Why is Your Pubic Hair Itchy and How to Prevent It: कई लोग प्यूबिक हेयर में खुजली की समस्या का समाना कर रहे होते हैं। यह स्थिति मौसम के बदलने पर कई गुना बढ़ सकती है। खासकर गर्मी और बरसात में लोग अपने प्राइवेट पार्ट के बालों में खुजली महसूस करते हैं। ऐसा गर्मी, उमस और पसीने की वजह से होता है। प्यूबिक हेयर में खुजली की समस्या के पीछे का एक बड़ा कारण पर्सनल हाइजीन को भी माना जा सकता है। बता दें कि यह स्थिति कई कारणों से उत्पन्न हो सकती है। प्यूबिक हेयर में खुजली की समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही परेशान कर सकती है। यही वजह है कि आज के इस आर्टिकल में हम डॉ. आलिया अब्बास रिजिवी, वरिष्ठ सलाहकार - त्वचाविज्ञान, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानेंगे कि प्यूबिक हेयर में खुजली की समस्या किन कारणों से होती है और आप इससे बचाव के लिए क्या कर सकते हैं।
प्यूबिक हेयर में खुजली के कारण- Causes of Itching in Pubic Hair
जैसा हमने आपको बताया कि प्यूबिक हेयर में खुजली के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि फंगल संक्रमण, रेजर बर्न, एलर्जिक रिएक्शन, या प्यूबिक जूं (क्रैब्स) आदि। इस तरह की खुजली अक्सर रात में बढ़ने लगती है। आइए इन कारणों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं:
रेजर बर्न के कारण
बता दें कि प्राइवेट पार्ट के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग अक्सर रेजर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में शेव के कारण व्यक्ति को रेजर बर्न की समस्या हो सकती है। इससे प्यूबिक हेयर में खुजली की समस्या बढ़ सकती है और लाल रंग के रैश भी नजर आ सकते हैं। कई लोगों को रेजर की वजह से बंप की समस्या भी हो सकती है।
प्यूबिक भाग में होने वाली जुएं के कारण
आपने सिर में होने वाली जूं के बारे में कई बार पढ़ा और सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई लोगों को प्यूबिक हेयर में जुएं की समस्या भी हो सकती हैं? ये छोटे-छोटे इंसेक्ट्स होते हैं, जो सिर में होने वाली जुओं से अलग होते हैं। इनकी वजह से प्यूबिक हेयर में खुजली की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या हर हफ्ते प्यूबिक हेयर शेव करना सेफ होता है? जानें ऐसा करना सही है या नहीं
यीस्ट इंफेक्शन के कारण
यीस्ट इंफेक्शन एक बहुत ही कॉमन समस्या है। इससे प्राइवेट पार्ट में खुजली की परेशानी हो सकती है। इस स्थिति में आपका प्राइवेट पार्ट नम रहता है, जिससे खुजली की परेशानी हो सकती है। इसके अलावा, कुछ बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण भी प्यूबिक हर में खुजली हो सकती है।
एलर्जिक डर्माटाइटिस के कारण
एलर्जिक डर्माटाइटिस की समस्या स्किन के बाहर की किसी चीज से एलर्जी के कारण हो सकती है। अगर आप किसी केमिकल या ज्यादा कठोर चीज का प्रयोग करते हैं, तो इससे जलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको खुजली की समस्या भी देखने को मिलती है। ऐसे में बहुत माइल्ड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
एक्जिमा के कारण
एक्जिमा एक स्किन से जुड़ी समस्या है। इस स्थिति में स्किन पर लाल रंग के चकत्ते देखने को मिल सकते है। इसमें आपकी स्किन पर बंप होते हैं। अगर आप इन्हें खुजा देते हैं, तो इससे आपकी स्किन से फ्लूइड निकलने लगता है। कई बार यह आपके जेनिटल में भी देखने को मिलती है। एक्जिमा भी प्यूबिक हेयर में होने वाली खुजली का कारण बन सकती है।
सोरायसिस के कारण
बता दें कि सोरायसिस एक क्रोनिक और ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें आपकी स्किन पर पैच हो जाते हैं। यह समस्या ज्यादातर कोहनी और घुटनों पर असर दिखाती है। सोरायसिस का एक प्रकार व्यक्ति के जेनिटल के आसपास खुजली का कारण बन सकता है।
प्यूबिक हेयर में खुजली से कैसे करें बचाव?- How to Prevent Itching in Pubic Hair
- प्यूबिक हेयर की खुजली को शांत करने के लिए सफाई का ध्यान रखना फायदेमंद होता है। ऐसे में आप गर्म पानी और हल्के साबुन का इस्तेमाल करके इस क्षेत्र को साफ कर सकते हैं।
- प्यूबिक हेयर की खुजली से बचाव के लिए आपको प्राइवेट पार्ट को सूखा रखना चाहिए। इस क्षेत्र को अच्छी तरह से सुखाने के लिए आप बाथरूम इस्तेमाल करते हुए टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको शॉवर या स्नान के बाद प्राइवेट पार्ट को जरूर सुखाना चाहिए।
- ढीले और आरामदायक कपड़े पहनने से प्यूबिक क्षेत्र में जलन और खुजली कम हो सकती है। आपको साफ और ढीले कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए।
- आपको केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसी में खुशबू वाले साबुन, लोशन, या अन्य किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में प्यूबिक हेयर शेव करना सेफ होता है? जानें इसके फायदे-नुकसान
कुल मिलाकर, प्यूबिक हेयर में खुजली की समस्या कई कारणों से हो सकती है। इनसे बचाव के लिए आप ऊपर बताई कुछ बहुत ही आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। अगर इसके बाद भी आपको खुजली से राहत नहीं मिलती है, तो किसी अनुभवी डॉक्टर से सलाह जरूर लें। आपको इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
FAQ
प्यूबिक हेयर क्यों आते हैं?
प्यूबिक हेयर के उगने को अक्सर युवा अवस्था से जोड़कर देखा जाता है। यह फिजिकल चेंजेस की एक प्रक्रिया है, जो हमारे शरीर को यौन प्रजनन (Sexual Reproduction) के लिए तैयार करती है।क्या प्राइवेट पार्ट में खुजली के लिए नारियल का तेल लगा सकते हैं?
जी हां, प्राइवेट पार्ट की खुजली के इलाज के लिए नारियल का तेल एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि तेल केवल वजाइना की बाहरी स्किन पर ही लगाएं।क्या प्यूबिक हेयर होना नॉर्मल है?
जी हां, प्यूबिक हेयर होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए आम है।