Doctor Verified

क्या पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stone) के कारण लिवर में इंफेक्शन हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें

पित्ताशय की पथरी बाइल डक्ट में फंसकर लिवर पर दबाव डाल सकती है, जिससे इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ता है। ऐसे में समय पर इलाज जरूरी बन जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stone) के कारण लिवर में इंफेक्शन हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें

पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stone) एक शारीर‍िक समस्या है, जिसमें पित्ताशय में पथरी बन जाते हैं। ये पथरियां मुख्य रूप से कोलेस्ट्रॉल, बिलीरुबिन और अन्य पदार्थों के जमाव के कारण बनती हैं। पित्ताशय हमारे पाचन तंत्र का एक खास हिस्सा है, जो लिवर से बनने वाले पित्त (बाइल) को इकट्ठा करता है। यह बाइल, फैट के पाचन में मदद करता है। जब पित्ताशय में पथरी बनती है, तो यह बाइल के फ्लो में बाधा डाल सकती है। पथरी के कारण होने वाला यह इंफेक्‍शन कई अंगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। इसका समय पर इलाज न मिले, तो अन्य गंभीर समस्‍याएं शरीर में जन्‍म ले सकती हैं। ऐसे में समय पर पथरी का पता लगाना और इलाज करना जरूरी है, ताकि गंभीर स्थिति से बचा जा सके। गूगल पर हमें एक सवाल म‍िला क‍ि क्‍या पित्ताशय की पथरी के कारण ल‍िवर इंफेक्‍शन हो सकता है? इस सवाल का जवाब वि‍स्‍तार से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

पित्ताशय की पथरी के कारण लिवर में इंफेक्‍शन हो सकता है?- Can Gallstones Cause Liver Infection

liver-infection-and-gallstones

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि पित्ताशय की पथरी का असर ल‍िवर पर पड़ता है। हर केस में यह ल‍िवर पर बुरा असर डाले यह जरूरी नहीं है, लेक‍िन पित्ताशय की पथरी, ल‍िवर इंफेक्‍शन का कारण बन सकती है। पित्ताशय का पाचन तंत्र में मुख्य काम फैट के पाचन में मदद करना है। यह पित्त (बाइल) को इकट्ठा करता है, जो लिवर से बनता है। पित्ताशय की पथरी, अगर बाइल डक्ट में अटक जाए, तो यह बाइल के फ्लो को रोक सकती है। जब बाइल सही तरीके से लिवर और पाचन तंत्र तक नहीं पहुंचती, तो इसका दबाव लिवर पर पड़ सकता है, जिससे ल‍िवर इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। पित्ताशय की पथरी से लिवर इंफेक्‍शन का जोखिम उन लोगों में ज्‍यादा होता है जो मोटापे के लक्षणों से जूझ रहे हैं, ज‍िनके शरीर में हॉर्मोनल असंतुलन है या जो खराब खानपान का सेवन करते हैं।

इसे भी पढ़ें- पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stone) के 8 कारण, लक्षण और बचाव

लिवर इंफेक्‍शन के संकेत- Liver Infection Symptoms

  • तेज बुखार और ठंड लगना
  • पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला होना)
  • पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द
  • भूख न लगना और थकान महसूस होना
  • मिचली और उल्टी

अगर ये लक्षण पित्ताशय की पथरी के साथ दिखें, तो यह लिवर इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है।

लि‍वर इंफेक्‍शन के जोखिम को बढ़ाने वाले कारण

  • अगर पित्ताशय में बड़े साइज की पथरियां हो गई हैं, तो वे बाइल डक्ट को पूरी तरह से ब्‍लॉक कर सकती हैं। इससे ल‍िवर इंफेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है।
  • पित्ताशय की बार-बार समस्या से लिवर पर बुरा असर हो सकता है और इससे ल‍िवर इंफेक्‍शन हो सकता है।
  • पित्ताशय की पथरी का समय पर इलाज न करवाने से ल‍िवर में इंफेक्‍शन फैलने का खतरा रहता है।

पित्ताशय की पथरी और ल‍िवर इंफेक्‍शन का इलाज- Gallstones and Liver Infection Treatment

  • पित्ताशय की पथरी का इलाज शुरुआती चरण में दवाओं और आहार में बदलाव से क‍िया जा सकता है।
  • अगर पथरी बड़ी हो या बार-बार समस्या पैदा करे, तो पित्ताशय को हटाने की सर्जरी की जाती है।
  • अगर ल‍िवर इंफेक्‍शन हो गया हो, तो एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाओं से इलाज किया जाता है।
  • पित्ताशय की पथरी और ल‍िवर इंफेक्‍शन में फैट युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन कम करें और फाइबर युक्त आहार को अपनाएं।
  • शरीर को हाइड्रेटेड रखना पथरी बनने के खतरे को कम कर सकता है।

पित्ताशय की पथरी एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। यह न केवल पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है, बल्कि लिवर इंफेक्‍शन जैसी समस्‍याओं को भी जन्म दे सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Aphasia: बोलने लिखने और पढ़ने में हो रही समस्या? जानें अफेसिया क्या है और इसके लक्षण

Disclaimer