Doctor Verified

महिलाएं प्राइवेट पार्ट की खुजली को न करें नजरअंदाज, ये 7 कारण हो सकते हैं इसके लिए जिम्मेदार

Vaginal Itching: वजाइना में खुजली होने के कई आंतरिक और बाहरी दोनों कारण हो सकते हैं। आइये एक्सपर्ट से समझें इन कारणों के बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाएं प्राइवेट पार्ट की खुजली को न करें नजरअंदाज, ये 7 कारण हो सकते हैं इसके लिए जिम्मेदार


Yoni Me Khujli Ka Karan: पहले समय में महिलाओं को वजाइनल हेल्थ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती थी। आपने अपनी दादी-नानी को भी वजाइनल हेल्थ पर बात करते कम ही सुना होगा। दरअसल, जानकारी की कमी होने के कारण ही महिलाओं को अंदर पनप रही समस्याओं का पता नहीं चल पाता है। इस कारण डॉक्टर तक पहुंचने तक वो बीमारी का रूप ले लेती थी। महिलाओं के योनि स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिन्हें महिलाएं नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर देती हैं। जबकि ये समस्याएं किसी बीमारी का संकेत भी हो सकती हैं। ऐसी ही एक आम समस्या है योनि यानी वजाइना में खुजली होने की समस्या। यह, समस्या क्यों होती है या इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक (गुड़गांव) की डॉयरेक्टर और मैक्स हॉस्पिटल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. रितु सेठी से। 

1 (94)

वजाइना में खुजली होने के कारण- Causes of Vaginal Itching

यीस्ट इंफेक्शन (कैंडिडिआसिस)

योनि में खुजली होने के सबसे आम कारणों में से एक यीस्ट इंफेक्शन भी है, जो अक्सर कैंडिडा नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। इस समस्या के लक्षणों में खुजली, जलन, सफेद पानी जाना और वजाइनल रेडनेस होना भी शामिल है।

बैक्टीरियल वेजिनोसिस

बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्या में योनि के नेचुरल बैक्टीरियल फ्लोरा में असंतुलन होने लगता है। ऐसे में योनि में पाए जाने वाले हेल्दी बैक्टीरिया को नुकसान होता है जिससे वजाइना में खुजली, जलन, बदबू और व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़े- वजाइना में खुजली, दर्द या बिना कारण डिस्चार्ज हो सकते हैं वेजिनाइटिस का संकेत, जानें इसका कारण और इलाज

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण भी योनि में खुजली होने लगती है। ऐसे में क्लैमाइडिया, गोनोरिया, हर्पीस और ट्राइकोमोनिएसिस नामक बैक्टीरिया अन्य लक्षणों के साथ योनि में खुजली पैदा करने लगते हैं। 

कुछ खास एलर्जी के कारण

कुछ महिलाओं को साबुन, बबल बाथ या लेटेक्स कंडोम जैसी उत्पादों के इस्तेमाल से एलर्जी होती  है। ऐसे में वजाइना में बार-बार खुजली या जलन हो सकती है। इसके अलावा वजाइनल ड्राईनेस के कारण भी वजाइना में खुजली की समस्या हो सकती है।

हार्मोनल बदलाव

महिलाओं में पीरियड्स साइकिल के दौरान कई हार्मोनल उतार-चढ़ाव आते हैं। वहीं मेनोपॉज, प्रेग्नेंसी, या बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से भी योनि के नमी पर असर पड़ सकता है। इसके कारण वजाइना में खुजली और जलन हो सकती है। 

इसे भी पढ़े- वजाइना में खुजली और जलन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

त्वचा से जुड़ी समस्याएं

एक्जिमा, सोरायसिस या लाइकेन स्केलेरोसिस जैसी समस्याओं के कारण भी योनि की त्वचा पर असर पड़ सकता है। इसके कारण खुजली और डिस्कंफर्ट की समस्या हो सकती है।

तनाव और चिंता के कारण

भावनात्मक रूप से बदलाव आने के कारण भी योनि में बदलाव आ सकते हैं। अगर आप ज्यादा तनाव या चिंता में रहते हैं, तो इसके कारण आपको डिस्कंफर्ट या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

योनि की खुजली से छूटकारा पाने के लिए टिप्स- How To Stop Itching Down There Immediately At Home

  • टाइट पैंटी पहनना अवॉइड करें और अपने लिए कंफर्ट कपड़े चुनें। 
  • हाइजीन का पूरा ध्यान रखें और हर बार यूरीनेट के बाद वजाइना जरूर क्लीन करें। 
  • खुद को हाइड्रेटेड रखें और तनाव से भी दूरी बनाए रखें। 

निष्कर्ष

लेख में हमने जाना वजाइना में खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं। यह समस्या फंगल इंफेक्शन या आंतरिक किसी बीमारी के कारण हो सकता है। अगर हाइजीन मेंटेन की जाए और डाइट का ध्यान रखा जाए, तो इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है। अगर आपको समस्या 3-4 दिन से ज्यादा बनी रहती है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि समय पर इलाज लेने से समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है।

 

FAQ

  • प्राइवेट पार्ट में खुजली हो तो क्या करना चाहिए?

    प्राइवेट पार्ट में खुजली रोकने के लिए हाइजीन मेंटेन रखें। ढीले कपड़े पहनें और मसालेदार खाना न खाएं। अपनी डाइट में दही और लो एसिडिक फूड्स शामिल करें। इनके वजाइनल इंफेक्शन कम होता है।
  • योनि की खुजली को जल्दी कैसे रोकें?

    योनि की खुजली को रोकने के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। मसालेदार या एसिडिक फूड्स से दूर रहें। डॉक्टर की सलाह पर कोई एंटी-बैक्टीरियल क्रीम लगाएं। 
  • औरतों के प्राइवेट पार्ट में खुजली क्यों होती है?

    औरतों के प्राइवेट पार्ट में खुजली इंफेक्शन या पनप रही बीमारी के कारण होती है। इसके कारणों में यीस्ट इंफेक्शन, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज, हार्मोनल बदलाव, त्वचा से जुड़ी समस्याएं और तनाव और चिंता हो सकते हैं। 

 

 

 

Read Next

लो एस्ट्रोजन की वजह से हो सकती है मूत्राशय (Bladder) से जुड़ी समस्या, जानें इसके लक्षण कारण और इलाज

Disclaimer

TAGS