Doctor Verified

गॉल ब्लैडर (पित्त के थैली) की पथरी आपके लिवर को कैसे प्रभावित करती है? एक्सपर्ट से जानें

पित्ताशय के पित्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्‍यादा होने से गॉल ब्लैडर स्टोन होता है। जानें यह ल‍िवर की सेहत को कैसे प्रभाव‍ित करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गॉल ब्लैडर (पित्त के थैली) की पथरी आपके लिवर को कैसे प्रभावित करती है? एक्सपर्ट से जानें


Impact of Gall Bladder Stone on Liver Health: गॉल ब्लैडर शरीर का एक जरूरी हिस्सा है जो ल‍िवर के ठीक नीचे होता है। इसका काम ल‍िवर से निकलने वाले बाइल जूस को स्टोर करके रखना होता है। गॉल ब्लैडर में स्टोन हो जाते हैं। जो लोग ज्‍यादा तेल-मसाले वाला भोजन खाते हैं या कम पानी पीते हैं, उन्‍हें गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन हो जाते हैं। शरीर में व‍िटाम‍िन और म‍िनरल्‍स की कमी के कारण भी गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन हो सकते हैं। ज‍िन लोगों का वजन ज्‍यादा होता है, उन्‍हें गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन हो सकते हैं। गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन होने का बुरा असर ल‍िवर पर पड़ता है। इस लेख में हम जानेंगे ल‍िवर के ल‍िए गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन होने के नुकसान। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।     

gall bladder stone in hindi

ल‍िवर के ल‍िए गॉल ब्लैडर में स्टोन होने के नुकसान- Gall Bladder Side Effects on Liver

गॉल ब्लैडर में स्टोन (पथरी) होने से लिवर को कई नुकसान हो सकते हैं। जैसे-

  • गॉल ब्लैडर में स्टोन के होने पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। यह इंफेक्शन लिवर को प्रभावित कर सकता है और गंभीर स्थिति में ल‍िवर इन्‍फेक्‍शन हो सकता है।
  • बड़े स्टोन या स्टोन की भारी संख्या के कारण गॉल ब्लैडर की नालियों में ब्लॉकेज हो सकता है जो लिवर को खराब कर सकता है।
  • स्‍टोन के कारण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती हैं और लिवर को प्रभावित कर सकती हैं।
  • गॉल ब्लैडर में स्टोन के कारण, बाइल जूस की मात्रा बढ़ सकती है, जो लिवर को प्रभावित कर सकता है।
  • सिरोसिस लिवर के लिए एक गंभीर समस्या हो सकती है, जो स्टोन के उपचार के कारण हो सकती है।
  • गॉल ब्लैडर में ज्‍यादा समय तक स्‍टोन रहने के कारण, लिवर कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है।
  • यह सभी नुकसान गॉल ब्लैडर में स्टोन के कारण लिवर को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए स्वास्थ्य जांच और उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- पित्ताशय की पथरी (गॉलब्लैडर स्टोन) होने पर क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें पूरी डाइट

गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन की समस्‍या से कैसे बचें- Gall Bladder Stone Prevention Tips

  • गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन की समस्‍या से बचने के ल‍िए मसालेदार और मीठी चीजों का सेवन कम करें।
  • अपनी डाइट में हाई फाइबर और कम फैट वाले आहार को शाम‍िल करें।
  • पर्याप्‍त मात्रा में पानी प‍िएं। इससे स्‍टोन बनने की संभावना कम हो जाती है।  
  • अत्यधिक वजन से बचें क्योंकि यह गॉल ब्लैडर के स्‍टोन के लिए एक प्रमुख कारण बन सकता है।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें, इससे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद म‍िलती है और स्टोन के बनने की संभावना कम हो जाती है।
  • स्ट्रेस को कम करने के लिए योग और मेडिटेशन को प्राथमिकता दें, क्योंकि यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकता है।
  • अगर आपको किसी भी प्रकार की पेट या पित्ताशय संबंधित समस्या का संकेत मिले, तो समय पर जांच करवाएं।
  • तंबाकू और अधिक मात्रा में शराब का सेवन गॉल ब्लैडर की समस्याओं को बढ़ा सकता है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

ब्लड प्रेशर अचानक क्यों बढ़ने लगता है? जानें इसके 5 कारण

Disclaimer