चेहरे पर झुर्रियां होना आपकी सुंदरता को प्रभावित कर देती है। हालांकि, यह आम समस्या है, जिससे बहुत से लोगों को कम उम्र में ही परेशान होना पड़ता है। इसके पीछे बहुत से कारण जैसे स्मोकिंग, खराब खान-पान या फिर नींद की कमी को जिम्मेदार माना जाता है। कुछ घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर आप इन्हें आसानी से रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का रामबाण इलाज माना जाता है। इसे लगाने से झुर्रियां, डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बे आसानी से ठीक हो जाते हैं। इसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। आएये जानते हैं झुर्रियां हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में।
1. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी
झुर्रियां हटाने के लिए आप एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कॉम्बिनेशन में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई त्वचा को मॉइश्चराइज कर झुर्रियों को कम करते हैं। यह त्वचा को अंदरूनी तौर पर साफ कर दाग-धब्बे और चेहरे पर जमा मिट्टी को निकालता है, जिससे त्वचा साफ होती है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- एलोवेरा और गुलाब से बनाएं ये बेहतरीन फेस जेल, लगाते ही चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार और बेहतरीन ग्लो
2. एलोवेरा और अंडे की सफेदी
झुर्रियां हटाने के लिए आप अंडे की सफेद जर्दी को एलोवेरा के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इस कॉम्बिनेशन में एंटीऑक्सीडेंट्स,फैटी एसिड, मिनरल्स आदि पाए जाते हैं, जो त्वचा को डैमेज होने से बचाने के साथ ही रोमछिद्रों के आकार को भी कम करने में मदद करते हैं, जिससे झुर्रियों से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल को अंडे की सफेद जर्दी में मिलाकर कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर मिक्स करके लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
3. एलोवेरा और जायफल
जायफल और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन डेड सेल्स का सफाया कर त्वचा को निखारने में मदद करता है। इसे लगाने से झुर्रियां और दाग-धब्बे कम होते हैं। इसे लगाने के लिए पहले जायफल को पीस लें और इस पाउडर को किसी बाउल में रख दें। अब दो चम्मच एलोवेरा जेल लेकर इसमें मिक्स कर दें। आप चाहें तो शहद और गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इसे अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
4. एलोवेरा और बेसन
एलोवेरा में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां और फाइन लाइन्स आसानी से दूर होती हैं। इसमें मिलने वाले पोषक तत्व डेड स्किन सेल्स को साफ कर चेहर को साफ करने में मदद करते हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में 4 से 5 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगा लें। अब 20 से 25 मिनट बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाना झुर्रियों को दूर करने में लाभकारी साबित हो सकता है।