When Is Surgery Required For Gallstones In Hindi: पित्ताशय या गॉलब्लैडर एक छोटा सा नाशपाती के आकार का अंग है। यह ठीक लिवर के नीचे होता है। इसका मुख्य काम लिवर द्वारा प्रोड्यूस किए जाने वाले बाइल फ्लूइड को स्टोर करना और कंसंट्रेट करना है। कभी-कभी जरूरत पड़ने पर पित्ताशय वसा के पाचन और अवशोषण में भी मदद करता है। कई बार फ्लूइड बाइल में अंसतुलन या मोटापे के कारण शरीर में असंतुलन के कारण गॉलब्लैडर में पथरी हो जाती है। गॉलब्लैडर में पथरी तब बनती है जब पित्त में बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल होता है, जो बाद में क्रिस्टलीकृत होकर पथरी बना सकता है। बहरहाल, गॉलब्लैडर में पथरी के कारण शारीरिक समस्याएं होने लगती हैं। आमतौर पर गॉलब्लैडर में पथरी होने पर डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं। मगर सवाल ये है कि गॉलब्लैडर में पथरी होने पर कितने समय बाद सर्जरी की जरूरत पड़ती है? क्या जैसे गॉलब्लैडर में पथरी का पता चलता है, तुरंत सर्जरी की जाती है या लंबे समय तक सर्जरी का इंतजार किया जाता है? इस बारे में हमने शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव से बात की।
गॉलब्लैडर में पथरी के कारण सर्जरी की जरूरत कब पड़ती है?
आमतौर पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं में गॉलब्लैडर में पथरी की समस्या अधिक देखने को मिलती है। विशेषज्ञों की मानें, तो 70 साल की उम्र तक करीब 20 फीसदी पुरुषों को गॉलब्लैडर में पथरी हो सकती है। हालांकि, किसी को भी गॉलब्लैडर में पथरी में हो, यह स्थिति गंभीर होती है और इसकी सही देखरेख तथा जरूरत पड़ने पर सर्जरी की जानी चाहिए। जहां तक सवाल इस बात का है कि गॉलब्लैडर में पथरी होने पर सर्जरी की जरूरत कब पड़ती है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "गॉलब्लैडर में पथरी होने पर सर्जरी करने की सलाह दी जा सकती है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि गॉलब्लैडर में पथरी कितनी बड़ी है और मरीज की कंडीशन कैसी है। अगर मरीज डायबिटिक है, हाई ब्लड प्रेशर है, तो इस तरह की स्थिति में गॉलब्लैडर में मौजूद पथरी को हटाने के लिए सर्जरी अच्छा विकल्प होता है।" डॉक्टर आगे बताते हैं, "कई बार गॉलब्लैडर में पथरी होने के कारण शरीर में किस तरह की परेशानियां हो रही हैं, जैसे लगातार पेट में दर्द होना, उल्टी, पाचन क्षमता का प्रभावित होना और पैनक्रियाज में सूजन आदि समस्याओं में भी सर्जरी की सलाह दी जा सकती है।" कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि गॉलब्लैडर में पथरी को रिमूव करने के लिए सर्जरी की जरूरत कब पड़ती है, इसका निर्णय डॉक्टर मरीज की हेल्थ कंडीशन को देखते हुए करते हैं।
इसे भी पढ़ें: पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stone) के 8 कारण, लक्षण और बचाव
गॉलब्लैडर में पथरी होने पर किन स्थितियों में सर्जरी की जाती है?
कोलेसिस्टिटिसः गॉलब्लैडर में पथरी के कारण सूजन बढ़ जाती है, जिससे तीव्र दर्द और बुखार आ जाता है। इस तरह की स्थिति में बिना देरी किए सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।
पैनक्रियाज में सूजनः यह भी एग गंभीर स्थिति है। अगर गॉलब्लैडर में पथरीके कारण पैनक्रियाज में सूजन आ गई और इसकी नली अवरुद्ध हो रही है, तो ऐसे में गंभीर रूप से पेट दर्द होने लगता है। साथ ही अन्य लक्षण भी उभरने लगते हैं। इस स्थिति में भी सर्जरी की जा सकती है।
पित्त नली में रुकावटः अगर पित्त की नलिकाओं में पत्थर जम गया है, तो इसकी वजह से पीलिया और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती है। ऐसे में गॉलब्लैडर में पथरी को सर्जरी के द्वारा रिमूव किया जा सकता है।
FAQ
गॉलब्लैडर में पथरी हो जाए तो क्या होता है?
गॉलब्लैडर में पथरी हो तो पेट में गंभीर दर्द, पीलिया और पित्त की नली में संक्रमण हो सकता है।गॉलब्लैडर स्टोन नहीं हटाया गया तो क्या होगा?
गॉलब्लैडर में पथरी न हटाई गई तो पित्ताशय की पथरी पित्त नली में फंस सकती है, जिससे रुकावट पैदा होती है। ऐसे में पित्त की नली में सूजन और संक्रमण हो सकता है।गॉल ब्लैडर स्टोन का दर्द कहां होता है?
गॉल ब्लैडर स्टोन का दर्द पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अधिक महसूस होता है।