शरीर में पोषण तत्वों की कमी का असर आपकी स्किन पर साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा, धूप की यूवी किरणे और प्रदूषण त्वचा को डैमेज करने में सहायक होते हैं। इन समस्याओं के कारण आपका चेहरे पर कम उम्र में ही डलनेस और झुर्रियां दिखने लगती है। ऐसे में आपको स्ट्रेस हो सकता है। लेकिन, कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप स्किन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारत में पाए जाने वाला अपराजिता का फूल त्वचा की समस्याओं को दूर कर का काम करता है। इसका उपयोग सदियों से किया जा रहा है। इसे ही बटरफ्लाई पी फ्लावर भी कहा जाता है। आगे आपको इस नीले फूल से त्वचा पर होने वाले फायदे और इसके इस्तेमाल के बारे में बताया गया है।
चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए फायदेमंद है अपराजिता - Benefits Of Butterfly Pea Flower For Wrinkle Free Skin in Hindi
अपराजिता का फूल बेहद ही सुंदर होता है। इसका नीला रंग लोगों को खूब पसंद आता है। इसके कई फायदे होते हैं इसलिए लोग इसकी चाय बनाकर भी पीते हैं। यह माइंड को रिलैक्स करता है और स्किन की समस्याओं को दूर करता है। आगे जानते हैं इसके फायदे।
एंटीऑक्सीडेंट युक्त
अपराजिता के फूल में एंथोसायनिन व फ्लेवोनोइड्स जैसे कई एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। इससे स्किन की इलास्टिसिटी बेहतर होती है। बाहर का प्रदूषण त्वचा को डैमेज करने का काम करता है। लेकिन, ऐसे में एंटीऑक्सिडेंट त्वचा की सुरक्षा करते हैं और झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करें
इस फूल में मौजूद में तत्व स्किन के मॉइश्चर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह स्किन के रूखेपन को कम करते हैं, साथ ही लिपिड को नियंत्रित करते हैं। इसके फेस मास्क के उपयोग से त्वचा दिनभर हाइड्रेट रहती है। इससे त्वचा डल नहीं होती है और इसकी झुर्रियां तेजी से दूर होती हैं।
त्वचा को पोषण प्रदान करें
अपराजिता के फूल में विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं, जो नेचुरल रूप से आपकी त्वचा की समसया को दूर करते हैं। पर्याप्त पोषक तत्व मिलने से त्वचा में चमक आती है और झुर्रियां तेजी से कम होने लगती है।
त्वचा की जलन को दूर करें
इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन को दूर करने में सहायक होते हैं। इससे मुंहासों व जलन के कारण त्वचा में होने वाली इंफ्लेमेशन में आराम मिलता है। साथ ही, मुंहासों के बाद बनने वाली झुर्रियां कम होती हैं।
झुर्रियों को दूर करने के लिए अपराजिता का कैसे करें इस्तेमाल - How To Use Aprajita Flower For Wrinkle Free Skin In Hindi
- इसका मास्क बनाने के लिए आप चार से पांच अपराजिता के फूल ले लें।
- इन फूलों को पीस लें। इसके पेस्ट को बाउल में रखें और इसमें शहद और करीब एक चम्मच गुलाब जल की मिला दें।
- इस सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
- इसके बाद चेहरे को साफ कर, इस पेस्ट को करीब 20 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
- इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें।
- कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें : बाल झड़ने की समस्या दूर कर सकते हैं ये 5 फूल, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
चेहरे पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि, आपको स्किन से जुड़ी कोई अन्य समस्या है, तो उसका इलाज कराना बेहद जरूरी है।