमी आती है। असल में, कहा जाता है कि एप्पल साइडर में ईस्ट इंफेक्शन के लक्षणों को कम करने की क्षमता होती है और सामान्य कारणों से हो रही खुजली में भी कमी आती है।
इसे भी पढ़ें: प्राइवेट में होती है खुजली? ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
हाईजीन का रखें पूरा ध्यान
जैसा कि हमने शुरू में ही यह स्पष्ट कर दिया है कि मानसून के दिनों में काफी ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में अगर आप हाईजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इन दिनों जितनी बार भी यूरिन पास करें, प्राइवेट पार्ट जरूर वॉश करें। इससे गुप्तांग के आसपास बैक्टीरिया के पनपने के चांस कम हो जाएंगे, जिससे इचिंग प्रॉब्लम अपने आप कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: वजाइना की खुजली को न करें नजरअदांज, इसे ठीक करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
सही अंडरगार्मेंट चुनें
मानूसन के सीजन में अंडरगार्मेंट का सही फैब्रिक चुनना बहुत जरूरी है। अगर इन दिनों आप लिनेन या ऐसे किसी फैब्रिक का अंडरगार्मेंट पहनते हैं, जो पसीना नहीं सोखता है, तो इससे खुजली की समस्या बढ़ सकती है। वहीं, अगर आप सूती के अंडरगार्मेंट चुनते हैं, तो यह न सिर्फ पसीना सोखता है, बल्कि पसीने के कारण होने वाली खुजली भी कम होती है। फैब्रिक के अलावा, इसका साइज भी बहुत मायने रखती है। इन दिनों बहुत टाइट फाइटिंग अंडरगार्मेंट न पहनें।
इन कंडीशन में डॉक्टर के पास जाएं
अगर पसीना बढ़ने के कारण आपको खुजली हो रही है, तो यह कोई गंभीर समस्या नहीं है। थोड़ी-बहुत देखभाल से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन, अगर आपको खुजली के साथ कुछ लक्षण दिखाई दें, तो इन्हें इग्नोर न करें, जैसे-
- खुजली के साथ-साथ जलन होना और सेक्स के साथ दर्द महसूस करना।
- खुजली के साथ-साथ रेडनेस होना और सूजन आ जाना।
- खुजली के साथ-साथ छोटे-छोटे लाल-लाल दाने होना।
- खुजली होने के साथ-साथ वेजाइनल डिसचार्ज होना।
- गुप्तांग में खुजली के साथ-साथ बदबू भी आना।