Doctor Verified

प्यूबिक हेयर हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, त्वचा को नहीं होगा कोई नुकसान

वेजाइनल हाइजिन के लिए प्यूबिक हेयर हटाना बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए जानते हैं प्यूबिक हेयर हटाने के लिए किन तकनीकों का इस्तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्यूबिक हेयर हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, त्वचा को नहीं होगा कोई नुकसान


शरीर के प्राइवेट एरिया के बालों को साफ करना वेजाइनल हाइजिन के लिए जरूरी है। प्यूबिक हेयर के कारण इस प्राइवेट पार्ट को साफ और बैक्टीरिया फ्री रखना मुश्किल हो सकता है। खासकर महिलाएं प्यूबिक हेयर हटाने के लिए रेजर से लेकर वैक्सिंग कई तकनीकों को अपनाती हैं। लेकिन इनके अलावा भी ऐसी कई तकनीक है, जो प्यूबिक एरिया के बालों को हटाने में मदद कर सकते हैं। मैरिज एंड सेक्स थेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा मेहता के अनुसार, "शेविंग या वैक्सिंग जैसी बाल हटाने की तकनीकों का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने से जलन, इंफेक्सन और यहां तक कि लंबे समय तक स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है।" ऐसे में आइए डॉ. नेहा मेहता से जानते हैं प्यूबिक हेयर हटाने के कुछ अन्य तरीकों के बारे में।

प्यूबिक हेयर शेव करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

1. ट्रिमिंग

ट्रिमिंग प्यूबिक हेयर को हटाने के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है, क्योंकि इसमें त्वचा के साथ कोई सीधा संपर्क नहीं होता है। क्योंकि इस प्रक्रिया में बालों को जड़ से नहीं हटाया जाता है, इसलिए इसमें जलन की समस्या भी नहीं होती है। नियमित ट्रिमिंग बालों को पूरी तरह से हटाए बिना उन्हें मैनेज करने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें: प्यूबिक हेयर वैक्स कराने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान, जानें जरूरी सावधानियां 

2. शेविंग

शेविंग प्यूबिक हेयर को हटाने का एक तेज और आसान तरीका है। रेजर सस्ती प्रक्रिया है, जिसमें किसी अन्य उत्पाद की जरूरत नहीं होती है। हालांकि शेविंग के कारण रेजर बर्न, कट और बाल तोड़ की समस्या हो सकता है, खासकर सेंसिटिव प्यूबिक एरिया में। 

3. लेजर 

लेजर ट्रीटमेंट प्यूबिक एरिया के बाल हटाने के लिए एक स्थायी, लेकिन महंगी प्रक्रिया है। यह तरीका गैर जरूरी रखरखाव के बिना एक साफ, चिकनी फिनिश देने में मदद करती है। लेजर उपचार महंगा हो सकता है, जो कई सत्रों से होकर गुजरता है। लेकिन कुछ लोगों को इस ट्रीटमेंट के बाद रेडनेस या जल का अनुभव हो सकता है। 

4. हेयर रिमूवल स्प्रे/पाउडर 

प्यूबिक एरिया के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल आसान होता है, जो बालों को आसानी से हटाने में मदद करता है। बस आपको इन्हें लगाना है, इंतजार करना है और साफ करना है। 

इसे भी पढ़ें: इन 4 स्थितियों में नहीं करनी चाहिए प्यूबिक हेयर की शेविंग, हो सकती हैं कई परेशानियां 

5. हेयर रिमूवल क्रीम 

प्यूबिक एरिया के बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल बिना किसी दर्द के त्वचा की सतह से बाल हटाने में मदद करती है। ये क्रीम कुछ दिनों के लिए चिकनी फिनिश देने में मदद कर सकती है। हेयर रिमूवल क्रीम में मौजूद केमिकल आपके प्यूबिक एरिया में जलन पैदा कर सकते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Gunjan Taneja (@gunjanshouts)

निष्कर्ष

प्यूबिक एरिया के बाल हटाने के लिए सही तरीके को चुनना आपके लिए बेहद जरूरी है। प्राइवेट एरिया में दर्द, जलन, और रेडनेस को रोकने के लिए जरूरी है कि आप अपनी सुविधा अनुसार सही तरीका चुनें। ट्रिमिंग और शेविंग बजट के अनुसार सही है, लेकिन इसके लिए लगातार रखरखाव की जरूरत होती है, जबकि लेजर हेयर रिमूवल जैसी तकनीक ज्यादा बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 1 October 2024, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer