Expert

सोने से पहले न करें हेयर ऑयलिंग, बालों को पहुंच सकता है नुकसान

Raat Ko Tel Lagane Se Kya Hota Hai: हालांकि, ओवरनाइट के लिए हेयर ऑयलिंग करना बुरा नहीं है। लेकिन, ऐसा लंबे समय तक किया जाना सही नहीं है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सोने से पहले न करें हेयर ऑयलिंग, बालों को पहुंच सकता है नुकसान

Side Effects Of Leaving Hair Oils In Overnight In Hindi: हेयर ऑयलिंग करना बालों के लिए बहुत जरूरी है। वैसे भी बढ़ते प्रदूषण, खराब खानपान और लाइफस्टाइल की बुरी आदतों का सीधा-सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है। इससे बालों की चमक कम हो जाती है, बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में हेयर फॉल भी बढ़ता है और स्कैल्प पर भी इसका बुरा असर देखने को मिलता है। इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप रेगुलर हेयर ऑयलिंग करें। लेकिन, कुछ लोग अक्सर एक गलती बार-बार दोहराते हैं। जैसे, वे हेयर ऑयलिंग करने के बाद पूरी रात बालों में तेल लगा छोड़ देते हैं। कुछ लोग ऐसा लंबे समय तक करते हैं। आपको बता दें कि रात भर के लिए बालों में तेल (Raat Ko Hair Oil Lagane Ke Nuksan) लगाकर छोड़ना सही नहीं है। इससे बालों को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।  इस बारे में हमने नई दिल्ली स्थित Jivisha Clinic में Cosmetic Dermatologist आकृति गुप्ता से बात की।

क्या ओवरनाइट के लिए हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं

ओवरनाइट यानी सोने से पहले हेयर ऑयलिंग करना बुरा नहीं है। आप रात भर के लिए बालों में तेल लगाकर छोड़ सकते हैं। इससे बालों को फायदा होता है। बाल चमकदार और खूबसूरत बनते हैं। हेयर फॉल घटता है और बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है। लेकिन, लंबे समय तक ऐसा किया जाना सही नहीं है। लंबे समय तक सोने से पहले हेयर ऑयलिंग करने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आगे जानते हैं, इनके बारे में।

इसे भी पढ़ें: बालों पर रोज न लगाएं तेल, वरना हो सकती हैं बालों से जुड़ी कई समस्याएं

सोने से पहले हेयर ऑयलिंग करने के नुकसान

बाल चिपचिपे हो जाते हैं

अगर आप लंबे समय तक इसी प्रैक्टिस को जारी रखते हैं यानी रात भर के बालों में तेल लगाकर छोड़ देते हैं, तो यह आदत बिल्कुल सही नहीं है। इससे बालों का चिपचिपापन बढ़ जाता है। हलांकि, बालों को नॉरिश करने के लिए हेयर ऑयलिंग जरूरी है। लेकिन, जब आप लंबे समय तक ऐसा करते हैं, तो इससे बाल गंदे हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प को भी नुकसान होता है।

डैंड्रफ हो सकते हैं

डैंड्रफ का मतलब है कि हेयर केयर रूटीन को सही तरह फॉलो नहीं किया जा रहा है। दरअसल, जब बाल गंदे रहते हैं, बार-बार पल्यूशन के संपर्क में आते हैं, तो बालों में डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। ऐसा तब भी होता है, जब आप रात भर के लिए बालों में तेल लगाकर छोड़ देते हैं। समय पर बाल न धोने से बालों में गंदगी चिपकने लगती है। इससे धीरे-धीरे स्कैल्प पर निगेटिव असर पड़ता है, जो कि बालों में डैंड्रफ का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं टूटेंगे बाल

स्कैल्प में दाने हो सकते हैं

शायद आपको यह पता न हो कि जब लंबे समय तक कोई प्रोडक्ट को अपने स्कैल्प पर लगा छोड़ देते हैं, तो स्कैल्प में दाने हो जाते हैं। इन दानों की वजह से कॉम्बिंग करते वक्त दर्द होता है। इस तरह के दोनों को पोमेड एक्ने कहा जाता है। मुख्य रूप से इस तरह की समस्या लंबे समय तक किसी हेयर प्रोडक्ट के यूज करने से होती है। असल में, जब आप रात भर तेल लगाकर रखते हैं, तो इससे हेयर फोलिसाइल्स में ब्लॉकेज आ जाती है और पोर बंद हो जाते हैं। इस वजह से स्कैल्प से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी होने लगती हैं।

बालों से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है

अगर किसी को पहले से ही बालों से जुड़ी समस्या है, जैसे सेबोरिक डर्माटाइटिस। इस तरह की कंडीशन में अगर कोई व्यक्ति रात भर के लिए बालों में तेल लगाकर छोड़ दे, तो इससे सिचुएशन बिगड़ सकती है। इससे स्कैल्प का रंग बदल सकता है और सिर पर डैंड्रफ भी बढ़ सकते हैं। जाहिर है, ऐसा होना सही नहीं है। इसलिए जब भी हेयर ऑयलिंग करें, तो कुछ घंटों बाद ही हेयर वॉश कर लें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

टी ट्री ऑयल और मुल्‍तानी म‍िट्टी से बनाएं हेयर पैक, उमस भरे मौसम में च‍िपच‍िपे बालों से म‍िलेगा छुटकारा

Disclaimer