चावल के आटे से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 4 तरीके, जिनसे मिलेगी बेदाग और ग्लोइंग स्किन

How To Clean Face With Rice Flour: चावल के आटे से चेहरे को साफ करने से स्किन चमकदार बनने के साथ एक्ने की समस्या भी दूर होती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चावल के आटे से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 4 तरीके, जिनसे मिलेगी बेदाग और ग्लोइंग स्किन


How To Clean Face With Rice Flour: चावल का आटा किचन में इस्तेमाल होने के साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ये त्वचा को अंदरूनी तौर पर क्लीन करके त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। चावल के आटे में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन को डीप क्लीन करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाते है। चावल का आटा त्वचा को नैचुरल तौर पर क्लीन करता है और स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है। कई लोग स्किन को क्लीन करने के लिए कई तरह के महंगे फेसवॉश का इस्तेमाल करते है। इन चीजों में केमिकल होता है और कई बार इनको इस्तेमाल करने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल का आटा त्वचा को नैचुरली तौर पर क्लीन करने के साथ दाग-धब्बों को दूर करेगा और रिंकल्स से बचाने मे मदद करेगा। आइए जानते हैं चावल के आटे से चेहरे को कैसे साफ करें। 

चावल के आटे में गुलाब जल मिलाकर 

चेहरे को साफ करने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें  3 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें और चेहरे को क्लीन करें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से चेहरा साफ करने से त्वचा ग्लोइंग होने के साथ नैचुरली तौर पर साफ होगी।

चावल के आटा और खीरा का रस

चावल के आटा और खीरा का रस से भी नैचुरली तौर पर स्किन को साफ किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच खीरे के रस को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मिश्रण स्किन की सूजन दूर करने के साथ स्किन को पोषण भी देता है।

coconut oil

चावल का आटा और नारियल तेल

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो चावल के आटे और नारियल तेल को मिलाकर भी त्वचा को साफ किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण से त्वचा को साफ करें और उसके बाद नॉर्मल पानी से स्किन को वॉश करें। इस तरह से त्वचा साफ करने से स्किन को नैचुरल पोषण मिलता है और एजिंग के लक्षण भी कम होते है।

इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं काला नमक, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे

चावल का आटा और एलोवेरा

त्वचा को साफ करने के लिए चावल का आटा और एलोवेरा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 2 चम्मच चावल के आटे में 2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से चेहरे को साफ करें। उसके बाद चेहरे को धो लें। ऐसा करने से टैनिंग दूर होने के साथ रिंकल्स की समस्या भी दूर होती है।

चावल के आटे से स्किन को साफ करने के लिए इन तरीकों को किया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

पैर के तलवों में जलन से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय, जिनसे मिलेगा आराम

Disclaimer