चेहरे पर लगाएं मूंग दाल से बने ये 5 फेस पैक, त्वचा की कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए आप मूंग दाल के फेसपैक का उपयोग कर सकते हैं। जानें इसे बनाने का तरीका।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं मूंग दाल से बने ये 5 फेस पैक, त्वचा की कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

बेदाग त्वचा व निखार पाने में कई लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का खूब इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कई महीनों तक इन प्रोडक्ट्स का उपयोग करने के बाद भी बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में परेशान होकर लोग घरेलू नुस्खों को ही अपनाते हैं। घरेलू नुस्खे कारगर होते हैं, तभी तो इनका उपयोग सदियों से किया जा रहा है। जब ब्यूटी प्रोडक्ट का मार्केट शुरु भी नहीं हुआ था, तब से लोग इन्हीं घरेलू नुस्खों से त्वचा को निखारते हैं आए हैं। आज हम आपको मूंग की दाल से त्वचा की समस्याओं को दूर करने वाले कुछ फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं। स्किन केयर एक्सपर्ट दीपिका सिंह ने मूंग दाल के फेस पैक को बनाने का सही तरीका बताया, आगे जानते हैं मूंग दाल के फायदे और इसके उपयोग का तरीका। 

त्वचा के लिए मूंग दाल के फायदे - Benefits of Moong Dal Face Pack In Hindi 

त्वचा को एक्सफोलिएट करें: मूंग दाल में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो इसे डेड सेल्स को हटाने में सहायक होते हैं। मूंग दाल पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट कर, रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है। मूंग दाल से नियमित एक्सफोलिएशन करने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।

पोषण और हाइड्रेट करे: मूंग दाल आवश्यक विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती है, जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन और पोटेशियम। ये पोषक तत्व त्वचा को पोषण और हाइड्रेट करने, उसकी इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करने का काम करते हैं। मूंग दाल के हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को हाइड्रेट रखते हुए, उसे कोमल और चमकदार बनाए रखते हैं।

त्वचा की समस्याओं के लिए मूंग दाल फेस पैक : Moong Dal Face Pack For Skin Care In Hindi

निखार के लिए मूंग दाल और हल्दी फेस पैक:

  • इस पैक को बनान के लिए आपको 2 बड़े चम्मच मूंग दाल पाउडर, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और आवश्यकतानुसार गुलाब जल चाहिए। 
  • एक बाउल में मूंग दाल पाउडर और हल्दी पाउडर मिलाएं।
  • पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल मिलाएं।
  • साफ त्वचा पर फेस पैक लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • पैक को गुनगुने पानी से धोते हुए धीरे-धीरे मालिश करें।
  • अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगाएं।

moong dal face pack

एक्सफोलिएशन के लिए मूंग दाल और दही का फेस पैक:

  • इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच भिगोई हुई मूंग दाल, 1 बड़ा चम्मच दही और 1 चम्मच शहद चाहिए। 
  • सबसे पहले भीगी हुई मूंग दाल को ब्लेंड करके पेस्ट बना लें।
  • एक बाउल में मूंग दाल के पेस्ट को दही और शहद के साथ मिलाएं।
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में चेहरे को स्क्रब करें।
  • पैक को 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • जब पैक हल्का सूख जाए तो उसे ठंड़े पानी से धो लें।  

मुहांसे वाली त्वचा के लिए मूंग दाल और एलोवेरा फेस पैक:

  • इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच मूंग दाल पाउडर, 1 बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नींबू का रस चाहिए।
  • एक बाउल में मूंग दाल पाउडर, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाएं।
  • पैक बनने के लिए सभी को अच्छी तरह मिलाएं।
  • त्वचा को साफ करने के लिए फेस पैक लगाएं और इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • जब पैक सूखने लगे, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • इसके बाद हल्के मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें। 

चमकती त्वचा के लिए मूंग दाल और पपीता फेस पैक

  • इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच मूंग दाल पाउडर, 2 बड़े चम्मच पके पपीते का गूदा, 1 चम्मच बादाम का तेल चाहिए।
  • मूंग दाल पाउडर, पके पपीते का गूदा और बादाम के तेल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • जब यह सूखने लगें तो इसे गुनगुने पानी से धोने लें।  

हाइड्रेट करने के लिए मूंग दाल और खीरे का फेस पैक:

  • इसे बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच भिगोई हुई मूंग दाल, करीब 1/4 कप खीरे का रस और 1 चम्मच गुलाब जल की जरुरत होगी। 
  • भीगी हुई मूंग दाल को ब्लेंड करके पेस्ट बना लें।
  • मूंग दाल के पेस्ट को खीरे के रस और गुलाब जल के साथ मिलाएं।
  • पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • पैक के सूखने पर पानी से चेहरा साफ कर लें। 
  • हाइड्रेटिंग फेशियल मिस्ट या हल्के मॉइस्चराइज़र के साथ समाप्त करें।

इसे भी पढ़ें : बड़हल खाने से दूर होती हैं बालों की कई समस्याएं, डाइट में जरूर करें शामिल

मूंग दाल बाजार में आसानी से उपलब्ध होती है और इसका उपयोग आप हर तरह की स्किन पर कर सकते हैं। चेहरे की हर तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए आप मूंग दाल के पैक का उपयोग कर सकते हैं।

 

Read Next

ऑयली स्किन से हैं परेशान? दूर करने के लिए लगाएं शहद के ये 3 फेस मास्क, ऑयल फ्री रहेगी त्वचा

Disclaimer