Doctor Verified

क्या हर हफ्ते प्यूबिक हेयर शेव करना सेफ होता है? जानें ऐसा करना सही है या नहीं

Is It Normal To Shave Every Week In Hindi: हर हफ्ते प्यूबिक हेयर शेव करने में कोई दिक्कत नहीं है। यह व्यक्ति की निजी च्वाइस होती है कि उन्हें कितने दिनों के अंतराल में प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग करनी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हर हफ्ते प्यूबिक हेयर शेव करना सेफ होता है? जानें ऐसा करना सही है या नहीं


Is It Okay To Shave Pubic Hair In Hindi: जेनिटल एरिया में उगने वाले बालों को प्यूबिक हेयर कहा जाता है। प्यूबिक हेयर हमारे जेनिटल एरिया के लिए जरूरी होते हैं। यह बाहरी बैक्टीरिया और अन्य समस्याओं से बचाने के लिए आवश्यक माने जाते हैं। लेकिन, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर समय-समय पर प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग न की जाए, तो इसकी वजह से कई अन्य परेशानियां हो सकती हैं। जैसे लंबे प्यूबिक हेयर के कारण पसीना अधिक आता है। इससे जेनिटल एरिया में नमी बनी रहती है, जिससे इचिंग, रैशेज जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं। वहीं, इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है। बहरहाल, कुछ लोग नियमित रूप से प्यूबिक हेयर की क्लीनिंग करते हैं। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो हर हफ्ते प्यूबिक हेयर की शेविंग करते हैं। सवाल है, क्या हर हफ्ते प्यूबिक हेयर की शेविंग करना सही होता है? कहीं इसका कोई नुकसान तो नहीं है? आइए, जानते हैं इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता का क्या कहना है।

क्या हर हफ्ते प्यूबिक हेयर शेव करना सेफ होता है?- Is It Bad To Shave Every Week In Hindi

is it okay to shave pubic hair every week 01 (3)

नियमित रूप से प्यूबिक हेयर की शेविंग करना अच्छा होता है। डॉक्टर की मानें, तो हफ्ते में एक बार प्यूबिक हेयर की शेविंग करने में कोई बुराई नहीं है। यह पूरी तरह व्यक्ति की अपनी च्वाइस होती है। हां, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि प्यूबिक हेयर की शेविंग करते हुए कहीं कट न लग जाए। कट लगने से प्रभावित हिस्से की केयर सही तरह से करें। ऑइंटमेंट लगाएं। एसे न करने पर घाव हो सकता है, जो कि सही नहीं है। आपको बता दें कि हर हफ्ते प्यूबिक हेयर की शेविंग करने का हमारे हेल्थ से कोई विशेष कनेक्शन नहीं है। हालांकि, प्यूबिक हेयर की शेविंग करने के बजाय ट्रिंमिंग करवाना ज्यादा सही रहता है। ट्रिमिंग करवाने से कट लगने का रिस्क कम होता है।

इसे भी पढ़ें: क्या प्यूबिक हेयर हटाना सही है? स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानें इसके फायदे और नुकसान

प्यूबिक हेयर शेव कैसे करें

  1. प्यूबिक हेयर की शेविंग के लिए साफ और नए रेजर का यूज करें।
  2. प्यूबिक हेयर की शेविंग के लिए किसी का यूज्ड रेजर इस्तेमाल न करें। यह संक्रमण के रिस्क को बढ़ा सकता है।
  3. प्यूबिक हेयर की शेविंग करने से पहले गुनगुने पानी से इस एरिया को धो लें। इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं, जिन्हें शेव करना आसान हो जाता है।
  4. प्यूबिक हेयर की पूरी तरह शेविंग करने से सादे पानी से धोना न भूलें। जहां-जहां बाल चिपके होंगे, पानी की मदद से पूरे बाल साफ हो जाएंगे।
  5. प्यूबिक हेयर शेविंग करने के बाद अच्छी क्वालिटी का क्रीम जरूर अप्लाई करें। 
All Image Credit: Freepik

Read Next

स्नीकर्स या स्पोर्ट्स शूज, पैरों की अच्छी सेहत के लिए रोज क्या पहनना है सही? डॉक्टर से जानें

Disclaimer