बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लगाएं लौंग का तेल, जानें बनाने का तरीका

Clove Oil Benefits: हेयर ग्रोथ के ल‍िए लौंग का तेल फायदेमंद माना जाता है। लौंग के तेल की मदद से बालों को लंबा और घना बनाया जा सकता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लगाएं लौंग का तेल, जानें बनाने का तरीका


Clove Oil Benefits For Hair: आजकल प्रदूषण और खराब लाइफस्‍टाइल का बुरा असर बालों पर देखने को म‍िलता है। पुराने जमाने में लोगों के बाल लंबे और घने हुआ करते थे। लेक‍िन आज के समय में बालों की समस्‍याएं बढ़ती जा रही हैं। हेयर लॉस एक कॉमन समस्‍या बन चुकी है। बालों के झड़ने के कारण व्‍यक्‍त‍ि समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है। बाजार में ब‍िकने वाले तमाम उत्‍पाद हेयर ग्रोथ का वादा, तो करते हैं लेक‍िन हेयर ग्रोथ में मदद नहीं करते। आयुर्वेद‍िक तरीकों की बात करें, तो लौंग का तेल हेयर ग्रोथ के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है। लौंग के तेल में यूजेनॉल पाया जाता है। यह तत्‍व बालों के विकास में मदद करता है। लौंग के तेल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। इस तेल को बालों पर लगाने से स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन से छुटकारा म‍िलता है। इस लेख में जानेंगे हेयर ग्रोथ के ल‍िए लौंग के तेल के फायदे और इस्‍तेमाल का सही तरीका।  

clove oil benefits for hair

हेयर ग्रोथ के ल‍िए लौंग का तेल कैसे बनाएं?- How to Make Clove Oil For Hair Growth 

सामग्री: लौंग, बादाम का तेल 

व‍िध‍ि:

  • लौंग को पीसकर पाउडर बना लें। 
  • अब बादाम के तेल को गैस पर लो फ्लेम पर गर्म करें। 
  • जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें लौंग पाउडर म‍िला दें। 
  • जब लौंग का अर्क तेल के साथ म‍िल जाए, तो गैस बंद कर दें। 
  • अब म‍िश्रण को एक कंटेनर में भर लें और कंटेनर को 1 से 2 हफ्तों के ल‍िए रख दें। 
  • बीच-बीच में कंटेनर को शेक करते रहें। 
  • इसके बाद तेल को छानकर बालों पर लगाएं।

इसे भी पढ़ें- बालों को काला और घना बनाए रखने के लिए फॉलो करती हूं यह आसान हेयर केयर रूटीन, आप भी करें ट्राई

हेयर ग्रोथ के ल‍िए लौंग के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Clove Oil For Hair Growth 

  • लोंग के तेल को स्‍कैल्‍प और बालों पर लगाकर माल‍िश करें। 
  • अब म‍िश्रण को 30 म‍िनटों के ल‍िए बालों पर लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद बालों को माइल्‍ड शैंप की मदद से धो लें। 
  • इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर लगा सकते हैं।  

बालों के ल‍िए लौंग के तेल के फायदे- Clove Oil Benefits For Hair

  • लौंग का तेल लगाने से स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे नए बाल उगते हैं।
  • लौंग में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। लौंग का तेल लगाने से स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन जैसे डैंड्रफ की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है। 
  • हेयर फॉल‍िकल्‍स को मजबूत बनाने के ल‍िए लौंग का तेल फायदेमंद होता है। लौंग का तेल लगाने से हेयर लॉस से छुटकारा म‍िलता है।  
  • बालों के ल‍िए लौंग का तेल नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। लौंग का तेल लगाने से बाल मुलायम और घने बनते हैं। 
  • लौंग का तेल लगाने से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है और एक्‍ज‍िमा और सोरायसिस जैसे स्‍क‍िन इंफेक्‍शन से लड़ने में भी मदद म‍िलती है।
  • ज‍िन लोगों के बाल जल्‍दी सफेद हो जाते हैं, उन्‍हें भी लौंग के तेल का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। इससे सफेद बालों की समस्‍या दूर होती है। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों पर एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer