प्रदूषण की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इसके अलावा, हमारे आहार का असर पर त्वचा पर साफ तौर से देखने को मिलता है। आज की व्यस्त दिनचर्या में लोगों को त्वचा की देखभाल के लिए समय ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। यदि, इन समस्याओं को नजरअंदाज किया जाए तो आपका चेहरा दिन पर दिन काला व बेजान दिखने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए आप घरेलू उपाय को अपना सकते हैं। सदियों से इस्तेमाल किए जाने वाले चावल के आटे और तिल के तेल से आप त्वचा की रंगत को कुछ ही दिनों में निखार सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।
चावल के आटे और तिल से तेल से त्वचा पर होने वाले फायदे - Benefits of Rice Flour And Sesame Oil For Glowing Skin In Hindi
डेड सेल्स को हटाएं
चावल का आटा, अपने प्रभावी एक्सफोलिएटिंग गुणों के साथ, त्वचा की बाहरी लेयर पर जमा होने वाली डेड स्किन सेल्स को हटाने में काम करता है। इसके बारीक कण त्वचा को कोमलता से चमकाते हैं, जिससे स्किन पर एक नई लेयर दिखाई देने लगती है। यह एक्सफोलिएशन प्रक्रिया त्वचा की टोन में निखार लाती है। जिससे त्वचा पहले के मुकाबले चमकार दिखाई देने लगती है।
ऑयल को बैलेंस करें
ऑयली स्किन के कारण त्वचा पर मुंहासे व अन्य समस्याएं हो सकती है। त्वचा के ऑयल को बैलेंस करने के लिए आप चावल के आटे और तिल के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा का सीबम कंट्रोल होता है और गंदगी से बंद हुए रोम छिद्र खुल जाते हैं। इससे त्वचा का ऑयल बैलेंस में रहता है और चेहरे पर निखार आता है।
त्वचा में लाएं निखार
त्वचा की समस्याओं को दूर करके आप स्किन पर बेदाग निखार पा सकते हैं। कई बार सन बर्न, झाइयां, मुंहासों के दाग के कारण चेहरा काला दिखने लगता है। साथ ही, स्किन की रौनक भी कम हो जाती है। लेकिन, जब आप चावल के आटे के साथ तिल के तेल का इस्तेमाल स्किन पर करते हैं, तो इससे चेहरे की गहराई से सफाई होती है। इसके कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही आपके त्वचा का रंग हल्का होने लगता है और चेहरे पर चमक आती है।
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए चावल के आटे और तिल के तेल का कैसे करें उपयोग - How To Use Rice Flour And Sesame oil For Glowing Skin in Hindi
- इसके इस्तेमाल के लिए आप करीब 3 से 4 चम्मच चावल का आटा लें।
- इस आटे को एक बाउल में डालें और इसके ऊपर से करीब एक चम्मच तिल का तेल और एक चम्मच दूध डालें।
- इसका पेस्ट तैयार करें। अगर, पेस्ट गाढ़ा हो रहा हो, तो इसमें कुछ बूंंदे गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
- इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर आधा घंटा के लिए लगाएं।
- आधा घंटे के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं मूंग दाल से बने ये 5 फेस पैक, त्वचा की कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
इस उपाय को आप सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए आप रात के समय इस उपाय को अपनाएं। पैक को हटाते समय आप स्किन को ज्यादा न रगड़े। इससे स्किन छिल सकती है। यदि आपको स्किन पर किसी तरह की समस्या है तो पहले उसका इलाज कराएं। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस उपाय को अपनाएं।