Doctor Verified

वजाइना में खुजली के हो सकते हैं ये 7 कारण, न करें नजरअंदाज

Vaginal Itching: वजाइना में खुजली होने के कई आंतरिक और बाहरी दोनों कारण हो सकते हैं। आइये एक्सपर्ट से समझें इन कारणों के बारे में।   
  • SHARE
  • FOLLOW
वजाइना में खुजली के हो सकते हैं ये 7 कारण, न करें नजरअंदाज

Private Part Me Itching: पीरियड्स साइकिल के दौरान हर महिला के शरीर में कई बदलाव आते हैं। लेकिन इन बदलावों के बीच वजाइनल हाइजीन सबसे ज्यादा मायने रखती है। वजाइनल हाइजीन पर ध्यान न देने पर वजाइनल इंफेक्शन, इरिटेशन और जलन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वजाइना में खुजली होने के कई कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं, जिसे शुरुआत से समझना जरूरी है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक (गुड़गांव) की डॉयरेक्टर और मैक्स हॉस्पिटल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. रितु सेठी से। 

vaginal itching

वजाइना में खुजली होने के कारण- Causes of Vaginal Itching

यीस्ट इंफेक्शन (कैंडिडिआसिस)

योनि में खुजली होने के सबसे आम कारणों में से एक यीस्ट इंफेक्शन भी है, जो अक्सर कैंडिडा नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। इस समस्या के लक्षणों में खुजली, जलन, सफेद पानी जाना और वजाइनल रेडनेस होना भी शामिल है।

बैक्टीरियल वेजिनोसिस

बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्या में योनि के नेचुरल बैक्टीरियल फ्लोरा में असंतुलन होने लगता है। ऐसे में योनि में पाए जाने वाले हेल्दी बैक्टीरिया को नुकसान होता है, जिससे वजाइना में खुजली, जलन, बदबू और व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़े- वजाइना में खुजली, दर्द या बिना कारण डिस्चार्ज हो सकते हैं वेजिनाइटिस का संकेत, जानें इसका कारण और इलाज

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण भी योनि में खुजली होने लगती है। ऐसे में क्लैमाइडिया, गोनोरिया, हर्पीस और ट्राइकोमोनिएसिस नामक बैक्टीरिया अन्य लक्षणों के साथ योनि में खुजली पैदा करने लगते हैं। 

कुछ खास एलर्जी के कारण

कुछ महिलाओं को साबुन, बबल बाथ या लेटेक्स कंडोम जैसी उत्पादों के इस्तेमाल से एलर्जी होती  है। ऐसे में वजाइना में बार-बार खुजली या जलन हो सकती है। इसके अलावा वजाइनल ड्राईनेस के कारण भी वजाइना में खुजली की समस्या हो सकती है। 

हार्मोनल बदलाव

महिलाओं में पीरियड्स साइकिल के दौरान कई हार्मोनल उतार-चढ़ाव आते हैं। वहीं मेनोपॉज, प्रेग्नेंसी, या बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से भी योनि के नमी पर असर पड़ सकता है। इसके कारण वजाइना में खुजली और जलन हो सकती है। 

इसे भी पढ़े- वजाइना में खुजली और जलन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम

त्वचा से जुड़ी समस्याएं

एक्जिमा, सोरायसिस या लाइकेन स्केलेरोसिस जैसी समस्याओं के कारण भी योनि की त्वचा पर असर पड़ सकता है। इसके कारण खुजली और डिस्कंफर्ट की समस्या हो सकती है।

तनाव और चिंता के कारण

भावनात्मक रूप से बदलाव आने के कारण भी योनि में बदलाव आ सकते हैं। अगर आप ज्यादा तनाव या चिंता में रहते हैं, तो इसके कारण आपको डिस्कंफर्ट या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

इस समस्या से छूटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स- How To Stop Itching Down There Immediately At Home

  • टाइट पैंटी पहनना अवॉइड करें और अपने लिए कंफर्ट कपड़े चुनें। 
  • हाइजीन का पूरा ध्यान रखें और हर बार यूरीनेट के बाद वजाइना जरूर क्लीन करें। 
  • खुद को हाइड्रेटेड रखें और तनाव से भी दूरी बनाए रखें। 

इन कारणों से वजाइना में खुजली की समस्या हो सकती है। अगर समस्या 3-4 दिन से ज्यादा बनी रहती है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 

Read Next

बार- बार अबॉर्शन कराने से महिलाओं के शरीर को हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान, डॉक्टर से जानें पूरी बात

Disclaimer