What Are The Side Effects Of Not Shaving Pubic Hair In Hindi: प्यूबिक हेयर उन बालों को बोला जाता है, जो प्यूबिक एरिया में विकसित होते हैं। मुख्य रूप से गुप्तांग के आसपास ये बाल मौजूद होते हैं। ज्यादातर लोगों में प्यूबिक हेयर प्यूबर्टी के समय आने लगते हैं। अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल रहता है कि आखिर प्यूबिक हेयर क्यों ग्रो होते हैं और इनका क्या काम है? विशेषज्ञों की मानें, तो प्यूबिक हेयर सेक्सुअल मैच्योरिटी की निशानी होती है। इसके अलावा, प्यूबिक हेयर हमारे लिए बहुत जरूरी होते हैं। जैसे यह गुप्तांग को गंदगी से बचाए रखते हैं, जेनिटल एरिया की सुरक्षा करते हैं और बैक्टीरिया तथा केमिकल्स को गुप्तांग तक जाने नहीं देते हैं। इसका मतलब है कि प्यूबिक हेयर हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। हालांकि, प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग समय-समय पर की जाती है। सवाल ये उठता है कि अगर लंबे समय तक प्यूबिक हेयर की सफाई न की जाए, तो क्या होगा? क्या इसकी वजह से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ता है? आइए, जानते हैं इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता का क्या कहना है।
क्या प्यूबिक हेयर की सफाई न करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है?- Disadvantages Of Shaving Pubic Hair In Hindi
प्यूबिक हेयर की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। अगर ऐसा न किया जाए? तो इसकी वजह से कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। डॉक्टरों की मानें, तो प्यूबिक हेयर चाहे लंबे हों या शेव कर दिए जाएं। हर स्थिति में इसके हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा न किए जाने पर जेनिटल एरिया में पसीना आ सकता है। पसीना कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को आकर्षित करता है। इसकी वजह से इचिंग, रैशेज और दाने हो सकते हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या प्यूबिक हेयर की सफाई न करने से संक्रमण यानी इंफेक्शन हो सकता है? इस बारे में डॉक्टर आगे बताते हैं, "प्यूबिक हेयर की सफाई मायने रखती है। ऐसा क्यों है, इसका जिक्र हम पहले ही कर चुके हैं। लेकिन, आपको बता दें कि यह अपने आप में किसी भी तरह के संक्रमण का कारण नहीं होता है। हां, अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो इसकी वजह से जेनिटल एरिया में पसीना बढ़ जाता है, जिससे नमी बनी रहती है। ऐसे में वहां खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। ये सब परिस्थितियां इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं।"
इसे भी पढ़ें: क्या प्यूबिक हेयर हटाना सही है? स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानें इसके फायदे और नुकसान
प्यूबिक हेयर की सफाई से जुड़े जोखिम
स्किन इरिटेशन
अगर प्यूबिक हेयर की सही तरह से सफाई न की जाए, तो स्किन इरिटेशन की दिक्कत हो सकती है। ऐसा खासकर, उन लोगों के साथ होता है, जो शेविंग या वैक्सिंग करते हैं। वैक्सिंग या शेविंग के दौरान कट लग सकता है या इनग्रोन हेयर की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में सूजन की परेशानी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: प्यूबिक हेयर वैक्स कराने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान, जानें जरूरी सावधानियां
संक्रमण का जोखिम
वैसे तो हम यह पहले ही जिक्र कर चुके हैं कि प्यूबिक हेयर की वजह से संक्रमण का रिस्क बना रहता है। यह भी जानना जरूरी है कि प्यूबिक हेयर की वजह से बैक्टीरियल इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बालों की वजह से नमी बनी रहती है। नमी बैक्टीरिया और फंगस को पनपने का माहौल बना देते हैं।
दाने होना
प्यूबिक हेयर की हाइजीन का ध्यान न रखा जाए, तो इसकी वजह से दाने हो जाते हैं। कई बार ये दाने काफी बड़े हो जाते हैं, जिसमें दर्द भी होता है। अगर गंदगी और नमी बढ़ जाती है, तो इसकी वजह से दाने पेनफुल भी हो सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक हो जाता है।
All Image Credit: Freepik