How To Use Rice Flour For Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन के लिए पोषण और देखभाल दोनों जरूरी है। अगर आप सब्जियां और फल ज्यादा खाते हैं, तो इससे बॉडी डिटॉक्स होती है। बॉडी से टॉक्सिन्स निकलने पर स्किन भी डिटॉक्स होती है। लेकिन त्वचा में बाहरी रूप से चमक लाने के लिए देखभाल भी जरूरी है। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। ऐसे में आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बारीक कण होते हैं जो त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। त्वचा में निखार लाने के लिए आप इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस लेख में जानें चेहरे पर चमक के लिए चावल का आटा कैसे इस्तेमाल करें।
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए चावल का आटा कैसे इस्तेमाल करें- Ways To Use Rice Flour For Glowing Skin
फेस क्लींजर- Face Cleanser
चेहरे पर निखार लाने के लिए आप चावल के आटे से फेस क्लींजिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको चावल का आटा 2 घंटे तक कच्चे दूध में भिगोकर रखना है। अब इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से क्लींजिंग करें। इसे आप दिन में 2 बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सप्ताह से 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें अन्यथा स्किन ज्यादा ड्राई हो सकती है।
फेस स्क्रब बनाएं- Face Scrub
चावल के आटे से आप फेस स्क्रब भी कर सकते हैं। इसमें बारीक कण मौजूद होते हैं जिससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है। चेहरे की गंदगी साफ होने से त्वचा पर प्राकृतिक निखार आता है। फेस स्क्रब बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच कच्चा दूध लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चावल का आटा लें। पेस्ट बनाकर 2 से 3 मिनट चेहरे पर स्क्रब करें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धोएं और मॉइस्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ें- स्किन को टाइट करने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने ये 3 फेस पैक, झुर्रियों से भी मिलेगा छुटकारा
फेस मास्क- Face Mask
चावल के आटे से आप फेस मास्क भी बनाकर लगा सकते हैं। इससे डार्क स्पॉट्स और डल स्किन की समस्या ठीक होती है। आप सप्ताह में दो बार चावल के आटा का फेस मास्क लगा सकते हैं। अगर आपकी बहुत ड्राई स्किन है, तो आप इसमें नारियल तेल मिलाकर लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपकी ऑयली स्किन है तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच दही, आधा चम्मच हल्दी और शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
राइस मसाज क्रीम- Massage Cream
चेहरे पर निखार लाने के लिए आप चावल की मसाज क्रीम भी बना सकते हैं। मसाज क्रीम बनाने के लिए चावल के आटे को कच्चे दूध में भिगोकर रखें। इसमें शहद और नारियल तेल मिलाएं। इससे चावल के कण सॉफ्ट हो जाएंगे। इसे चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। इसे 10 मिनट के लिए रहने दें और सूखने के बाद चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर चावल का आटा और नींबू का फेस पैक लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें तरीका
अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो पैच टेस्ट के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। लेकिन अगर आपको स्किन प्रॉब्लम्स रहती हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इस्तेमाल करें।