Doctor Verified

पित्ताशय की पथरी (Gallstones) होने पर ब्लैडर निकालना क्यों जरूरी होता है? जानें डॉक्टर से

Is Gallbladder Removal Necessary for Gallstones : पित्त की पथरी से छुटकारा पाने के लिए क्या पित्ताशय की थैली को बाहर निकालना जरूरी है? आइए इस सवाल का जवाब डॉक्टर से जानते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पित्ताशय की पथरी (Gallstones) होने पर ब्लैडर निकालना क्यों जरूरी होता है? जानें डॉक्टर से


Is Gallbladder Removal Necessary for Gallstones : आप सभी ने किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी और इसके इलाज के बारे में कई बातें सुनी होगी। हम सभी जानते हैं कि किडनी की पथरी से छुटकारा पाने के लिए किडनी को बॉडी से बाहर नहीं निकाला जाता है, लेकिन ऐसा पित्ताशय की पथरी होने पर नहीं होता है। जी हां, अगर कोई व्यक्ति पित्त की पथरी का सामना कर रहा होता है, तो इससे बचाव के लिए व्यक्ति के शरीर से पित्ताशय की थैली को बाहर निकाला जाता है। अब कई लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि जब किडनी को बाहर नहीं निकाला जाता है, तो क्या पित्ताशय की थैली को बाहर निकाले बिना पथरी से छुटकारा (Can Gallstones Go Away Without Removing Gallbladder) नहीं पाया जा सकता है? अगर आपके मन में भी यह सवाल उठता है, तो आइए डॉ. रिंकी शाह से इस बारे में अच्छे से जानते हैं।

क्या पित्त की पथरी से बचाव के लिए पित्ताशय की थैली निकालना है जरूरी?- Is Gallbladder Removal Necessary for Gallstones

gallstones

जी हां, आमतौर पर पित्त की पथरी से बचाव के लिए पित्ताशय की थैली को बाहर निकाला जा सकता है। पित्ताशय की पथरी के लिए सर्जरी की जाती है। इसमें पित्ताशय को शरीर से निकाल दिया जाता है। इस सर्जरी को कोलेसिस्टेक्टॉमी कहते हैं। यह एक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी है, जिसमें पेट में छोटा चीरा लगाकर पित्ताशय को बाहर निकाला जाता है। बता दें कि पित्ताशय की थैली को हटाने के बाद, पित्त सीधे छोटी आंत (Small Intestine) में जाता है और भोजन पचने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

पित्त की थैली बाहर निकलने से क्या होता है?- What Happens When Your Gallbladder Comes Out

stomach pain (2)

जैसा हमने आपको बताया कि पित्त की थैली निकालने के बाद, पित्त सीधे लिवर से छोटी आंत में जाती है। इससे पाचन-तंत्र में कोई कमी नहीं आती। हालांकि, पित्त प्रवाह में बदलाव होने की वजह से कभी-कभी लिवर पर इस बुरा असर हो सकता है। बता दें कि पित्त की थैली निकालने के बाद ये समस्याएं हो सकती हैं :
पाचन से जुड़ी समस्याएं
पेट दर्द
मतली और उल्टी की समस्या
गले में दर्द
खाने के बाद ढीला मल आना आदि।

इसे भी पढ़ें- पित्त की पथरी के दर्द से राहत पाने के लिए पिएं ये हर्बल ड्रिंक, जल्द मिलेगी राहत 

बिना पित्त की थैली के हेल्दी कैसे रह सकते हैं?- Gallbladder Removal Recovery Tips in Hindi

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rinki Shah (@drrinkishah)

पित्ताशय की थैली निकलने के बाद आप खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपने आहार और लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव कर सकते हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं:
- बिना पित्ताशय की थैली के स्वस्थ रहने के लिए आपको अपनी डाइट से सैचुरेटेड फैट को बाहर या कम कर देना चाहिए। ऐसे में आप चाहें, तो तले हुए खाद्य पदार्थ, प्रोसेस्ड मीट, डेयरी उत्पाद, सॉस और टॉपिंग जैसी खाने की चीजों से बचना चाहिए।
- हेल्दी जीवन जीने के लिए आप फाइबर का सेवन बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट में साबुत अनाज, नट्स, सीड्स, गोभी, ब्रोकोली, और फूलगोभी आदि को शामिल करना चाहिए।
- इस स्थिति में आपको चीनी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को कम करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे शरीर को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है।
- आप मौसमी सब्जियों और फलों से दिन की शुरुआत कर सकते हैं। इससे शरीर को कई अन्य समस्याओं से भी बचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- क्या पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stone) के कारण लिवर में इंफेक्शन हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें 

अगर आप पित्ताशय की थैली निकलने के बाद भी हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं, तो डाइट में बदलाव करने के साथ ही रोजाना एक्सरसाइज जरूर करें। इससे शरीर को पित्त की पथरी और कई अन्य समस्याओं से बचाया जा सकता है।

Read Next

थायराइड टेस्ट में T3 का क्या मतलब है? डॉक्टर से समझें इसके ज्यादा-कम होने के नुकसान

Disclaimer