Rice Flour Face Pack For Dark Spots: चावल का आटा खाने की कई रेसिपी बनाने के साथ ये स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं। इसमें फाइबर, विटामिन्स, मैग्नीशियम और विटामिन बी पाया जाता हैं, जो स्किन को पोषण देने के साथ डार्क-स्पॉट्स को आसानी से कम करता हैं। चावल के आटे के इस्तेमाल से टैनिंग कम होने के साथ स्किन चमकदार भी बनती हैं। अक्सर लोग डार्क-स्पॉट्स को कम करने के लिए कई तरह के सीरम और क्रीम चेहरे पर लगाते हैं। इन चीजों को चेहरे पर लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल और डार्क-स्पाॉट्स को कम करने के लिए घर पर ही चावल से ये बने ये फेस लगाएं जा सकते हैं। ये पैक अंदरूनी तौर पर दाग-धब्बों को कम करने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। आइए जानते हैं डार्क-स्पॉट्स को कम करने के लिए चावल के फेस पैक कैसे बनाएं।
1. चावल का आटा और टमाटर का फेस पैक
सामग्री
3 चम्मच- चावल का आटा
2 चम्मच- टमाटर का रस
1 चम्मच- ऑलिव ऑयल
चावल का आटा और टमाटर का फेस पैक बनाने का तरीका
चावल का आटा और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक दाग-धब्बों को दूर करने के साथ टैनिंग से भी छुटकारा देता है।
2. चावल का आटा और बेसन का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- चावल का आटा
1 चम्मच- बेसन
2 चम्मच- शहद
चावल का आटा और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका
चावल का आटा और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को वॉश करें। ये पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ स्किन से एक्सट्रा ऑयल कम करेगा और दाग-धब्बों से राहत देगा।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर आलू रगड़ने से स्किन को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, स्किन केयर रूटीन में करें शामिल
3. चावल का आटा और एलोवेरा पैक
सामग्री
2 चम्मच- चावल का आटा
1 चम्मच- एलोवेरा जेल
चावल का आटा और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाने का तरीका
चावल का आटा और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। इस पैक को हटाने से पहले हल्के हाथ से मसाज भी कर सकते हैं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक डार्क-स्पॉट्स को कम करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है।
डार्क-स्पॉट्स को कम करने के लिए चावल के आटे से बने ये फेस पैक लगा सकते हैं। हालांकि, इन पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।