एलोवेरा और गुलाब से बनाएं ये बेहतरीन फेस जेल, लगाते ही चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार और बेहतरीन ग्लो

एलोवेरा और गुलाब की मदद से आप घर पर ही फेस जेल बना सकते हैं, आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और फायदे
  • SHARE
  • FOLLOW
एलोवेरा और गुलाब से बनाएं ये बेहतरीन फेस जेल, लगाते ही चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार और बेहतरीन ग्लो

गरम मौसम में हमारी त्‍वचा धूल, पसीने की मार झेलती है। इससे बचने के ल‍िए आप कैम‍िकल से बने महंगे लोशन और क्रीम इस्‍तेमाल करने के बजाय घर का बना ताजा गुलाब और एलोवेरा से बना जेल इस्‍तेमाल करें। ये जेल आपकी स्‍क‍िन को हाइड्रेट तो रखेगा ही साथ ही इसमें कोई कैम‍िकल न होने के कारण ये आपकी स्‍क‍िन को सूट करेगा। गुलाब और एलोवेरा से बने जेल को लगाने से त्‍वचा में ग्‍लो आता है। अगर आपकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है तो भी आप इसे ट्राय करके देख सकते हैं। घर पर बने ताजे जेल को आप साफ कंटेनर में एक हफ्ते तक स्‍टोर करके भी रख सकते हैं। इसको बनाने का तरीका बेहद आसान है। केवल 4 सामग्री की मदद से गुलाब-एलोवेरा जेल झटपट तैयार हो जाता है, आप भी जानना चाहते हैं इसे बनाने का तरीका और होममेड फ्रेश जेल के फायदे तो लेख आख‍िर तक पढ़ें।

benefits of rose alovera gel

गुलाब-एलोवेरा जेल के फायदे (Benefits of Rose Alovera Gel)

  • अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो गुलाब और एलोवेरा की मदद से बने इस जेल से काले घेरे की समस्‍या दूर हो जाएगी। 
  • अगर आपकी स्‍क‍िन पर टैन‍िंग है तो टैन‍िंग का उपाय आपके घर पर मौजूद है, इस जेल को लगाएं, टैन‍िंग खुद ही कुछ द‍िनों में दूर हो जाएगी। 
  • गुलाब से बने जेल में एंटी-एज‍िंग गुण होते हैं, इसे लगाने से आपके चेहरे पर झुर्र‍ियां कम हो जाएंगी और त्‍वचा जवां द‍िखने लगेगी। 
  • गुलाब-एलोवेरा जेल से स्‍किन में फ्रेशनेस महसूस होती है, आप इसे लगाकर सो जाएं और सुबह-सुबह आपको अपना चेहरा फ्रेश लगेगा। 
  • अगर आपको अपनी स्‍क‍िन पर नैचुरल ग्‍लो चाह‍िए तो इस जेल को ट्राय करें, ताजी गुलाब की पंखुड़‍ियों (rose petals) से स्‍क‍िन शाइन करेगी और ग्‍लो आएगा। 

गुलाब-एलोवेरा जेल में एलोवेरा म‍िलाने के फायदे (Benefits of alovera in rose alovera gel)

alovera gel benefits

  • एलोवेरा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं।
  • एलोवेरा जेल को इस जेल में म‍िलाने से आपको सनबर्न से राहत म‍िलेगी। 
  • अगर आपकी स्‍क‍िन पर रैशेज की समस्‍या है तो इस जेल में मौजूद एलोवेरा से रैशेज की समस्‍या दूर हो जाएगी।
  • इस जेल में एलोवेरा म‍िलाने से अगर कटी या जली त्‍वचा है तो वो भी ठीक हो जाएगी। 
  • एक्‍ने की समस्‍या है तो भी इस जेल में मौजूद एलोवेरा आपकी स्‍क‍िन को ठीक कर देगा।

इसे भी पढ़ें- घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 7 फेस पैक

गुलाब-एलोवेरा जेल कैसे बनाएं? (How to make homemade rose alovera gel)

rose alovera gel

गुलाब-एलोवेरा जेल में कोई कैम‍िकल या प्रिजर्वेट‍िव नहीं है इसल‍िए आपको इसे बनाते समय इस बात का ध्‍यान रखना है क‍ि सफाई जरूरी है। साफ हाथों से ही जेल को बनाएं और सुन‍िश्‍च‍ित करें क‍ि ज‍िस जार या कंटेनर में आप जेल को बनाकर रखेंगे वो भी साफ हो। गुलाब-एलोवेरा जेल बनाने का तरीका सीखने के ल‍िए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-

गुलाब-एलोवेरा जेल बनाने की सामग्री: जेल बनाने के ल‍िए आपको गुलाब की पंखुड़‍ियां, एलोवेरा पत्‍ते का ताजा जेल, व‍िटाम‍िन ई ऑयल या कैप्‍सूल 

गुलाब-एलोवेरा जेल बनाने का तरीका: 

  • गुलाब के फूल से पंखुड़‍ियों को तोड़कर अलग कर लें। 
  • इन पंखुड़‍ियों पर धूल च‍िपकी हो सकती है इसल‍िए साफ पानी से धो लें। 
  • अब एलोवेरा के पत्‍ते से ताजा जेल चाकू या चम्‍मच की मदद से न‍िकाल लें। 
  • एक बाउल लें, उसमें आधा एलोवेरा जेल डालें और आधा बाउल गुलाब की पंखुड़‍ियों से भरकर मात्रा चेक कर लें। 
  • अब गुलाब की पंखुड़‍ियों को म‍िक्‍सी में डालें और एलोवेरा जेल को भी डालकर चलाएं। 
  • पेस्‍ट बन जाने पर एक बाउल में न‍िकालें और उसमें व‍िटाम‍िन ई ऑयल या कैप्‍सूल का ऑयल डालें। 
  • म‍िश्रण में आप बादाम का तेल भी डाल सकते हैं, ताजा घर का बना गुलाब-एलोवेरा जेल तैयार है।

इसे भी पढ़ें- नकली गुलाब जल से खराब हो सकती है आपकी त्वचा और आंखें, जानें असली गुलाब जल को पहचानने के 5 तरीके

गुलाब-एलोवेरा जेल के इस्‍तेमाल के वक्‍त इन बातों का ध्‍यान रखें

  • ताजे जेल को लगाने के ल‍िए साफ हाथों से लगाएं, गंदे हाथ से जार या कंटेनर में मौजूद जेल खराब हो सकता है। 
  • आप इस जेल को साफ कंटेनर में स्‍टोर कर लें पर एक बार में कम मात्रा में ही इसे बनाएं ताक‍ि जल्‍दी खत्‍म हो जाए। 
  • जेल को जल्‍द से जल्‍द खत्‍म करें, इस जेल को आप एक हफ्ते तक फ्र‍िज में रखकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • आप जेल को आइस क्‍यूब मे फॉर्म में भी स्‍टोर कर सकते हैं।

कुछ लोगों को प्‍लांट बेस्‍ड जेल से एलर्जी हो सकती है इसलि‍ए आप घर के बने गुलाब-एलोवेरा जेल को पहले थोड़े से ह‍िस्‍से में लगाकर देखें, अगर क‍िसी तरह की परेशानी जैसे जलन या खुजली न हो तो आप इसे बेझ‍िझक इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

घर पर बनाएं ये 2 एंटी-बैक्टीरियल स्क्रब, एक्सपर्ट से जानें इसके इस्तेमाल के फायदे और बनाने का तरीका

Disclaimer