How To Get Relief From Dark Circles In Hindi: आज के समय में भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, अधिक स्क्रीन टाइम और नींद की कमी के कारण ज्यादातर लोग डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में डार्क सर्कल्स से राहत के लिए धनिया पत्ते और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आंखों को आराम देने और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है। आइए नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित, अर्चित आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ अनंत त्रिपाठी से जानें डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए धनिया पत्ते और एलोवेरा जल का इस्तेमाल कैसे करें?
धनिया में मौजूद गुण - Properties In Coriander
धनिया के पत्ते में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं, साथ ही, इसमें कुलिंग इफेक्ट होता है, जिससे स्किन की कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है, जिससे हेल्दी रहती है।
एलोवेरा जेल में मौजूद गुण - Properties In Aloe Vera Gel
एलोवेरा जेल में भरपूर मात्रा में विटामिन-ई होता है, साथ ही, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इससे डार्क सर्कल्स को कम करने और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: हरे धनिया की पत्तियां लगाएंगी आपकी खूबसूरती में चार चांद, जानें स्किन के लिए इस्तेमाल के 4 तरीके और फायदे
कैसे करें धनिया के पत्ते और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल? - How To Use Coriander Leaves And Aloe Vera Gel In Hindi
इसके लिए हरी धनिया के पत्तों को अच्छे से पीस लें। अब इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल या गुलाब जल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको आंखों के लिए नीचे लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आंखों को पानी से धो लें। बता दें, इसमें हफ्ते में 3-4 बार लगाया जा सकता है।
धनिया के पत्ते और एलोवेरा जेल के स्किन को फायदे - Skin Benefits of Coriander Leaves And Aloe Vera Gel In Hindi
स्किन को हाइड्रेट करे
एलोवेरा जेल में हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल और धनिया पत्तों के पेस्ट को लगाने से स्किन को हाइड्रेट करने, स्किन को सॉफ्ट बनाने और त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे स्किन की कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: बालों के लिए धनिया की पत्तियां हैं बहुत फायदेमंद, जानें इसके इस्तेमाल के 4 तरीके
सूजन कम करे
धनिया के पत्तों और एलोवेरा जेल में कुलिंग इफेक्ट पाए जाते हैं। ऐसे में इसे आंखों के नीचे लगाने से आंखों के नीचे की सूजन को कम करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे त्वचा को ठंडक देने में मदद मिलती है, जिससे थकान को भी दूर करने में मदद मिलती है।
त्वचा में निखार लाए
धनिया के पत्ते और एलोवेरा जेल पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं। इससे आंखों के नीचे ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद मिलती है। डार्क सर्कल्स को कम करने और त्वचा में निखार लाने और आंखों के नीचे की सूजन को कम करने में मदद मिलती है।
दाग-धब्बों को कम करे
धनिया पत्तों और एलोवेरा जेल के पेस्ट में विटामिन-सी, विटामिन-ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से दाग-धब्बों, पिग्मेंटेशन और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है। इससे स्किन को आराम देने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
डार्क सर्कल्स से राहत के अन्य उपाय - Remedies To Get Relief From Dark Circles
डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं, पर्याप्त नींद लें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, साथ ही, इसमें आयरन और विटामिन-सी से युक्त फूड्स का सेवन करें। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है।
निष्कर्ष
धनिया और एलोवेरा जेल में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इससे डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन को हेल्दी रखने और स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
ध्यान रहे इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कोई भी एलर्जी होने पर इसके इस्तेमाल से बचें। त्वचा से जुड़ी अधिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें।