मौसम में बदलाव होने के साथ बालों से जुड़ी समस्या भी बढ़ने लगती है। ठंड के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से बाल धोना शुरु कर देते हैं, जिसके कारण बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी, और ड्राई हो जाते हैं। बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लोग कैमिकल्स वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे बालों की टूटने और झड़ने की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में आप घर पर तैयार हेयर मास्क का इस्तेमाल कर बालों को पोषित कर सकते हैं। ब्यूटी और स्किन एक्सपर्ट सोनी कंवर ने बालों की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा और शहद हेयर मास्क का फायदेमंद बताया है, आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका और बालों में लगाने के फायदों के बारे में…
एलोवेरा-शहद हेयर मास्क बनाने की रेसिपी
हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री -
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
- नारियल तेल - 1 चम्मच ( वैकल्पिक )
हेयर मास्क इस्तेमाल करने की विधि -
- एलोवेरा जेल और शहद को एक छोटे बाउल में मिला लें, अगर आप नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कमरे के तापमान में रखें हुए तेल को इसमें मिलाएं।
- इन सामग्रियों को आपस में तब तक मिलाएं जब तक वो एक चिकना पेस्ट न बन जाए।
- अब उंगलियों की मदद से इस मास्क को अपने बालों पर लगाएं।
- बालों पर इस मास्क को लगाने के बाद बालों को कंघी कर लें। ऐसा करने से मास्क आसानी से आपके पूरे बालों पर लग जाएगा।
- अब आप अपने बालों को मॉइस्चराइजिंग प्रभाव देने के लिए गर्म पानी में तौलिया भिगोकर और उसका पानी निचोड़कर बालों पर लपेट लें।
- एक घंटे के बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।
- आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको जल्द ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
- नोट- अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से बचें।
View this post on Instagram
एलोवेरा-शहद हेयर मास्क के फायदे
- फ्रिजी बालों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
- बालों को बहुत मुलायम बनाता है।
- बालों की चमक बढ़ाने में असरदार है।
बालों के लिए एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा में विटामिन्स, कोलीन, फ़ॉलिक एसिड, मिनरल्स, के साथ एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों के हेल्दी रखने में मदद करते हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से बाल मजबूत बनते हैं, झड़ने की समस्या कम होती है, डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं बाल लंबे और घने भी बनते हैं।
इसे भी पढ़े : दुल्हन बनने वाली हैं तो डाइट में शामिल करें चुकंदर और आंवले का जूस, चेहरे पर आएगा निखार
बालों में शहद लगाने के फायदे
शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण, विटामिन्स, मिनरल्स, अमीनो एसिड, कार्बोहाइड्रेट, एमोलिएंट, हुमेक्टैंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इतना ही नहीं बालों में शहद का इस्तेमाल करने से स्कैल्प की स्किन मॉइश्चराइज होती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है, और बालों को पोषण मिलता है, जिसके कारण बालों के झड़ने और टूटने की समस्या भी कम होती है।
फ्रिजी हेयर से छुटकारा पाने और बालों को साइनिंग बनाने के लिए आप भी शहद और एलोवेरा हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन किसी भी नई सामग्री को अपने बालों पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। पैच टेस्ट करने से आप किसी भी तरह के एलर्जी और साइड इफेक्ट्स से अपने बालों को सुरक्षित रख पाएंगे।
Image Credit : Freepik