Doctor Verified

क्या डैंड्रफ होने पर बालों में तेल लगाना सही है? एक्‍सपर्ट से जानें

Dandruff Treatment: डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए कई लोग बालों मे तेल लगाते हैं। जानें ऐसा करना सही है या नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या डैंड्रफ होने पर बालों में तेल लगाना सही है? एक्‍सपर्ट से जानें

Does Hair Oiling Treats Dandruff Or Not: आज के समय में बालों की समस्‍याएं बढ़ती जा रही हैं। कारण है बालों की देखभाल न करना और गलत खानपान और जीवनशैली की आदतें। खराब आदतों का असर बालों पर पड़ता है। डैंड्रफ बालों की एक बड़ी समस्‍या है। डैंड्रफ से छुटकारा पाना आसान नहीं है। डैंड्रफ की समस्‍या एक व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे को हो जाती है। डैंड्रफ के कारण स्‍कैल्‍प में खुजली महसूस होती है। डैंड्रफ के कारण स्‍कैल्‍प में पपड़ीदार त्‍वचा जमा होने लगती है। बालों से सफेद पाउडर जैसा पदार्थ झड़ता हुआ नजर आता है। डैंड्रफ के कारण हेयर फॉल‍िकल्‍स कमजोर हो जाते हैं और बाल जल्‍दी टूटते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के ल‍िए लोग तरह-तरह के उपायों की मदद लेते हैं। डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए कुछ लोग ऑइल‍िंग प्रक्र‍िया की मदद भी लेते हैं। लेक‍िन क्‍या तेल लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है? इसका जवाब हम आगे आपको बताएंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की। 

dandruff treatment in hindi

क्या डैंड्रफ होने पर बालों में तेल लगाना सही है?- Does Hair Oiling Treats Dandruff Or Not

स‍िर में डैंड्रफ हो जाने के कई कारण हैं और एक कारण है स्‍कैल्‍प का ड्राई होना। स्‍कैल्‍प ड्राई होने पर हम स‍िर में तेल लगा लेते हैं।स‍िर पर तेल लगाना बालों के ल‍िए अच्‍छा माना जाता है। लेक‍िन डैंड्रफ होने पर स‍िर पर तेल नहीं लगाना चाह‍िए। इससे डैंड्रफ के कण तेल के कारण स्‍कैल्‍प और बालों से च‍िपक जाते हैं। ऑयली स्‍कैल्‍प में डैंड्रफ कम होने के बजाय बढ़ सकता है। तेल, डेड स्‍क‍िन सेल्‍स के साथ म‍िलकर स्‍कैल्‍प को गंदा करता है और खुजली महसूस होती है। 

इसे भी पढ़ें- क्या ज्यादा स्ट्रेस लेने से भी हो जाता है डैंड्रफ? एक्सपर्ट से जानें

डैंड्रफ होने पर बालों में कम तेल लगाएं- Less Oiling During Dandruff

ऐसा नहीं है क‍ि डैंड्रफ होने पर आपको तेल नहीं लगाना चाह‍िए। तेल लगाने से बालों में नमी बनी रहती है और स्‍कैल्‍प ड्राई नहीं होता। लेक‍िन अगर आपको डैंड्रफ की समस्‍या है, तो हफ्ते में रोज तेल लगाने के बजाय 1 से 2 द‍िन ही तेल को स‍िर पर लगाएं। ऐसा तेल चुनें, जो डैंड्रफ के ख‍िलाफ आपकी मदद कर सके। उदाहरण के ल‍िए डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए आंवला या नीम ऑयल का प्रयोग करना चाह‍िए। इनमें एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण पाए जाते हैं।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लगाएं लौंग का तेल, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer